backup og meta

ड्रग्स के सेवन के बारे में तो आपने पढ़ा होगा, लेकिन आज ड्रग्स से नुकसान के बारे में यहां पढ़ें

ड्रग्स के सेवन के बारे में तो आपने पढ़ा होगा, लेकिन आज ड्रग्स से नुकसान के बारे में यहां पढ़ें

कहते हैं शराब या ड्रग्स कुछ समय के लिए आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देते हैं लेकिन, आपने कभी ये सोचा है की ड्रग्स से नुकसान भी होता है। ड्रग्स से शरीर पर किस तरह से नकारत्मक प्रभाव पड़ता है, साथ ही, मानसिक तौर पर ड्रग्स से नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं, इसके बारे में बात करने वाले हैं। यूनाइटेड नेशन के एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 30 प्रतिशत ड्रग्स का उपयोग हर साल बढ़ रहा है। आज जानेंगे हेरोइन (Heroin), कोकीन (Cocaine), मेथ (Meth) और एलएसडी (LSD) जैसे ड्रग्स से नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं।

और पढ़ेंः #Boislockerroom : इंस्टाग्राम ग्रुप में दिल्ली के लड़कों ने की रेप प्लानिंग वाली चैट, पढ़कर दहल जाएगा आपका दिल

ड्रग्स से नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं?

हेरोइन, कोकीन, मेथ और LSD ड्रग्स से नुकसान के बारे में क्या आप जानते हैं?

हेरोइन, कोकीन, मेथ और LSD ड्रग्स से जुड़ी जानकारी के लिए Healthenablr India में बतौर कंसल्टेंट डॉ. बलबीर सिंह कोहली कहते हैं कि, ज्यादातर ड्रग्स का इस्तेमाल मेडिकल पर्पस के लिए किया जाता है। जैसे पेनकिलर या एनेस्थीसिया के लिए किया जाता है और इन ड्रग्स का इस्तेमाल बिना मेडिकल पर्पस के करने से यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।

हेरोइन ड्रग्स से नुकसान

हेरोइन (Heroin) ड्रग्स क्या है?

द एडिक्शन सेंटरस डॉट इन के अनुसार हाल ही में हुए रिसर्च के अनुसार भारत में 1 मिलियन हेरोइन एडिक्ट्स रजिस्टर किये गए हैं। इसके अलावा ब्लैक मार्केट में अफीम की खरीदरारी में भी भारत आगे है।

हेरोइन ड्रग्स के सेवन से कैसी शरीरिक प्रतिक्रिया हो सकती है?

होरोइन ड्रग्स के सेवन से निम्नलिखित शारीरिक नुकसान हो सकते हैं। जिनमें शामिल हो सकते हैंः

जब शरीर में ओरल या इंजेक्शन की मदद से हेरोइन का सेवन किया जाता है तो इसका सीधा असर ब्रेन (मस्तिष्क) पर पड़ता हैं। इससे डोपामाइन रिलीज होता है। डोपामाइन शरीर में मौजूद एक कार्बनिक रसायन है, जो एक न्यूरोट्रांसमीटर के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा डोपामाइन हार्मोन हो खुशी का एहसास कराने वाला हार्मोन भी माना जाता है।

हेरोइन ड्रग्स के सेवन से नजर आने वाले लक्षण 

हेरोइन ड्रग्स के सेवन से किन-किन बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है?

इसके सेवन से निम्नलिखित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इनमें शामिल हैंः

कोकीन ड्रग्स से नुकसान

कोकीन (Cocaine) ड्रग्स क्या है?

कोकीन को कोक, फ्लैक स्नो, तुत, ब्लो, नोज कैंडी, लिक्विड लेडी, स्पीडबॉल, क्रैक और रॉक कैसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। इसका इस्तेमाल टोपिकल एनेस्थेटिक के तौर से किया जाता है। इसका सेवन सीधे नाक से, मसूड़ों पर लगा कर, पानी में मिलाकर पीने से या फिर इंजेक्शन से किया जाता है।

कोकीन ड्रग्स के सेवन से कैसी शरीरिक प्रतिक्रिया हो सकती है?

इस ड्रग्स के सेवन से निम्नलिखित शारीरिक नुकसान होता है। इनमें शामिल हैंः

  • जरूरत से ज्यादा तेजी से बात करना
  • ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट बढ़ना
  • प्यूपिल डायलेट होना
  • पैनिक होना
  • नाक से खून आना
  • नींद न आना

और पढ़ेंः टिकटॉक पर ट्रेंड हो रहा Salt Challenge करना पड़ सकता है भारी, जा सकती है जान

कोकीन ड्रग्स के सेवन से किन-किन बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है?

इसके सेवन से निम्नलिखित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इनमें शामिल हैंः

  • एंग्जाइटी
  • मेंटल स्ट्रेस
  • शरीर का वजन कम होना
  • हिंसक भावना
  • कार्डियोंवेस्कुलर कॉम्प्लिकेशन
  • स्ट्रोक

मेथ ड्रग्स से नुकसान

मेथ (Meth) ड्रग्स क्या है?

एक्सपर्ट्स के अनुसार मेथ मेथम्फेटामिन क्रिस्टल का एक फॉर्म है। इसके सेवन से सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल हेरोइन ड्रग्स की तरह इसके सेवन से डोपामाइन रिलीज होने होने लगती है। अन्य ड्रग्स के मुकाबले इसकी मात्रा काफी ज्यादा होती है।

मेथ ड्रग्स के सेवन से नजर आने वाले लक्षण क्या हैं?

  • शरीर का वजन जरूरत से ज्यादा कम होना
  • नींद न आना
  • मतली होना
  • परेशानी महसूस होना

मेथ ड्रग्स के सेवन से किन-किन बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है?

इसके सेवन से निम्नलिखित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इनमें शामिल हैंः

  • याददाश्त कमजोर होना
  • मूड स्विंग होना
  • ब्लड वेसल्स से जुड़ी परेशानी
  • लिवर, किडनी और फेफड़ों की समस्या

एलएसडी (LSD) ड्रग्स से नुकसान

एलएसडी ड्रग्स क्या है?

यह जिलेटिन या टेबलेट के रूप में आते हैं। इस ड्रग का कोई मेडिकल उपयोग नहीं है। माना जाता है इसके सेवन के 13 से 19 मिनट के बाद इसका असर व्यक्ति पर पड़ने लगता है।

एलएसडी ड्रग्स के सेवन से नजर आने वाले लक्षण क्या हैं?

इसके सेवन से निम्नलिखित लक्षण नजर आते हैं। इनमें शामिल हैंः

  • मुंह का सूखना
  • कमजोरी महसूस होना
  • अत्यधिक पसीना आना या जरूरत से ज्यादा ठंड महसूस होना
  • दिल की धड़कन तेज होना

LSD ड्रग्स के सेवन से किन-किन बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है?

इसके सेवन से निम्नलिखित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इनमें शामिल हैंः

  • भ्रम में रहना
  • देखने की समस्या
  • पैनिक अटैक
  • डिप्रेशन
  • आवाज, रंग या किसी भी चीज को पहचानने में परेशानी होना

हेरोइन, कोकीन, मेथ और एलएसडी जैसे किसी भी तरह के ड्रग्स के सेवन किसी भी तरह के मेंटल हेल्थ के साथ-साथ अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ऐसे किसी भी ड्रग्स के नुकसान से बचने के लिए इसका सेवन न करें।

ड्रग्स के नुकसान से कैसे बचाव किया जा सकता है?

सबसे पहले तो, कोशिश करें कि कभी भी इन ड्रग्स का सेवन न करें। अधिकतर ड्र्ग्स एडिक्ट्र पहली से दूसरी बार में ही इन ड्रग्स के आदी हो जाते हैं। ये शरीर में खुशी का एहसास कराने वाले हार्मोन्य को रिलीज करते हैं, जिससे हमारी ब्रेन भी इसके लिए प्रक्रिया करने लगती है। अगर आपको ड्रग्स की लत है, तो आप इसे छुड़ाने के अलग-अलग प्रयास कर सकते हैं। ऐसे कई नशा मुक्ति केंद्र हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ड्रग्स से नुकसान से बचाव कर सकते हैं।

मैं अपने को ड्रग्स से कैसे सुरक्षित रखूं?

अपने बच्चे को किसी भी तरह की नशीले पदार्थों के सेवन से कैसे सुरक्षित रखना है, ये आज हर माता-पिता की सबसे बड़ी समस्या बन गई हैं। इससे अपने बच्चें को बचाए रखने के लिए जरूरी है कि आप उन्हें ड्रग्स से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताएं। उनसे खुलकर इसके फायदे और नुकसान के बारे में बात करें।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

All about side effects. https://www.medicalnewstoday.com/articles/196135. Accessed on 06 May, 2020.

Drug Side Effects. https://www.drugs.com/sfx/. Accessed on 06 May, 2020.

DRUG SIDE EFFECTS. https://www.rxlist.com/types_of_side_effects_and_fda_regulations/drugs-condition.htm. Accessed on 06 May, 2020.

Heroin. https://www.webmd.com/mental-health/addiction/heroin-use#2. Accessed on 06 May, 2020.

LSD. https://www.drugs.com/illicit/lsd.html. Accessed on 06 May, 2020.

What to Know About LSD Use. https://www.verywellmind.com/the-effects-of-lsd-on-the-brain-67496. Accessed on 06 May, 2020.

Current Version

23/03/2021

Nikita द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

क्यों और किसे है ऑस्टियो सार्कोमा कैंसर का खतरा ज्यादा?

संजय दत्त को हुआ स्टेज 3 का लंग कैंसर, कहा कि फिल्मों से ब्रेक ले रहा हूं


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nikita द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/03/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement