के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
सर्वाइकल डिस्टोनिया (Cervical Dystonia) एक दुर्लभ शारीरिक स्थिति मानी जाती है। इसे स्पासमोडिक टोरटिकोलिस (Spasmodic Torticollis) भी कहा जाता है। सर्वाइकल डिस्टोनिया की स्थिति होने पर गर्दन की मांसपेशियों को ऐंठन की समस्या हो जाती है, जिसके कारण सर्वाइकल डिस्टोनिया से व्यक्तियों को अपनी गर्दन को इस तरफ से उस तरफ घुमाने में दर्द हो सकता है। साथ ही, सर्वाइकल डिस्टोनिया की स्थिति में व्यक्ति का सिर आगे या पीछे की तरफ मुड़ भी सकता है। कुछ मामालों में ऐसे भी देखा गया है कि सर्वाइकल डिस्टोनिया (Spasmodic Torticollis) की स्थिति दैनिक शारीरिक गतिविधियों से जुड़ी बातों का ध्यान रखने पर भी ठीक हो सकता है। हालांकि उपचार के बाद भी ठीक होने पर भी इसकी समस्या दोबारा से हो सकती है। डॉक्टर्स की माने तो सर्वाइकल डिस्टोनिया की बीमारी ब्रेन में पाए जाने वाले विभिन्न रसायनों और हॉर्मोन्स में हुए असंतुलन के कारण हो सकती है। इसकी स्थिति काफी दर्दनाक होती है।
स्पासमोडिक टोरटिकोलिस (Spasmodic Torticollis) की बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन इसके होने का जोखिम मध्यम आयु वर्ग के लोगों में अधिक हो सकता है। साथ ही, पुरुषों के मुकाबले स्पासमोडिक टोरटिकोलिस की बीमारी महिलाओं को अधिक प्रभावित कर सकता है।
और पढ़ेंः Filariasis(Elephantiasis) : फाइलेरिया या हाथी पांव क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
आमतौर पर इस बीमारी के लक्षण धीरे-धीरे शुरू हो सकते हैं और फिर इनकी स्थिति बदतर हो सकती है। सर्वाइकल डिस्टोनिया (Spasmodic Torticollis) के निम्न लक्षण हो सकते हैं, जिसमें गर्दन की स्थिति के अनुसार उसे अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है, जिनमें शामिल हो सकते हैंः
और पढ़ेंः Hormonal Imbalance: हार्मोन असंतुलन क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
इसके अलावा निम्न लक्षण भी हो सकते हैं, जैसेः
और पढ़ेंः Arthritis : संधिशोथ (गठिया) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
निम्न स्थितियां सर्वाइकल डिस्टोनिया के जोखिम को बढ़ा सकती हैं, जिसमें शामिल हो सकते हैंः
ज्यादातर मामलों में, सर्वाइकल डिस्टोनिया या स्पासमोडिक टोरटिकोलिस के उचित कारणों का पता नहीं चल पाता है। हालांकि, इसके कुछ संभावित कारण माने जा सकते हैं, जिसमें शामिल हो सकते हैं:
इसके अलावा, कुछ मामालों में देखा गया है कि एक बच्चे में जन्म के समय से ही सर्वाइकल डिस्टोनिया (Spasmodic Torticollis) के लक्षण हो सकते हैं, जो बाहरी और पर्यावरणीय कारकों से समय के साथ बदतर हो सकते हैं।
और पढ़ेंः Dizziness : चक्कर आना क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
सर्वाइकल डिस्टोनिया या स्पासमोडिक टोरटिकोलिस का निदान करने के लिए डॉक्टर आपके शारीरिक स्थितियों और समस्याओं के अनुसार आपको कुछ जरूरी टेस्ट कराने का निर्देश दे सकते हैं, जिनमें शामिल हो सकते हैंः
और पढ़ेंः Peyronies : लिंग का टेढ़ापन (पेरोनी रोग) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
[mc4wp_form id=”183492″]
सर्वाइकल डिस्टोनिया की रोकथाम के लिए निम्न बातों पर ध्यान दिया जा सकता है, जैसेः
अधिकांश मामलों में सर्वाइकल डिस्टोनिया के उपचार की आवश्यकता नहीं हो सकती हैं। हालांकि, इसके साथ ही, अभी स्पासमोडिक टोरटिकोलिस का उचित उपचार कराने के लिए कोई सफल इलाज भी नहीं ढूंढा जा सका है। लेकिन, अगर समय रहते आप इसके लक्षणों का पता लगा लें, तो आपके सर्वाइकल डायस्टोनिया के लक्षणों को कम करने के लिए डॉक्टर उचित दवाओं, थेरिपी और सर्जरी की सलाह दे सकते हैं, जिनमें शामिल हो सकते हैंः
सर्वाइकल डिस्टोनिया के लक्षमों को काफी हद तक कम करने में बैटुलिनम टोक्सिन (Botulinum toxin) काफी मददगार साबित हो सकता है। यह एक इंजेक्शन के रूप में आप प्राप्त कर सकते हैं। इस इंजेक्शन के इस्तेमाल से आपके चेहरे की झुर्रियों को ठीक करने के लिए किया जा सकता है। जिसके लिए इसे गर्दन की मांसपेशियों में इंजेक्ट किया जा सकता है। बैटुलिनम टोक्सिन में बोटॉक्स (Botox), डिस्पोर्ट (Dysport), एक्सोमिन (Xeomin) और मायोब्लोक (Myobloc) जैसे दवा शामिल हो सकते हैं।
इस तरह के इंजेक्शन की खुराक व्यक्ति को हर तीन से चार महीनों में एक बार लगाया जा सकता है। हालांकि, इसकी खुराक व्यक्ति के लक्षणों पर भी निर्भर कर सकता है।
और पढ़ेंः Dry Cough : सूखी खांसी (ड्राई कफ) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
अगर इन दवाओं से इसके लक्षणों में कोई सुधार नहीं होता है, तो आपके डॉक्टर आपको सर्जरी की भी सलाह दे सकते हैं। जिसमें शामिल हो सकते हैं:
डीप ब्रेन स्टिम्युलेशन की प्रक्रिया में, सर्जन एक पतले तार को स्कल में किए गए एक छोटे छेद के माध्यम से ब्रेन में फिट करते हैं। इस तार की नोक को ब्रेन के उस हिस्से में रखा जाता है जो शरीर की गतियों को नियंत्रित कर सकता है। इस तार के माध्यम से गर्दन को घुमाने वाले तंत्रिका संकेतों के ब्लॉकेज को खत्म करके उन्हें फिर से सुचनाएं देने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
नसों को काटने की प्रक्रिया में, आपके सर्जन प्रभावित मांसपेशियों में संकिड़न के संकेत भेजने वाली नसों का काट कर अलग कर सकते हैं।
इसके अलावा, आपके डॉक्टर आपको निम्न उपचारों की भी सलाह दे सकते हैं, जैसेः
अगर आपका इससे जुड़ा किसी तरह का कोई सवाल है, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट से परामर्श करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।