कल्कि की प्रेग्नेंसी : जानिए क्या कहा कल्कि ने ?
कल्कि ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में वॉटर बर्थ प्रोसेस से बच्चे को जन्म देने की बात कही। कल्कि की प्रेग्नेंसी की खबर उनके फैंस के लिए खास है। प्रेग्नेंसी के दौरान अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कल्कि ने कहा कि मैं बहुत बदलाव महसूस कर रही हूं। मैं खुद को डेलिब्रेट, सुस्त और बीमार महसूस कर रही हूं। मां बनने का एहसास आपके अंदर अलग चेतना जगा देता है। उन्होंने कहा कि उनका मदरहुड उनके भाई के साथ शुरू हुआ, जोकि उनसे काफी छोटा है। वो कहती हैं कि बच्चे हमें हमारे बचपने में ले जाते हैं। हमें याद दिलाते हैं कि क्या महत्वपूर्ण हैं। मैं प्रेग्नेंसी का अनुभव करना चाहती थी, अब महसूस करती हूं कि मेरे अंदर एक जीवन पनप रहा है। कल्कि आगे कहती हैं कि मैं काम करना चाहती हूं लेकिन कॉम्पीटिशन के लिए ही नहीं बल्कि किसी को पोषित करने के लिए। इस दौरान कल्कि ने पेरेंटिंग टिप्स भी दिए।
1.कल्कि की प्रेग्नेंसी के बारे में राय : बच्चे के लिए शादी जरूरी नहीं
कल्कि ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सिर्फ बच्चे के लिए शादी करना जरूरी नहीं है। मैं और मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने एक-दूसरे को पूरी तरह स्वीकार किया है। अब हम तीसरे सदस्य का इंतजार कर रहे हैं।
और पढ़ें : गर्भावस्था में लिनिया नाइग्रा: क्या ये प्रेग्नेंसी में त्वचा संबधी बीमारी है?
2. कल्कि की प्रेग्नेंसी के बारे में राय : 35 के बाद बच्चा
लोग महिलाओं को अक्सर बायोलॉजिकल क्लॉक के बारे में याद दिलाते रहते हैं। 35 साल की महिलाओं को बच्चे के लिए प्रेशर दिया जाता है। आज समय बदल गया है। टेक्नालॉजी के कारण कई चीजें संभव हो चुकी हैं। आगे वो कहती हैं कि जब आप बच्चे के लिए पूरी तरह से तैयार हो, तभी बच्चे को जन्म दें। वो 35 साल की उम्र में पहले बच्चे को जन्म देंगी।
और पढ़ें : सानिया मिर्जा का पोस्ट डिलिवरी वर्कआउट प्लान कर सकता है आपका फैट कम
3. कल्कि की प्रेग्नेंसी के बारे में राय : वॉटर बर्थ से पहले बच्चे का जन्म
कल्कि ने इंटरव्यू में साफ किया कि वो वॉटर बर्थ प्रोसेस से बच्चे को जन्म देंगी। वॉटर बर्थ प्रोसेस के दौरान गुनगुने पानी में महिला बच्चे को जन्म देती है। लेबर पेन से लेकर बच्चे को जन्म देने तक, सारी क्रियाएं पानी में होती है।