अपनी खास अदाकारी से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कल्कि ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो पांच माह की प्रेग्नेंट हैं। वो जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के बच्चे को जन्म देने वाली है। बता दें कि कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड हर्शबर्ग इजराइल मूल के क्लासिकल पियानिस्ट हैं। कल्की ने पहले फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी। हालांकि, दोनों ने 2013 में आपसी सहमति से अलग हो गए थे और 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। कल्कि ने फिल्म ‘मार्गरीटा विथ अ स्ट्रॉ’ में एक सराहनीय भूमिका निभाई थी और अब नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 में भी अपने करैक्टर को लेकर लाइम लाइट में है। इस आर्टिकल के माध्यम से कल्कि की प्रेग्नेंसी के बारे में आप भी जानिए।
आखिरी पीरियड