कब्ज यानी कॉन्स्टिपेशन वो समस्या है, जब मल त्याग में समस्या होती है। यह समस्या परेशान करने वाली होती है। अगर इसका उपचार न किया जाए तो यह गंभीर रोगों का कारण भी बन सकती है। कई तरीकों से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। कब्ज के होने के कारण भी कई हो सकते हैं जैसे ख़राब लाइफस्टाइल या खानपान, कोई मेडिकल स्थिति आदि। क्या आपने ओपिओइड इंड्यूस्ड कॉन्स्टिपेशन के बारे में सुना है? यानी, ओपिओइड ड्रग्स से कब्ज़ का होना। अगर नहीं, तो जानिए ओपिओइड ड्रग्स से कब्ज़ (Opioid Induced Constipation) के बारे में विस्तार से।