कॉन्स्टिपेशन यानी कब्ज की समस्या को आम समस्या माना जाता है। कब्ज की समस्या से अक्सर लोगों को सामना हो ही जाता है। कब्ज कॉमन डायजेस्टिव प्रॉब्लम है, जो सभी एज ग्रुप के लोगों को प्रभावित करता है। कब्ज की समस्या वैसे तो सीरियस कंडीशन नहीं है लेकिन कब्ज का इलाज न किया जाए या फिर कब्ज की समस्या लंबे समय से चल रही है, तो ये अन्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। कॉन्स्टिपेशन में एसेंशियल ऑयल (Essential Oils for Constipation) के इस्तेमाल से राहत मिल सकती है।