आपकी बीमारी को ठीक करने के लिए कौन-सा ट्रीटमेंट काम कर जाए, ये कहा नहीं जा सकता है। एंग्जायटी डिसऑर्डर (Anxiety disorders) का इलाज संभव है लेकिन ये कठिन हो सकता है। प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन लेने से कुछ समय बाद तक फिजिकल और इमोशनल डिपेंडेंसी बढ़ जाती है। वहीं अन्य दवाओं का लंबे समय तक सेवन करने से कुछ साइड इफेक्ट जैसे कि वजन का बढ़ना (Weight gain), सेक्शुअल डिस्फंक्शन (Sexual dysfunction) आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में एंग्जायटी डिसऑर्डर के ट्रीटमेंट के लिए ऑल्टरनेटिव ट्रीटमेंट (Alternative treatments) के रूप में होम्योपैथिक उपचार को कई लोग पसंद करते हैं। आज हम आपको इग्नेशिया अमारा (Ignatia amara) के बारे में जानकारी देंगे, जिसका इस्तेमाल एंग्जायटी डिसऑर्डर (Anxiety disorder) को ठीक करने के लिए किया जाता है।