और पढ़ेंः Ascorbic Acid (Vitamin C) : विटामिन सी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बुजुर्गों के लिए विटामिन : विटामिन डी
बुजुर्गों के लिए विटामिन (Vitamins and senior citizens) डी की बात करें, तो विटामिन डी उनकी सेहत को बेहतर बनाए रखने में बड़ा रोल निभाता है। खास तौर पर उनकी हड्डियों की देखभाल के लिए विटामिन डी की जरूरत पड़ती है। कई ऐसी बीमारियां हैं, जो विटामिन डी (Vitamins D)की डेफिशियेंसी की वजह से बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है। जिसमें ओस्टियोपोरोसिस, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज, टाइप टू डायबिटीज (Osteoporosis, Cardiovascular disease, Type 2 diabetes) जैसी कई समस्याएं होती हैं। इसलिए इस डेफिशियेंसी को ठीक करने के लिए विटामिन डी सप्लिमेंट के तौर पर ली जा सकती है।
और पढ़ेंः विटामिन डी की कमी को कैसे ठीक करें?

बुजुर्गों के लिए विटामिन : विटामिन बी
बुजुर्गों के लिए विटामिन (Vitamins and senior citizens) में विटामिन बी एक जरूरी तत्व माना जाता है। समय के साथ बुजुर्गों के शरीर में कई तरह के डेफिशियेंसी देखी जा सकती है, इसमें से एक डेफिशियेंसी है विटामिन बी डेफिशिएंसी। जिसमें खासतौर पर विटामिन B12 और विटामिन बी6 की कमी देखी जाती है। जब बड़ी उम्र में पेट में मौजूद एसिड कम होने लगता है ,तो यह शरीर विटामिन बी (Vitamins B) अबसोर्ब नहीं कर पाता और इसकी वजह से विटामिन बी की कमी देखी जाती है। विटामिन बी के अंतर्गत नियासिन, बायोटीन और राइबोफ्लेविन जैसे जरूरी एसेंशियल विटामिन आते हैं, जो बुजुर्गों के नर्व फंक्शन, हार्ट हेल्थ और ब्लड प्रेशर (Nerve function, heart health and blood pressure) को सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही साथ विटामिन B12 ब्रेन संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए जरूरी माना जाता है। यही वजह है कि बुजुर्गों में विटामिन के अंतर्गत विटामिन बी लेना जरूरी है।
और पढ़ें: विटामिन बी सप्लिमेंट्स का सेवन करने से बच्चों को मिलते हैं ये फायदे
बुजुर्गों के लिए विटामिन : विटामिन सी
विटामिन सी बुजुर्गों के शरीर के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। यह उनके इम्यून सिस्टम और मेटाबॉलिज्म (Immune system and metabolism) के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। बुजुर्गों के लिए विटामिन (Vitamins and senior citizens) की बात करें, तो विटामिन सी (Vitamins C) आंखों से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। इन समस्याओं में अक्सर कैटरेक्ट (Cataract) और आंखों से संबंधित समस्याएं देखी गई है। बुजुर्गों को इन समस्याओं से बचाने के लिए विटामिन सी सप्लीमेंट (Vitamin c supplement) लेना जरूरी होता है।
और पढ़ें: बच्चों के लिए विटामिन ए सप्लिमेंट्स लेने के पहले डॉक्टर से कंसल्टेशन है जरूरी
बुजुर्गों के लिए विटामिन : कैल्शियम
जैसा कि सभी जानते हैं कैल्शियम (Calcium) मनुष्य के लिए बेहद जरूरी माना जाता है। खासतौर पर तब जब आपकी उम्र 60 से ज्यादा हो। बुजुर्गों के लिए विटामिन (Vitamins and senior citizens) में कैल्शियम का एक बड़ा रोल माना जाता है। कैल्शियम डिफिशिएंसी (Calcium deficiency) की वजह से बुजुर्गों में हड्डियों से संबंधित समस्याएं देखी जाती हैं, जिसमें आम तौर पर ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) एक बड़ी समस्या मानी जाती है। खास तौर पर महिलाओं में कैल्शियम की डेफिशियेंसी देखी जाती है, इसलिए बुजुर्गों में विटामिन (Vitamins) के अंतर्गत कैल्शियम सप्लीमेंट लेना जरूरी माना जाता है।
और पढ़ें: डायबिटीज पेशेंट हैं, तो विटामिन सी सप्लिमेंट्स के सेवन से इम्यूनिटी को बना सकते हैं स्ट्रॉन्ग!
बुजुर्गों के लिए विटामिन (Vitamins and senior citizens) सप्लिमेंट चुनने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी माना जाता है। डॉक्टर की सलाह के बाद और बुजुर्गों में हो रही डेफिशियेंसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें विटामिन (Vitamins) सप्लीमेंट दिए जाने चाहिए, जिससे उनकी जरूरत के अनुसार पोषक तत्व प्राप्त हो सके। हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन सप्लिमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।