
मेनैक्ट्रा वैक्सीन (Menactra vaccine) का इस्तेमाल मेनिंगोकोकल डिजीज (Meningococcal disease) से सुरक्षा प्रदान करता है। ये एक एक्टिव इम्युनाइजिशन ( active immunization) है। निसेरिया मेनिंगिटिडिस ( Neisseria meningitidis serogroups) सेरोग्रुप ए, सी, वाई और डब्ल्यू-135 के कारण होने वाले संक्रमण से बचाने का काम करता है। इस वैक्सीन का इस्तेमाल 9 महीने के शिशु से लेकर 55 साल तक के व्यक्ति में किया जा सकता है। मेनैक्ट्रा वैक्सीन (Menactra vaccine) डॉक्टर से परामर्श के बाद बच्चे को लगवाई जा सकती है और पेशेंवर डॉक्टर इस वैक्सीन को लगाते हैं। 15 से 55 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति को मेनैक्ट्रा वैक्सीन का सिंगल बूस्टर दिया जाता है। 9 से 23 महीने की उम्र के बच्चों में, मेनैक्ट्रा वैक्सीन (Menactra vaccine) को 2 डोज सिरीज के रूप में कम से कम तीन महीने के अंतराल पर दिया जाता है। जन्म के बाद बच्चे को मेनैक्ट्रा वैक्सीन की कितनी डोज दिलानी चाहिए, आपको इस बारे में डॉक्टर से जानकारी लेनी चाहिए।
और पढ़ें: इंफ्लूवैक वैक्सीन: बच्चों को इंफ्लुएंजा से बचाने में करती है मदद, इस उम्र में दी जाती है पहली डोज
मेनैक्ट्रा वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (Menactra vaccine side effects)
किसी भी वैक्सीन को लेने के बाद मामुली साइडइफेट्स दिख सकते हैं। मेनैक्ट्रा वैक्सीन (Menactra vaccine) लेने के बाद भी कुछ साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। जिस स्थान में वैक्सीन लगाई गई है, वहां दर्द के साथ ही सूजन या लालिमा हो सकती है। साथ ही बच्चे को चिड़चिड़ापन, भूख न लगना (Loss of appetite), नींद न आना, सिरदर्द (Headache), मतली, उल्टी और दस्त आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। बच्चे में ये सभी लक्षण नजर आएं, ये जरूरी नहीं है। अगर बच्चे को वैक्सीन लगावाने के बाद किसी तरह के दुष्प्रभाव नजर आते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आप डॉक्टर को नहीं दिखाते हैं, तो साइडइफेक्ट्स अधिक गंभीर हो सकते हैं। आप वैक्सीन लगवाने से पहले इस बारे में डॉक्टर से भी जानकारी ले सकते हैं कि बच्चे में क्या दुष्रभाव दिख सकते हैं। डॉक्टर आपको कुछ जरूरी मेडिसिंस भी दे सकते हैं ताकि बच्चे को कोई परेशानी होने पर आप उसका इस्तेमाल कर सके।
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सुरक्षित है ये वैक्सीन?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मेनैक्ट्रा वैक्सीन (Menactra vaccine) को सुरक्षित नहीं माना जाता है। अगर आप प्रेग्नेंट है या फिर बच्चे को दूध पिला रही हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में जानकारी जरूर लें। डॉक्टर पेशेंट की कंडीशन के अनुसार इस वैक्सीन को लेने की सलाह देते हैं। बेहतर होगा कि आप इस बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त करें क्योंकि इस संबंध में अभी तक अधिक स्टडी नहीं हुई है। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता है।