फूड पॉइजनिंग समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए। फूड पॉइजनिंग की समस्या होने पर डायरिया (Diarrhea), उल्टी (Vomiting), क्रैम्प (Cramps) एवं पेट दर्द (Stomach pain) की समस्या शुरू हो जाती है। ये समस्या मरीज की तकलीफ को बढ़ा सकती है। इसलिए फूड पॉइजनिंग (Food poisoning) की समस्या से बचना चाहिए और अगर ऐसी स्थिति होती है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
ये हैं पेट में भारीपन के अलग-अलग कारण। इन कारणों को नजरअंदाज ना करें, क्योंकि इन तकलीफों को मेडिकल ट्रीटमेंट (Medical treatment) से आसानी से दूर करने में मदद मिल सकती है।
और पढ़ें : Digestive Health Issues : जानिए क्या है पाचन संबंधी विकार और इससे जुड़ी खास बातें
डायजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी बनाने के लिए हेल्दी फूड हेबिट्स बनाने के साथ-साथ हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना जरूरी है। अनहेल्दी हेबिट्स को फॉलो ना करें और हेल्दी रहें।
पेट में भारीपन (Pressure in Stomach) या स्टमक प्रेशर (Stomach pressure) से जुड़ी हुई परेशानी एवं कई अन्य परेशानियों के इलाज आसानी से किया जाता है, लेकिन इसके लिए बीमारी के शुरुआती दिनों से ही डॉक्टर से कंसल्ट में रहने पर। अगर आप पेट में भारीपन (Pressure in Stomach) या स्टमक प्रेशर (Stomach pressure) से जुड़े किसी तरह के सवालों का जवाब जानना चाहते हैं, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज पर अपना सवाल पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। यहां हम आपके साथ योग महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर सकते हैं। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।