वर्क फ्रॉम होम (work from home) करने वाली न्यू मदर्स का जीवन हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है क्योंकि उन्हें काम के साथ-साथ घर, बच्चे, फैमली और बाकी सभी चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है। वहीं, गरिमा चंद्रा की मानें तो यह इतना भी मुश्किल नहीं है। दरअसल, गरिमा एक कंटेंट राइटर हैं और वे जब से मां बनी हैं, वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं। अपने दो बच्चों को संभालने के साथ ही वे ऑफिस का काम भी बेहतरीन तरीके से करती हैं। जब उनसे पूछा गया घर और ऑफिस का काम एक साथ कैसे मैनेज करती हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि , ”यह सब टाइम मैनेजमेंट (Time management) से संभव हो पाता है।” “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में गरिमा ने कुछ टिप्स दिए, जो वर्क एट होम करने वाली कई न्यू मॉम के लिए मददगार हो सकते हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें