डॉक्टर इस डायट की सलाह उन बच्चों और वयस्कों को देते हैं, जिन्हें पेट के खराब होने या डायरिया की समस्या हो। लेकिन, इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
और पढ़ें: Sensitive Stomach: सेंसेटिव स्टमक की समस्या क्या है? जानिए क्या है बचाव का तरीका!
स्टमक फ्लू के लिए फूड्स (Foods During Stomach Flu) में फल (Fruits)
स्टमक फ्लू के लिए फूड्स (Foods During Stomach Flu) का चुनाव करते हुए उनमें फलों को शामिल करें। ऐसा कर के आप अपने आहार में पानी की सही मात्रा और नॉन-रिफायंड शुगर को इंट्रोड्यूज कर सकते हैं। कुछ फलों में पानी की मात्रा अधिक होती है जैसे मेलेन्स और स्ट्रॉबेरी में 90 प्रतिशत से अधिक पानी होता है। लेकिन, फलों को चुनते हुए इस बात का ध्यान रखें कि इसमें अधिक मात्रा में शुगर न हो।
लो-फैट पोल्ट्री और मीट (Low-fat poultry and meat)
स्टमक फ्लू होने पर रोगी द्वारा हाय फैट ऑप्शन्स की तुलना में लीन पोल्ट्री और मीट को रोगी बेहतर तरीके से टॉलरेट किया जा सकता है। लेकिन, मीट को फ्राय करने की जगह उसे बेक, रोस्ट और ग्रिल करें। इसके साथ ही अंडे भी स्टमक फ्लू की स्थिति में एक अच्छी चॉइस है। एग्स में प्रोटीन और अन्य न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन बी आदि भी होते हैं, जो इम्यून सिस्टम के लिए लाभदायक है। अब जानते हैं कि स्टमक फ्लू के लिए फूड्स (Foods During Stomach Flu) में क्या नहीं खाना चाहिए?
और पढ़ें: Stomach Conditions: स्टमक कंडिशंस के बारे में पाएं पूरी इंफॉर्मेशन यहां
स्टमक फ्लू के लिए फूड्स (Foods During Stomach Flu): इस कंडिशन में क्या न खाएं
स्टमक फ्लू की स्थिति में कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनका सेवन करने से आपको बचना चाहिए। ऐसे करने स्टमक फ्लू के लक्षणों को बदतर होने से बचाया जा सकता है। यह विकल्प इस प्रकार हैं:
यह तो थी जानकारी स्टमक फ्लू के लिए फूड्स (Foods During Stomach Flu) के बारे में। आमतौर पर स्टमक फ्लू की स्थिति में रोगी को डॉक्टर की जरूरत नहीं होती। क्योंकि, यह समस्याएं कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती हैं। लेकिन, इससे सम्बन्धित सबसे बड़ी परेशानी है वोमिटिंग और डायरिया के कारण डिहायड्रेशन। ऐसे में रोगी को डिहायड्रेशन के कारण होने वाली समस्याओं का ध्यान रखना चाहिए जैसे डार्क यूरिन, ड्राय माउथ, सामान्य से कम बार मूत्र त्याग, सिरदर्द, थकावट आदि। अगर रोगी को गंभीर लक्षणों का अनुभव हो तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए जैसे चक्कर आना, सांस लेने में समस्या, हार्टबीट का तेज होना, चक्कर आना, मसल्स क्रैम्प आदि।
और पढ़ें: स्टमक इंफेक्शन दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
उम्मीद है कि स्टमक फ्लू के लिए फूड्स (Foods During Stomach Flu) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस दौरान आपको अपने खाने-पीने का ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं। यही नहीं, इस कंडिशन में सही खाने के साथ ही अपने शरीर को पर्याप्त आराम भी करने दें। अगर इस बारे में आपके दिमाग में कोई भी सवाल है तो डॉक्टर से इस बारे में अवश्य जानें।