एब्सटीन एनोमली (Ebstein anomaly) को एब्सटीन्स मालफॉर्मेशन (Ebstein’s malformation) भी कहा जाता है। यह जन्म के साथ होने वाला (Congenital) रेयर हार्ट डिफेक्ट है। इस कंडिशन में हार्ट के राइट साइड के चैम्बर के बीच का वॉल्व ठीक से बंद नहीं होता। जिसे ट्रायकसपिड वॉल्व (Tricuspid valve) कहते हैं। हृदय का दाहिना भाग वह होता है जहां ब्लड शरीर के बाकी हिस्सों से वापस आता है और फेफड़ों में ऑक्सिजन लेने के लिए वापस जाता है। एब्सटीन एनोमली में ट्रायकसपिड वॉल्व (Tricuspid valve) के फ्लेप भी विकृत होते हैं। जिसकी वजह से वॉल्व ठीक से काम नहीं कर पाता। इस स्थिति में वॉल्व से ब्लड भी लीक हो सकता है। एब्सटीन एनोमली (Ebstein anomaly) हार्ट के एनलार्जमेंट और हार्ट फेलियर का कारण भी बन सकती है। इसका इलाज मेडिकेशन और सर्जरी के द्वारा किया जाता है।