
और पढ़ें: हाय ब्लड प्रेशर के लिए एक्सरसाइज की शुरुआत कैसे करें और कौन सी एक्सरसाइज करें जानिए
टीनएजर्स में हाय ब्लड प्रेशर को इग्नोर करना (High Blood Pressure Ignored in teenagers): पाएं और अधिक जानकारी
हालांकि, मिडिल- एज्ड और वृद्ध व्यक्तियों में स्थिति का इलाज करने में डॉक्टर बहुत अधिक सतर्क हैं। किंतु, यह रोग हमेशा कम उम्र के लोगों के साथ नहीं होता है। टीनएजर्स और एथलिट के लिए ऐसा माना जाता है कि वो कुछ डिजीज से मुक्त रहते हैं जैसे हायपरटेंशन (Hypertension)। लेकिन, अगर किसी को यंग एज में मोटापा, डायबिटीज या रीनल डिजीज जैसी समस्याएं हो, तो उनमें हायपरटेंशन जैसी समस्याओं के विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है। टीनएजर्स में हाय ब्लड प्रेशर (High Blood pressure) को नजरअंदाज करना महंगा हो सकता है। ऐसा भी माना जाता है कि इस कंडिशन से पीड़ित यंग लोगों को फ्यूचर में आर्टरी स्टिफनेस का जोखिम भी बढ़ जाता है, जिसे स्ट्रोक के साथ ही किडनी और ब्रेन के नुकसान के साथ लिंक किया जाता है।
और पढ़ें: Cor Pulmonale: हाय ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल, वरना हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार!
यंग लोग जिनका ब्लड प्रेशर (Blood pressure) अधिक हो, यहां तक जिनका एक सिस्टोलिक नंबर हाय हो, लेकिन डायस्टोलिक नंबर सामान्य हो, उन्हें असामान्य रूप से स्टिफ एओर्टा (Stiff aorta) की समस्या हो सकती है, जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे में तुरंत मेडिकल हेल्प लेना जरूरी है। यह तो थी जानकारी कि टीनएजर्स में हाय ब्लड प्रेशर को इग्नोर करना (High Blood Pressure Ignored in teenagers) कितना हानिकारक हो सकता है? अब जानते हैं कि टीनएजर्स में हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure) की समस्या से बचने और मैनेज करने के लिए क्या करना चाहिए?
और पढ़ें: हाय ब्लड प्रेशर के कारण हो सकती है ये हेल्थ कंडीशन, इन बातों का रखें ध्यान