यूनिसेफ (द यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रन्स फंड) के मुताबिक पूरी दुनिया में करीब 1.5 अरब बच्चे और वयस्क लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर कोरोना काल का असर पड़ रहा है। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने करीब 188 देशों के लोगों को प्रभावित कर रहा है। यूनिसेफ के अनुसार अगर ग्लोबल स्टूडेंट्स की बात की जाए तो करीब 90 प्रतिशत बच्चों पर स्कूल बंद होने के कारण निगेटिव इफेक्ट्स पड़ रहा है। कोरोना में बच्चों की मेंटल हेल्थ प्रभावित हो रही है जिसके कारण बच्चों के व्यवहार में चिड़चिड़ापन, गुस्सा और मानसिक तनाव पैदा हो रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस शील्ड क्या जरूरी है, जानिए
कोरोना में बच्चों की मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से कैसे बाहर निकालें?
नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्कूल साइकोलॉजी के मुताबिक कोरोना में बच्चों की मेंटल हेल्थ का इलाज तीन चरणों में होना चाहिए।
- पहला चरण : बच्चों को मानसिक समस्या से बचाना
- दूसरा चरण : अगर बच्चा किसी तरह से मानसिक समस्या का शिकार हो गया है तो उसे तुरंत ट्रीटमेंट की जरूरत होगी।
- तीसरा चरण : इस चरण में बच्चे को साइकोथेरिपी की जरूरत होती है।
इन चरणों के लिए पेरेंट्स और टीचर्स को बच्चे की मानसिक स्थिति को पहले समझना पड़ता है। इसके बाद उन्हें हैंडल करने का प्रयास डॉक्टर की मदद से करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : कोविड 19 वैक्सीन लेटेस्ट अपडेट : सिनौवैक का दावा कोरोनावैक से हो सकता है महामारी का इलाज
कोरोना में बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए पहले चरण में बच्चे के बदलते व्यवहार को पलटना होता है। हावर्ड सेंटर के अनुसार बच्चे को अच्छे काम में उलझा कर रखें, उसमें सामाजिक भावना पैदा करें और सच्चाई बताएं। बच्चे को बताएं कि कोरोना काल में उसे कैसे ठीक से रहना है। कोरोना बीमारी क्या हैं, उसका इलाज क्या है और रोकथाम क्या है। बच्चे को ऐसी सरल भाषा में बताएं कि वो बिल्कुल भी पैनिक ना हो।
इसके बाद भी अगर कोरोना में बच्चों की मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम हो जाती है तो दूसरे चरण में बच्चे को लेकर किसी मनोचिकित्सक के यहां जाना चाहिए और बच्चे के बदले हुए व्यवहार के बारे में बताना चाहिए। इसके बाद तीसरे चरण में बच्चे की साइकोथेरिपी कराएं। जिससे उसे पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से बाहर निकाला जा सकता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
इन तरीकों से आप कोरोना में बच्चे की मेंटल हेल्थ का पूरा ध्यान रख सकते हैं। इसके अलावा अधिक परेशानी होने पर अपने डॉक्टर से जरूर मिलें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई मेडिकल जानकारी, इलाज आदि मुहैया नहीं कराता है।