बच्चे नटखट होते हैं, इसलिए बदमाशियां भी बहुत करते हैं। इन्हीं बदमाशियों के कारण उन्हें अक्सर चोट भी लगती है। माता-पिता घर में बच्चे की सुरक्षा के इंतजाम में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। फिर भी बच्चे किसी न किसी तरह से खुद को घायल कर लेते हैं। इन तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पेरेंट्स बहुत चिंतित रहते हैं। हैलो स्वास्थ्य आपको बताएगा कि किस तरह के हादसों के दौरान अपने बच्चे को चोट (Child injury) लगने से बचाएं। यदि शिशु को चोट लग भी जाए तो क्या उपाय सबसे पहले किए जाने चाहिए।