और पढ़ेंः आपको जरूर जानना चाहिए ये 4 अजीब लेटेस्ट डेटिंग ट्रेंड्स
[mc4wp_form id=”183492″]
8. किसी भी बात के लिए फोर्स न करें
अगर आपका साथी किसी तरह की बात बताने या कुछ खाने-पीने में झिझक महसूस करता है, तो इन्हें इसके लिए फोर्स न करें। आपका इस तरह का रवैया उनके मन में आपके लिए नकारात्मक विचार पैदा कर सकता है।
9. पहले आप-पहले आप में न फसें
अक्सर पहली मुलाकात में लोग शर्म के मारे हर चीज में पहले आप-पहले आप की उलझन में उलझ जाते हैं। ऐसा न करें। अगर आप साथी को पहले बैठने या पहले खाना ऑर्डर करने या खाने के लिए ऑफर करते हैं और वे इस ऑफर को आपके लिए पेश करते हैं, तो उनकी बात मान लें और खुद ही पहले वो कार्य कर दें।
यह कुछ ऐसे टिप्स हैं जो आपकी छवि को बेहतर बनाने में और किसी भी मुलाकात में अपनी छाप छोड़ने में आपकी मदद करेंगे।
और पढ़ेंः सेक्स और डेटिंग को लेकर है कुछ कंफ्यूजन तो ये आर्टिकल कर सकता है आपकी मदद
क्या पहली डेट पर मुझे सुरक्षा के विकल्पों के बारे में सोचना चाहिए?
अगर आप किसी से पहली बार डेट पर मिलने का प्लान बना रही हैं, तो यह आपके लिए काई उत्साह भरा हो सकता है, लेकिन इन सब के बीच आपको अपनी सुरक्षा के बारे में भी विचार करना चाहिए। सुरक्षा की यह भावना एक लड़के और लड़की दोनों के लिए ही जरूरी है। पहली डेट पर आपके साथ किसी तरह की अप्रिय घटना या अनहोनी न हो इसके लिए आप विशेष बातों का ध्यान रख सकते हैं।
1. करीबी दोस्त या परिवार के सदस्य को जानकारी दें
चाहें आप एक लड़की या फिर एक लड़के ही क्यों न हो, अगर आप पहली बार किसी से अकेले मिलने जा रहे हैं, तो इसकी जानकारी हमेशा किसी करीबी को जरूरी दें। डेट के लिए आप किससे मिलने जा रहे हैं, किस समय जा रहे हैं, कहां पर जा रहे हैं, क्या आप अकेले हैं या अपके साथ कोई और भी जा रहा है, ऐसी ही सभी जरूरी बातों की जानकारी उन्हें दें। जब आप अपनी डेट से मिले तो एक कॉल या मैसेज के जरिए अपने किसी करीबी को इसकी जानकारी दें और वहां से वापस घर आते समय भी उन्हें इसकी जानकारी दें।
2. हो सके तो किसी करीबी को अपने साथ ले जाएं
पहली डेट पर आपको अकेले ही जाना होता है, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिहाज से आपको किसी को अपने साथ ले जाना चाहिए। आप उस परचित के बारे में अपने डेट को कोई जानकारी न दें और उसे अपने से थोड़ी दूरी बनाए रखने के लिए कहें। ताकि, आपके डेट को आप पर शक न हो कि आपके अलावा, कोई अन्य भी आप दोनों पर नजर रखने के लिए आया हुआ है।
3. सुनसान जगह पर जाने से बचें
वैसे तो पहली डेट पर इंटिमेसी का ख्याल करना शायद ही किसी लॉन्ग टर्म रिश्ते के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। ध्यान रखें कि, आपकी पहली डेट आपने साथी को समझने और उन्हें अपने बारे में जानकारी देने के लिए होनी चाहिए। ताकि, आप दोनों एक-दूसरे के साथ रहने के बारे में अपने भविष्य के फैसले को अच्छे से तय कर सके। इसलिए, आपको किसी ऐसी जगह का चुनाव नहीं करना चाहिए, जहां पर सिर्फ आप दोनों या बहुत ही कम लोगो हों। जैसे, कोई होटल, प्राइवेट प्लेस, जंगल आदि।