मीजल्स वायरस से फैलने वाला इंफेक्शन (Infection) है। मीजल्स रेस्पिरेटरी सिस्टम संबंधित एक वायरल इंफेक्शन है। जिस तरह से भारत में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है, ठीक उसी प्रकार खसरा भी महामारी घोषित किया जा चुका है। आपको बताते चलें कि खसरे की वजह से 2018 में एक लाख चालीस हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। खसरा (Measles) संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ाें के बलगम और लार के संपर्क में आने से फैलता है। यानी अगर किसी भी व्यक्ति को खसरा है तो उसकी छींक से भी संक्रमण दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है।