मदरहुड यानी मां बनने का एहसास हर किसी के लिए अलग हो सकता है। चाहे वे आम महिलाएं हो या सेलिब्रिटी मदर्स। अगर आप किसी मां से उसके बच्चे के जन्म के दौरान की बाते पूछेंगे तो हर किसी के पास यकीनन कुछ न कुछ अनसुनी बातें जरूर मिलेंगी। ऐसा कहा जाता है कि डिलिवरी आसान नहीं होती। मां बन चुकी महिलाएं इससे जुड़े दर्द को जब शेयर करती हैं तो उनकी भावनाएं चेहरे पर साफ झलकती हैं।
आखिरी पीरियड