backup og meta

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के 7 कारण, क्या आप जानते हैं?

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के 7 कारण, क्या आप जानते हैं?

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने की समस्या क्या सामान्य है?

मां का दूध शिशु के लिए पौष्टिक माना जाता है। शिशु के बेहतर विकास के लिए 6 महीने तक सिर्फ मां का दूध ही दिया जाता है और उसके बाद ही उसे बाहरी खाद्य पदार्थ जैसे दाल का पानी आदि दिया जाता है। लेकिन, नवजात शिशु को स्तनपान करवाना जरूरी होता है। हालांकि कई बार कुछ महिलाएं स्तनपान नहीं करवा पाती हैं। क्योंकि कुछ महिला के ब्रेस्ट मिल्क में खून आने जैसी परेशानी शुरू हो जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सलाह अनुसार  ब्रेस्ट मिल्क में खून आने से परेशान न हों। ब्रेस्ट मिल्क में खून आने की समस्या उन महिलाओं में ही होती है, जो स्तनपान करवाती हैं। ध्यान रखें की ब्रेस्ट मिल्क में खून ब्लीडिंग होने जैसा नहीं निकलता है। बेहद कम मात्रा में निप्पल से ब्लड आता है और इस ओर तुरंत ध्यान भी नहीं जाता है।

स्तनपान करवाने के दौरान महिलाएं कई सारी परेशानियों का सामना करती हैं। इन परेशानियों में शामिल है ब्रेस्ट से सामान्य से ज्यादा मिल्क का सिक्रीशन (स्तन से ज्यादा दूध आना) होना, स्तन से जुड़ी लेचिंग की समस्या या ब्रेस्ट मिल्क में खून आना। ऐसी स्थिति में महिलाएं परेशान हो जाती हैं लेकिन, ब्रेस्ट मिल्क में खून की समस्या से परेशान नहीं होना चाहिए। रिसर्च के अनुसार यह परेशानी उन महिलाओं को ज्यादा होती हैं जो पहली बार स्तनपान करवाती हैं। ब्रेस्ट मिल्क में खून को नोटिस तभी किया जा सकता है जब नवजात शिशु को मुंह को देखा जाए या फिर पम्प्ड मिल्क में आप देख सकती हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और बच्चे को भूखा नहीं रखना चाहिए।

और पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम कम करता है स्तनपान, जानें कैसे

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के क्या हैं कारण?

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं। इन कारणों में शामिल है:

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के कारण 1: निप्पल का क्रेक होना

निप्पल के क्रेक होने की वजह से भी ब्रेस्ट के मिल्क में ब्लड आने की समस्या हो सकती है। निप्पल के क्रेक होने की वजह से शिशु को स्तनपान करवाने में मां को परेशानी होने के साथ-साथ शिशु भी ठीक तरह से स्तनपान नहीं कर पाता है। यही नहीं इस दौरान स्तन में खुजली होना, फफोले होने के साथ-साथ अन्य परेशानी हो सकती है। ऐसी परेशानी होने पर खुद से इलाज न करें और स्वास्थ्य विशेषज्ञों से संपर्क करना बेहतर होगा।

और पढ़ें: पेरेंट्स आपके काम की बात, जानें शिशु में अत्यधिक चीनी के सेवन को कैसे करें कंट्रोल

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के कारण 2: डैमेज केपिलरी

डैमेज केपिलरी का अर्थ है स्तन की कोशिकाओं (सेल्स) से जुड़ी हुई परेशानी। स्तनपान करवाने वाली महिला के मिल्क का कलर अगर भूरा या लाल होने लगे तो यह डैमेज सेल्स की ओर इशारा करता है। यह परेशानी वैसे तो कुछ दिनों में ही खुद से ठीक हो जाती है लेकिन, अगर ऐसा लगातार होने लगे तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और घरेलू इलाज से बचना चाहिए।

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के कारण 3: रस्टी पाइप सिंड्रोम

रस्टी पाइप सिंड्रोम की समस्या महिलाओं में होने वाली समस्या है। इस सिंड्रोम को पहली बेबी डिलिवरी के बाद देखी जा सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह परेशानी अपने आप ठीक हो जाती है लेकिन, अगर कोई महिला इस समस्या से लगातार परेशान हैं, तो उन्हें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के कारण 4: पगेट्स डिजीज

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार 5 प्रतिशत से भी कम महिलाओं में पगेट्स डिजीज (Paget’s disease) की समस्या हो सकती है। मिल्क डक्ट से जुड़ी परेशानी को पगेट्स डिजीज कहते हैं। इस वजह से ब्रेस्ट कैंसर की भी संभावना बढ़ जाती है। हालांकि ब्रेस्ट कैंसर से डरना नहीं चाहिए बल्कि अगर आपको ऐसी कोई परेशानी समझ आती है, तो जल्द से जल्द इसका इलाज शुरू करवाना चाहिए। मिल्क डक्ट में परेशानी की वजह से भी ब्रेस्ट मिल्क में खून आने लगता है। अगर स्तन का रंग विशेषकर निप्पल का रंग लाल हो जाए, निप्पल से पीले रंग का डिस्चार्ज हो, निप्पल फ्लैट हो जाए, स्तन में जलन महसूस हो या फिर निप्पल में खुजली महसूस होने पर यह पगेट्स डिजीज की ओर इशारा करता है।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ब्रेस्ट कैंसर से हो सकता है खतरा, जानें उपचार के तरीके

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के कारण 5: फिब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट

फिब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट का अर्थ हैं स्तन में गांठ आना। यह परेशानी सिर्फ एक स्तन में भी हो सकती है या दोनों में भी हो सकती है। फिब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट की समस्या ज्यादतर 30 वर्ष से ज्यादा की महिलाओं में होती है। फिब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट होने की वजह से भी ब्रेस्ट मिल्क में खून आने की समस्या हो सकती है।

और पढ़ें: महिलाएं गर्भावस्था में हाई ब्लड प्रेशर को न करें नजरअंदाज, हो सकता है ये खतरा

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के कारण 6: मस्तितिस ब्रेस्टफीडिंग

मस्तितिस ब्रेस्टफीडिंग (Mastitis breastfeeding) एक तरह का इंफेक्शन है जो ब्रेस्टफीडिंग के दौरान होता है। ऐसा दरअसल तब होता है जब शिशु ठीक तरह से स्तन को नहीं पकड़ पाता है और न ही वह ठीक तरह से स्तनपान कर पाता है। ऐसी स्थिति में स्तन से खून आने की समस्या हो सकती है। मस्तितिस ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के साथ-साथ स्तन में दर्द, टेंडरनेस, स्तन का गर्म होना, फ्लू की तरह महसूस होना, ब्रेस्ट में सूजन या गांठ होना, ब्रेस्ट का रंग लाल होना, ठंड महसूस होने के साथ-साथ बुखार होने की समस्या हो सकती है।

ब्रेस्ट मिल्क में खून आने के कारण 7: इंट्राडक्टल पेपिलोमा

इंट्राडक्टल पेपिलोमा (Intraductal papilloma) मिल्क डक्ट में होता है और यह एक तरह का लंप होता है। यह परेशानी सबसे पहले मिल्क डक्ट में शुरू होती है, जिस वजह से शिशु को स्तनपान करवाना संभव भी नहीं होता है। इंट्राडक्टल पेपिलोमा होने पर निप्पल से मिल्क बाहर नहीं आ पाता है। धीरे-धीरे ये लंप स्तन के दूसरे हिस्से में भी फैल जाता है। स्तन में होने वाले ये लंप या गांठ कैंसरस तो नहीं होते हैं लेकिन, इसका इलाज करवाना जरूरी होता है। महिलाएं इंट्राडक्टल पेपिलोमा को आसानी से समझ सकती हैं। दरअसल इस दौरान पानी, सफेद या खून जैसा तरल पदार्थ निप्पल से डिस्चार्ज होता है। इसके साथ ही दर्द और स्तन सामान्य से ज्यादा सॉफ्ट होने लगते हैं।

स्तन मिल्क से खून आने के ऊपर बताये गए कारणों के अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं। क्योंकि हर किसी की शारीरिक बनावट अलग-अलग होती है। इसलिए अगर स्तन संबंधी कोई भी परेशानी हो या ब्रेस्ट मिल्क में खून आने की समस्या हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।अगर आप ब्रेस्ट मिल्क में खून की समस्या से परेशान हैं या ब्रेस्ट मिल्क में खून से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Blood in Breast Milk: What Does It Mean?/https://www.healthline.com/health/parenting/blood-in-breast-milk/Accessed on 31/03/2020

Management of breast conditions and other breastfeeding difficulties/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK148955/Accessed on 31/03/2020

Color of Milk/https://www.llli.org/breastfeeding-info/color-of-milk/Accessed on 31/03/2020

Nipple discharge/https://www.mayoclinic.org/symptoms/nipple-discharge/basics/causes/sym-20050946/Accessed on 31/03/2020

Rusty pipe syndrome: counseling a key intervention./https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/24592514/Accessed on 31/03/2020

 

Current Version

28/08/2020

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

डिलिवरी के वक्त दाई (Doula) के रहने से होते हैं 7 फायदे

शिशु की गर्भनाल में कहीं इंफेक्शन तो नहीं, जानिए संक्रमित अम्बिलिकल कॉर्ड के लक्षण और इलाज


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement