backup og meta

Apple Cider Vinegar For Eczema: जानिए एक्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर के फायदे!

Apple Cider Vinegar For Eczema: जानिए एक्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर के फायदे!

स्किन से जुड़ी समस्या एक नहीं, बल्कि कई तरह की होती है। ऐसी ही एक समस्या है एग्जिमा की। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जेनोमिक्स (National Institute of Biomedical Genomics) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार हर 5 से 1 बच्चे में एग्जिमा की समस्या देखी जाती है। ऐसा नहीं है कि एग्जिमा की समस्या सिर्फ बच्चों में ही होती है, बल्कि एग्जिमा हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना सकती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar For Eczema) कैसे फायदेमंद है यह समझेंगे, लेकिन सबसे पहले एग्जिमा की समस्या क्या है इसे समझ लेते हैं। 

और पढ़ें : Skin Lesions: स्किन लीजन क्या है? जानिए स्किन लीजन का कारण, इलाज और घरेलू उपाय

एग्जिमा क्या है? (About Eczema) 

एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar For Eczema)

एग्जिमा एक ऐसी स्किन से जुड़ी समस्या है, जिसके होने पर त्वचा लाल, रूखी एवं रफ होने के साथ-साथ खुजली होती है। एग्जिमा की समस्या होने पर स्किन अत्यधिक सेंसेटिव हो जाती है और ड्रायनेस की वजह से इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। एग्जिमा की समस्या अलग-अलग तरह की होती है। ऐसे में समझेंगे एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar For Eczema) के फायदों के बारे में, लेकिन एग्जिमा के लक्षण को पहले समझने की कोशिश करते हैं जिससे इस तकलीफ को दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जा सके।  

और पढ़ें : Hyaluronic Acid For Skin: जानिए शरीर एवं त्वचा के लिए हाईऐल्युरोनिक एसिड के 10 फायदे!

एग्जिमा के लक्षण क्या-क्या हो सकते हैं? (Symptoms of Eczema) 

एग्जिमा के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

  • स्किन का ड्राय (Dry skin) होना।  
  • स्केली स्किन (Scaly skin) की समस्या होना। 
  • स्किन से ब्लड (Skin flushing) निकलने जैसा प्रतीत होना। 
  • त्वचा में खुजली (Itching) होना। 
  • घाव (Wound) बनना। 
  • त्वचा का पपड़ीदार (Crusted) होना। 
  • त्वचा से पानी जैसा तरल पदार्थ निकलना। 

ये हैं एग्जिमा के लक्षण और इन लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए। चलिए अब जानते हैं एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar For Eczema) के इस्तेमाल एवं फायदों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में।

और पढ़ें : Blind Pimple: ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए 7 घरेलू उपाय एवं 9 टिप्स कर सकते हैं फॉलो!

एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर क्यों माना जाता है फायदेमंद? (Benefits of Apple Cider Vinegar For Eczema)

एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar For Eczema)

एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar For Eczema) इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि एप्पल साइडर विनेगर के एक नहीं, बल्कि इसके कई फायदे हैं। एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद कई ऐसे तत्व हैं जो स्किन के लिए लाभकारी माने गए हैं और स्किन से जुड़ी समस्या को दूर करने में मददगार भी हैं। एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद तत्व इस प्रकार हैं-

  • विटामिन (Vitamin)
  • एंजाइम (Enzyme)
  • प्रोटीन (Protein)
  • गुड बैक्टीरिया (Good Bacteria) 
  • राइबोफ्लेविन (Riboflavin) 
  • मिनिरल साल्ट (Mineral salt) 
  • पोटैशियम (Potassium) 
  • एंटी-इंफ्लेमेंटरी (Anti Inflammatory)
  • एसिटिक (Acitic)
  • लैक्टिक (Lactic)
  • मैलिक एसिड (Malic acid) 
  • एंटीमाइक्रोबियल (Antimicrobial)
  • एंटीसेप्टिक (Antiseptic)

ये सभी इम्पोर्टेन्ट प्रॉपर्टीज एग्जिमा को दूर करने में मददगार होते हैं। हालांकि एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर से जुड़े रिसर्च बेहद कम हैं।

नोट: एप्पल साइडर विनेगर (Apple cider vinegar) का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ त्वचा पर निखार या बालों को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है। वहीं कई शारीरिक बीमारियों को भी दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है।

और पढ़ें : हाइड्रोजन पेरोक्साइड और स्किन कंडिशन: क्यों स्किन के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कैसे करें? (Tips to use Apple Cider Vinegar For Eczema)

नैशनल एग्जिमा एसोसिएशन (National Eczema Association) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार स्नान करने के दौरान गुनगुने पानी में 2 कप एप्पल साइडर विनेगर मिक्स कर स्नान करने से त्वचा मॉस्चराइज होने के साथ-साथ स्किन की क्वॉलिटी भी बेहतर होती है एवं एग्जिमा की समस्या भी दूर हो सकती है। इसलिए एप्पल साइडर विनेगर बाथ (Apple Cider Vinegar bath) के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो किये जा सकते हैं। जैसे:

स्टेप 1: 2 कप एप्पल साइडर विनेगर को एक टब में गुनगुने पानी में मिक्स करें।

स्टेप 2: अब इस टब में आधे घंटे के लिए रिलैक्स करें।

स्टेप 3: साफ एवं मुलायम कपड़े या टॉवेल से स्किन को पोछ लें।

स्टेप 4: अब एंटी एग्जिमा क्रीम लगाएं।

स्टेप 5: हमेशा ढ़ीले, कॉटन एवं सॉफ्ट कपड़े पहनें।

एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से कुछ दिनों में लाभ मिल सकता है, लेकिन अगर इन नुस्खे से एग्जिमा की तकलीफ दूर नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करना जरूरी है।

नोट: त्वचा से जुड़ी किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए इलाज (Skin treatment) में काफी वक्त भी लग सकता है। इसलिए इलाज के दौरान सब्र रखें और डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह का पालन भी ठीक तरह से करें।

और पढ़ें : Natural Ways To Increase Glutathione: जानिए ग्लूटाथियोन के लिए नैचुरल तरीका और इसके फायदे!

एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर को कैसे स्टोर करें? (Storage of Apple Cider Vinegar)

एप्पल साइडर विनेगर को स्टोर करने के लिए इसे ठंडी एवं शुष्क जगहों पर रखें। हालांकि इसका अर्थ ये नहीं है कि आप एप्पल साइडर विनेगर को फ्रिज में रखें। एप्पल साइडर विनेगर को फ्रीज में रखने की सलाह नहीं दी जाती है। ध्यान रखें गर्म या ऐसी जगह पर ना रखें जहां धूप आती हो।

और पढ़ें : Non Cancerous Skin Tags: जानिए नॉन कैंसरस स्किन टैग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

एग्जिमा अगर घरेलू नुस्खे से ठीक ना हो तो क्या करें?

एग्जिमा की समस्या (Eczema problem) अगर घरेलू नुस्खे से ठीक नहीं हो रही है, तो ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करें। डॉक्टर निम्नलिखित तरह से एग्जिमा का इलाज (Eczema treatment) कर सकते हैं। जैसे:

  • स्नान के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले साबून प्रिस्क्राइब किये जाते हैं।
  • एंटी-एग्जिमा मॉइस्चराइजर (Anti Eczema Moisturizer) प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।
  • ओवर-द-काउंटर (OTC) मिलने वाली दवाएं जैसे एंटिहिस्टामाइन्स के सेवन की सलाह दी जा सकती है।

इन दवाओं एवं डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह का पालन करें। ऐसा करने से जल्द परेशानी दूर हो सकती है।

और पढ़ें : Palmar Erythema: हथेलियों के लाल होने का कारण कहीं पामर एरिथेमा तो नहीं!

डॉक्टर से कब करें कंसल्टेशन? (Consult Doctor if-)

निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से कंसल्टेशन करना जरूरी है। जैसे:

  • त्वचा पर अत्यधिक खुजली (Itching) होना।
  • त्वचा का ड्राय (Dry skin) एवं लाल (Red) होना।
  • इंफेक्शन (Infected) वाले एरिया से लिक्विड डिस्चार्ज होना।
  • एग्जिमा (Eczema) का फैलना।

ऐसी स्थितियों में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

और पढ़ें : सैलीसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड: ब्यूटी प्रोडक्टस में प्रयोग होने वाले यह एसिड किस तरह से हैं फायदेमंद, जानिए

हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल में एग्जिमा के लिए एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar For Eczema) से जुड़ी जानकारी आपके लिए लाभकारी होंगी। इसलिए अगर आप लंबे वक्त से एग्जिमा (Eczema) के शिकार हैं और यह परेशानी दूर नहीं हो रही है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्ट करें। डॉक्टर बीमरी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मेडिसिन प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। स्किन प्रॉब्लेम (Skin problem) से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप हैलो स्वास्थ्य के त्वचा संबंधी समस्याओं पर क्लीक करें।

आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज के बारे में जानें संपूर्ण जानकारी नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर। आयुर्वेदिक ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव खास जानकारी साझा कर रहीं हैं आयुर्वेदिक ब्यूटी रेमेडीज की, जिससे आप आसानी से अपना सकती हैं और चेहरे पर एक्ने के दाने या अन्य दाग-धब्बों को दूर करने के उपाय।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

An Overview of the Different Types of Eczema/https://nationaleczema.org/eczema/types-of-eczema/Accessed on 04/05/2022

Tips for using baths to manage eczema symptoms from the NEA community/https://nationaleczema.org/tips-baths-manage-eczema-symptoms/Accessed on 04/05/2022

Application of Topical Acids Improves Atopic Dermatitis in Murine Model by Enhancement of Skin Barrier Functions Regardless of the Origin of Acids/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5125949/Accessed on 04/05/2022

Eczema/https://medlineplus.gov/eczema.html/Accessed on 04/05/2022

Swimmer’s Itch FAQs/https://www.cdc.gov/parasites/swimmersitch/faqs.html/Accessed on 04/05/2022

 

Current Version

05/05/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

PCOS, Acne, And Acne Treatment: पीसीओएस, एक्ने और एक्ने ट्रीटमेंट के बारे में समझें यहां!

Skin Writing: स्किन राइटिंग क्या है? जानिए स्किन राइटिंग के लक्षण, कारण और इलाज!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/05/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement