मानसिक मंदता का निदान कैसे किया जाता है?
बच्चा बौद्धिक रूप से रोजमर्रा के काम करने और अपनी उम्र के हिसाब से चीजों को समझने में कुशल होना चाहिए। चिकित्सक आपके बच्चे का तीन-भाग में मूल्यांकन करेंगे :
- पेरेंट्स से बात
- बच्चे से बातचीत
- मानक परीक्षण
आपके बच्चे को स्टैनफोर्ड-बिनेट इंटेलिजेंस टेस्ट जैसे मानक परीक्षण दिए जाएंगे। इससे डॉक्टर को आपके बच्चे का IQ निर्धारित करने में मदद मिलेगी।
डॉक्टर अन्य परीक्षण भी कर सकते हैं। आजकल स्कूलों में भी इस तरह के कई शिविर लगाए जा रहे है जहां बच्चों की प्रतिभा को परखा जा सके।
और पढ़ें : जानें कितना सुरक्षित है बच्चों के लिए वीडियो गेम
मानसिक मंदता से बचाव कैसे करें?
मानसिक मंदता की रोकथाम कैसे की जा सकती है?
मानसिक मंदता का उपचार
बौद्धिक मंदता का उपचार कैसे किया जा सकता है?
काउंसलिंग के जरिए बच्चों में सुरक्षा संबंधी जोखिमों को कम किया जा सकता है और उचित और योग्य जीवन कौशल सिखाया जा सकता है।
मानसिक मंदता के उपचार में बच्चे की क्षमता को पूरी तरह विकसित करने का लक्ष्य रखा जाता है। बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चे की मदद करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो किए जा सकते हैं –
- मानसिक मंदता (बौद्धिक विकलांगता) के बारे में जितना हो सके उतना जानने की कोशिश करें। इसके बारे में आप जितनी जानकारी प्राप्त करेंगे उतना ही अच्छे से आप अपने बच्चे की सहायता कर पाएंगे।
- अपने बच्चे को ग्रुप की गतिविधियों में शामिल करें। उसको आर्ट क्लास में भेजें या खेल-कूद में भाग लेने दें, क्योंकि ऐसी गतिविधियों से बच्चे में सामाजिक कौशल विकसित होता है।
- बच्चे को स्वतंत्र रहने के लिए प्रोत्साहित करें। कोशिश करें कि आपका बच्चा नई-नई चीजें सीखे और उन्हें खुद करने की कोशिश करे। आवश्यकता पड़ने पर ही बच्चे को मार्गदर्शन दें और अगर वह कुछ अच्छा करता है या कोई नई चीज सीखता है तो उसकी प्रशंसा करके उसका हौसला बढ़ाएं।
- किसी अन्य मानसिक मंदता से ग्रस्त बच्चे के पेरेंट्स से मिलें और उनसे बातचीत करें। वे आपके लिए सलाह और भावनात्मक समर्थन का एक बड़ा स्रोत हो सकते हैं।
- जब आपका बच्चा स्कूल जाने के लिए तैयार होता है, तो उसकी शैक्षिक आवश्यकताओं में मदद करने के लिए एक वैयक्तिकृत शिक्षा कार्यक्रम (IEP) में उसे शामिल करें। आईडी (intellectual disability) वाले सभी बच्चे विशेष शिक्षा से लाभांवित होते हैं।
- बच्चे के टीचर के साथ संपर्क में रहें और उसकी एक्टिविटीज में शामिल हों। बच्चा जो भी स्कूल में सीखता है उसका घर पर अभ्यास करवाएं ताकि बच्चा अच्छी तरह से उसे सीख सके।
और पढ़ें: ये हो सकते हैं मनोविकृति के लक्षण, कभी न करें अनदेखा
ये समस्या इतनी भी गभीर नहीं है कि इसका सामना नहीं किया जा सकता है। जरूरी है कि हम सर्तक रहें और किसी भी संकेत के दिखने पर तुरंत एक्शन लें।
मानसिक मंदता इंसान के लिए कई विकट स्थितियां पैदा कर सकती है, लेकिन ये इसके आगे आप हार नहीं मान सकते हैं। मानसिक मंदता से पीड़ित बच्चों को हमें स्पेशल ट्रीटमेंट देने की जरूरत है।
उन्हें समझाने और सिखाने के लिए हमें कई तरह के नए विकल्पों को तलाशना होगा। इंसान में सीखने की प्रवृत्ति हमेशा रहती है। कोई जल्दी सीख जाता है तो किसी को कम समय लगता है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।