backup og meta

बच्चों की हैंड राइटिंग कैसे सुधारें?

बच्चों की हैंड राइटिंग कैसे सुधारें?

समय के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई भी काफी आधुनिक हो रही हैं। हालांकि, उनके पढ़ने-लिखने की शुरूआती लगभग अभी भी एक जैसी ही है। जिसमें बच्चों की हैंड राइटिंग (Kids handwriting) भी शामिल होती है। शुरू-शुरू में उन्हें छोटे-छोटे शब्द और अक्षरों की पहचान करवाना, फिर उनसे शब्द लिखवाने की कोशिश करना। अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों को बहुत ही छोटी उम्र में हिंदी के वर्णमाला, अंग्रेजी के अक्षरों और गिनतियों की पहचान करवाना शुरू कर देते हैं। साथ ही, इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि उनके बच्चों की हैंड राइटिंग साफ और सुंदर हो। कई लोगों को यहां तक भी लगता है कि, बच्चों की हैंड राइटिंग (Kids handwriting) जितनी अच्छी होगी वह पढ़ने में उतना ही अच्छा होगा। हालांकि, बच्चे की लिखावट और उनके तेज दिमाग का कितना गहरा संबंध पर इस बारे में कुछ भी उचित दावा नहीं किया जा सकता है।

और पढे़ंः बच्चों के लिए टिकटॉक कितना सुरक्षित है? पेरेंट्स जान लें ये बातें

बच्चों की हैंड राइटिंग (Kids handwriting) अगर गंदी हो तो इसके नुकसान

अगर बच्चे की लिखावट खराब और गंदी होगी, तो हर रोज उन्हें उनके टीचर इसके लिए पनिशमेंट दे सकते हैं। इसके अलावा बच्चों की हैंड राइटिंग अगर गंदी होगी, तो कई बार दूसरे क्या वो खुद भी अपनी हैंड राइटिंग का लिखा शब्द नहीं पढ़ पाते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें परीक्षा में भुगतना पड़ सकता है। इसके कारण सवाल का जवाब सही होने के बाद भी उनके नंबर कम आ सकते हैं। यहां तक की कुछ विषयों में बच्चों की हैंड राइटिंग पर भी कुछ अंक सुरक्षित किए जाते हैं।

बच्चों की हैंड राइटिंग (Kids handwriting) कैसे सुधारें?

अधिकतर माता-पिता और टीचर बच्चों की हैंड राइटिंग सुधारने के लिए उसे एक ही शब्द को बार-बार लिखने या उसी शब्द पर पेंसिल दोहराने जैसा होमवर्क देते हैं। ताकि, बच्चा आसानी से उस शब्द को बिना देखे भी बना सके। इसके अलावा, वो बच्चे से एक या दो पेज हर दिन सुलेख या कोई कविता लिखने के लिए भी कहते हैं।

अगर आप भी अपने बच्चों की हैंड राइटिंग (Kids handwriting) सुधारना चाहते हैं, तो निम्न तरीकों को अपना सकते हैं, जिनमें शामिल हैंः

और पढ़ेंः स्मार्ट पेरेंटिंग टिप्स अपनाकर बन जाएं सुपर पेरेंट

पेन-पेंसिल को सही से पकड़ना सिखाएं

सबसे पहले अपने बच्चे को पेन या पेंसिल को सही से पकड़ना सिखाएं। बच्चों की हैंड राइटिंग अच्छी बनाने के लिए उन्हें पेंसिल या पेन हमेशा अंगुठे और उसके पास वाली अंगुली के बीच में आराम से पकड़ने के लिए सिखाएं। इसे पकड़ते समय या लिखते समय ज्याद जोर न देने के लिए बताएं। इसके लिए आप मार्केट से ऐसी पेंसिल्स भी खरीद सकती हैं, जिनकी डिजाइन खासकर छोटे बच्चों की सही ग्रिप के लिए बनाई गई है। उनकी मदद से आसानी से आप अपने बच्चे को पेंसिल पकड़ने का सही तरीका सिखा सकते हैं।

धीरे-धीरे लिखें

बच्चे को बताएं की उसे हर शब्द और अक्षर को धीरे-धीरे लिखना चाहिए। इस दौरान बच्चे पर जल्दी से उसका काम खत्म करने का कोई भी दबाव न डालें। जल्दबाजी में बच्चा कभी भी अच्छी राइटिंग में नहीं लिखना सीख पाएगा।

खेल-खेल में होमवर्क कराएं

स्कूल में होमवर्क के तौर पर छोटे बच्चों को पांच से छह शब्द या अक्षर कई बार लिखने के लिए दिया जाता है। जिन्हें शुरू में लिखने में बच्चा काफी ध्यान देता है। लेकिन आधा काम खत्म होने से पहले ही बच्चा इस काम से बोर हो सकता है और जल्दी-जल्दी में इसे निपटाने के चक्कर में लिख देता है। ऐसे करने से बचने के लिए और बच्चे की लिखावट सुधारने के लिए आप उनका होमवर्क खेल-खेल में करवाने की कोशिश करें। जैसे कोई शब्द लिखना है, तो उसे उस शब्द से जुड़ा कोई चित्र दिखाएं या क्रॉसवर्ड जैसे गेम्स के जरिए लिखने के लिए बोलें।

और पढ़ेंः पेरेंटिंग स्टाइल पर भी निर्भर है आपके बच्चे का विकास

बोरिंग पेंसिल की जगह चमकीले पेंसिल का करें इस्तेमाल

आप बच्चे का होमवर्क करने के लिए उसे साधारण पेंसिल ही दें। लेकिन, घर पर उसे पढ़ाते या बच्चे की लिखावट सुधारने की प्रैक्टिस कराते समय उसे हमेशा स्केच पेन या फिर गिल्टर पेन का इस्तेमाल करने के लिए दें। इस तरह के पेन देखने में भी आकर्षित होते हैं और इनका इंक भी बच्चों की हैंड राइटिंग सुधारने के लिए काफी प्रेरित कर सकता है। इनके इस्तेमाल से बच्चों की हैंड राइटिंग की प्रैक्टिस करना कम से कम बोरिंग महसूस होगी।

एक समय निश्चित करें

छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए या बच्चे की लिखावट सुधारने के लिए आप बहुत ज्यादा या बहुत देर तक पढ़ने या प्रैक्टिस करने के लिए फोर्स नहीं कर सकते हैं। इसलिए आप थोड़े-थोड़े समय के लिए दिन में एक या दो बार का एक समय फिक्स कर सकते हैं। साथ ही, हर बार एक ही जैसे शब्द या अक्षर लिखवाने की बजाय उन्हें अलग-अलग तरह के शब्द और अक्षर लिखाएं।

और पढ़ेंः बच्चों को खुश रखने के लिए फॉलो करें ये पेरेंटिंग टिप्स, बनेंगे जिम्मेदार इंसान

नए शब्दों का इस्तेमाल करें

अगर बच्चों की हैंड राइटिंग (Kids handwriting) सुधारने के लिए आप उन्हें सुलेख लिखने की प्रैक्टिस करवा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि हर दिन सुलेख में उन्हें अलग-अलग शब्दों को लिखने के लिए दें। बार-बार एक ही शब्द लिखकर बच्चा बहुत जल्दी बोर हो सकता है और उसका ध्यान राइटिंग सुधारने से हट सकता है।

अक्षरों के बनावट पर ध्यान दें

बच्चा जब भी कोई अक्षर लिखे, तो उस अक्षर की बनावट का ध्यान रखने के लिए उसे बताएं। जैसे उस अक्षर की लंबाई या चौड़ाई बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

[mc4wp_form id=”183492″]

बच्चों की हैंड राइटिंग सुधारने की लिए उनकी परेशानी को नोट करें

जब भी बच्चों की हैंड राइटिंग (Kids handwriting) सुधारने की प्रैक्टिस करवाएं, तो उस दौरान बच्चे को किस तरह की परेशानियां होती हैं, क्या वे सारी पेरशानियां बच्चे को बार-बार होती है, जैसी बातों को नोट करें। जैसे कुछ बच्चे लगभग एक जैसे ही दिखने वाले शब्दों को लेकर कंफ्यूज हो सकते हैं। अगर आपको इसकी समस्या बार-बार दिखाई दे, तो आपको डॉक्टर से भी संपर्क करना चाहिए।

कुछ नया ट्राई करें

हर बार बच्चे को पेपर-पेंसिल पर लिखाने की बजाय उसे किसी धूमिल शीशे, मिट्टी या सॉस से भी लिखने के लिए भी कह सकते हैं। जब भी बच्चा सॉस का इस्तेमाल खाने में करे, तो उससे कहें कि वो इससे किसी तरह के शब्द बना कर दिखाएं। ऐसा करने में बच्चे को भी अच्छा लगेगा और वो खुद भी धीरे-धीरे अपने हैंड राइटिंग अच्छी करने के तरीके खोजने लगेगा।

बच्चों की हैंड राइटिंग (Kids handwriting) सुधारने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • कभी भी अपने बच्चे की हैंड राइटिंग की तुलना किसी दूसरे बच्चे की हैंड राइटिंग से न करें।
  • जब भी बच्चा लिखे हर बार उसके हैंड राइटिंग की तारीफ करें, ताकि बच्चे को अपनी हैंड राइटिंग सुधारने के लिए प्रोत्साहन मिले।
  • हर अक्षरों को बच्चा याद रख सके इसके लिए उसे उस अक्षर से जुड़ी किसी रोचक चीज का नाम बताएं।
  • सबसे पहले आप उससे उसका नाम, फिर घर से सभी सदस्यों का एक-एक करके नाम लिखना सिखा सकते हैं।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Handwriting/https://www.education.vic.gov.au/school/teachers/teachingresources/discipline/english/literacy/writing/Pages/litfocushandwriting.aspx/Accessed on 16/06/2022

Children’s Struggles with the Writing Process/https://files.eric.ed.gov/fulltext/EJ916844.pdf/Accessed on 16/06/2022

The effects of handwriting experience on functional brain development in pre-literate children/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4274624/Accessed on 16/06/2022

What is the research evidence on writing?/https://assets.publishing.service.gov.uk/government/uploads/system/uploads/attachment_data/file/183399/DFE-RR238.pdf/Accessed on 16/06/2022

Handwriting skills for children/https://raisingchildren.net.au/toddlers/play-learning/learning-ideas/handwriting/Accessed on 16/06/2022

Current Version

16/06/2022

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

स्कूल के बच्चों की मेमोरी तेज करने के टिप्स

जब बच्चे स्कूल नहीं जाते तो पैरेंट्स क्या करें


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 16/06/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement