अमेरिकन लिवर फाउंडेशन (American Liver Foundation) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार फैटी लिवर की समस्या आम है। हालांकि अगर इस शारीरिक परेशानी को सिर्फ आम परेशानी मानकर इग्नोर कर दिया जाए, भविष्य में आपकी परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए फैटी लिवर (Fatty liver) एवं फैटी लिवर के लिए होम्योपैथिक इलाज (Homeopathic treatment for Fatty liver) से जुड़ी पूरी जानकारी आपसे शेयर करने जा रहें हैं। जैसे: