आजकल सोशल मीडिया का ट्रेंड (Social media trends) इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बड़े से लेकर बच्चे तक इससे प्रभावित हैं। स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों तक की प्रोफाइल भी आपको सोशल मीडिया पर अपडेट मिलेगी। कई बार यदि पेरेंट्स ध्यान न दें तो स्कूल से आने के बाद बच्चे पूरा दिन मोबाइल पर लगे रहते हैं। जिसका बुरा प्रभाव उनकी पढ़ाई पर भी पड़ता है। इसलिए बच्चों में सोशल मीडिया (Social media) इस्तेमाल से पहले उन्हें इसकी गाइड लाइन समझानी चाहिए। इस बारे में शेमरॉक स्कूल की संस्थापक निदेशक मीनल अरोड़ा कहती हैं कि पेरेंट्स को अपने बच्चों को यह समझाना चाहिए कि सोशल मीडिया वेबसाइइट्स पर मिलने वाले कमेंट्स अथवा लाइक्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, असली जिंदगी में उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत ही उन्हें भविष्य में कामयाबी अथवा नाकामी की राह पर ले जाती है।