शताब्दी के हिन्दुस्तान में आज भी महिलाओं की यौन इच्छाओं पर न तो चर्चाएं होती हैं और न ही वे खुद चर्चा करती हैं। न तो वो किसी चिकित्सक से अपनी सेक्स ड्राइव के घटने को लेकर बात कर पाती हैं और न ही अपने पति या पार्टनर से। पारिवारिक तनाव और जिंदगी की आपाधापी में महिलाओं की सेक्सुअल लाइफ तेजी से प्रभावित हो रही हैं। महिलाओं की घटती जा रही यौन इच्छा को बढ़ाने के लिए फीमेल वायग्रा का इस्तेमाल किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं फीमेल वायग्रा के बारे में।