प्रेग्नेंसी का थर्ड ट्रायमेस्टर यानी तीसरी तिमाही को गर्भवती महिला के लिए सबसे मुश्किल माना जाता है। तीसरी तिमाहीं में गर्भ में शिशु का काफी विकास हो चुका होता है और अभी भी जारी रहता है। इस समय महिला कई परेशानियों का सामना करती है जैसे बार-बार यूरिन पास, इचिंग, सिरदर्द, डायरिया आदि। प्रसव नजदीक होने के कारण इस समय खास ख्याल रखने की जरूरत भी होती है ताकि डिलिवरी में कोई समस्या न हो। आज हम बात करने वाले हैं थर्ड ट्रायमेस्टर गाइड (Third trimester guide) के बारे में। आइए जानें क्या है थर्ड ट्रायमेस्टर गाइड (Third trimester guide) में पहले इस तिमाही में होने वाले फिजिकल चेंजेज के बारे में जान लेते हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें