backup og meta

Eisenmenger Syndrome : आइसनमेंजर सिंड्रोम से नवजात बच्चों पर क्या पड़ता है असर?

Eisenmenger Syndrome : आइसनमेंजर सिंड्रोम से नवजात बच्चों पर क्या पड़ता है असर?

परिचय

आइसनमेंजर सिंड्रोम (Eisenmenger Syndrome) क्या है?

आमतौर पर दिल में छेद होने की स्थिति को आइसनमेंजर सिंड्रोम (Eisenmenger Syndrome) कहा जाता है। यह शिशु में होने वाला जन्मजात रोग  है। बच्चों में आइसनमेंजर सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है। यह हृदय में एक संरचनात्मक त्रुटि के कारण होता है, जो वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट होता है। इसके कारण दिल में खून का प्रवाह आसामान्य रूप से होता है, जिसके परिणामस्वरूप पल्मनेरी आर्टरी (Pulmonary Artery) के अंदर हाई प्रेशर पड़ता है। इस छेद के कारण हृदय और फेफड़ों में असामान्य रूप से रक्त प्रवाहित होता है। जिसके कारण रक्त का प्रवाह शरीर के बाकी हिस्सों में जाने के बजाय फेफड़ों में लौट जाता है।

बच्चों में आइसनमेंजर सिंड्रोम: कितना सामान्य है आइसनमेंजर सिंड्रोम (Eisenmenger Syndrome)?

आइसनमेंजर सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी होती है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ेंः दुनिया की 5 सबसे दुर्लभ मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं

लक्षण

आइसनमेंजर सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं? (Eisenmenger Syndrome Symptoms)

आइसनमेंडर सिंड्रोम होने के सामान्य लक्षण हैंः

इसके सभी लक्षण ऊपर नहीं बताएं गए हैं। अगर इससे जुड़े किसी भी संभावित लक्षणों के बारे में आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरह के लक्षण आपमें या आपके किसी करीबी में दिखाई देते हैं या इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। हर किसी का शरीर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया करता है।

और पढ़ेंः हैंगओवर के कारण होती हैं उल्टियां और सिर दर्द? जानिए इसके घरेलू उपाय

कारण

आइसनमेंजर सिंड्रोम के क्या कारण हैं? (Eisenmenger Syndrome Causes)

बच्चों में आइसनमेंजर सिंड्रोम

आइसनमेंजर सिंड्रोम तब होता है जब फेफड़ों (Lungs) में रक्त प्रवाह (Blood flow) का बढ़ने के कारण दबाव इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि दिल में हुए छेद के माध्यम से खून के बहाव का रास्त बदल जाता है। आइसनमेंजर सिंड्रोम तब होता है जब खून आगे की तरफ प्रवाह करने की बजाय पीछे की ओर बहता है, जिससे खून में ऑक्सीजन की अच्छी और खराब मात्रा मिक्स होती है। इससे खून (सायनोसिस) में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है और ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए लाल रक्त कोशिका की मात्रा भी बढ़ने लगती है।

इसके अलावा दिल के दोषों का पारिवारिक इतिहास भी बच्चे में जन्मजात हृदय (Heart) दोष के जोखिम बढ़ा सकता है।

जोखिम

कैसी स्थितियां आइसनमेंजर सिंड्रोम के जोखिम को बढ़ा सकती हैं? (Eisenmenger Syndrome Risk factors)

पारिवारिक इतिहास जन्मजात रोगों को सबसे ज्यादा बढ़ावा देता है। दिल में छेद होने का यह सबसे बड़ा कारण हो सकता है। अगर किसी बच्चे में इसकी समस्या है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को अपने दिल की स्थिति की जांच करवानी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

और पढ़ेंः क्या डायबिटीज से हो सकती है दिल की बीमारी ?

उपचार

यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप में ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

आइसनमेंजर सिंड्रोम का निदान कैसे किया जाता है? (Eisenmenger Syndrome Diagnosis)

आइसनमेंजर सिंड्रोम का निदान करने के लिए, आपका डॉक्टर आपके मेडिकल इतिहास पर चर्चा करेंगे, शारीरिक परीक्षण करेंगे और उपयुक्त नैदानिक परीक्षण का आदेश देंगे। इन परीक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

  • इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram (ECG)- यह परीक्षण त्वचा से जुड़ी इलेक्ट्रोड के माध्यम से हृदय की विद्युत गतिविधि को रिकॉर्ड करता है।
  • छाती का एक्स-रे (Chest X-ray)- दिल की पल्मनेरी आर्टरी की जांच करता है।
  • इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram)- यह दिल का अल्ट्रासाउंड करता है।
  • ब्लड टेस्ट (Blood tests)- रक्त कोशिका की गिनती की जांच करने के लिए।
  • कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी (CT) स्कैन- फेफड़ों की छवियों को अधिक स्पष्ट रूप से देखने के लिए।
  • मैग्नेटिक रेसोनेन्स इमेजिंग (Magnetic resonance imaging (MRI)- फेफड़ों में रक्त वाहिकाओं की छवियों को प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • कार्डियक कैथीटेराइजेशन (Cardiac catheterization)- इस परीक्षण में, डॉक्टर कमर में एक पतली, लचीली ट्यूब (कैथेटर) को धमनी में डालते हैं और एक्स-रे इमेजिंग का उपयोग करते हुए कैथेटर को हृदय तक पहुंचाते हैं।

आइसनमेंजर सिंड्रोम का इलाज कैसे होता है? (Eisenmenger Syndrome Treatment)

अगर ऊपर बताए गए टेस्ट में आइसनमेंडर सिंड्रोम के लक्षण पाए जाते हैं, तो आपका डॉक्टर आपसे इसके उपचार के बारे में बात करेंगे। इस दौरान डॉक्टर आपके उस धमनी में ब्लड प्रेशर को कम करने की कोशिश करेंगे जो फेफड़ों को रक्त पहुंचाता है और शरीर को अधिक ऑक्सीजन प्राप्त करने में मदद करता है। इसके लिए डॉक्टर सर्जरी और दवाओं की मदद भी ले सकते हैं।

आमतौर पर आइसनमेंजर सिंड्रोम के इलाज के लिए डॉक्टर सर्जरी की सलाह आखिरी विक्लप के तौर पर देतें हैं। क्योंकि, यह जोखिम भरी हो सकती है। इसके उपचार के लिए आपके डॉक्टर निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैंः

स्थिति की निगरानी करना- हृदय रोग विशेषज्ञ नियमित रूप से आपके स्थिति कि निगरानी कर सकते हैं। आपके शरीर में हो रहें बदलाओं और दिखाई देने वाले लक्षणों का समय-समय पर आंकलन करेंगे।

दवाओं का इस्तेमाल- दवाएं इस स्थिति के लिए प्राथमिक उपचार के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। इस दौरान आपको आयरन सप्लीमेंट (Iron supplement) और एंटीबायोटिक्स (Antibiotic) जैसी दवाओं के खुराक दी जा सकती है।

ब्लड ड्राइंग (फेलोबोटॉमी) Blood drawing (phlebotomy)- आपके रक्त कोशिका की गिनती को कम करने में मदद करने के लिए ब्लड ड्राइंग का उपचार किया जा सकता है।

हृदय-फेफड़े का प्रत्यारोपण- जरूरत पड़ने पर दिल या फेफड़े का प्रत्यारोपण भी किया जा सकता है।

जन्म नियंत्रण और गर्भावस्था- इस स्थितियों का सामना कर रहीं महिलाओं को प्रेग्नेंट होने पर जान का जोखिम हो सकता है। साथ ही, यह बच्चे के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

और पढ़ेंः गर्भ संस्कार से प्रेग्नेंट महिला और शिशु दोनों को ही होते हैं ये अद्भुत फायदे

घरेूल उपाय

जीवनशैली में होने वाले बदलाव क्या हैं, जो आइसनमेंजर सिंड्रोम की समस्या को कम कर सकते हैं?

निम्नलिखित जीवनशैली में बदलाव लाने और घरेलू उपायों से आप आइसनमेंजर सिंड्रोम के खतरे को कम कर सकते हैंः

  • उन व्यायामों या शारीरिक गतिविधियों को न करें जिन्हें करने से आपके डॉक्टर ने मना किया हो।
  • अधिक ऊंचाई पर चढ़ने या अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाएं। क्योंकि, ऐसे स्थानों में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी और अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने समुद्र तल से 5,000 फीट (1,524 मीटर) या अधिक की ऊंचाई पर यात्रा न करें।
  • उन स्थितियों से बचें जो रक्तचाप को अत्यधिक कम कर सकती हैं। जैसे- हॉट टब या लंबे गर्म पानी से न नहाएं। न ही कोई भारी वजन उठाएं।
  • बिना डॉक्टर के सलाह के किसी भी तरह की दवा या खाद्य पदार्थ का सेवन न करें।
  • सेकेंड हैंड स्मोक से बचें।
  • तंबाकू उत्पादों का उपयोग न करें।

और पढ़ेंः जानिए दांतों का रंग क्या कहता है स्वास्थ्य के बारे में

अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो उसकी बेहतर समझ के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Eisenmenger syndrome/ https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/eisenmenger-syndrome/diagnosis-treatment/drc-20350584 Accessed November 13, 2019.

Eisenmenger syndrome/ https://rarediseases.info.nih.gov/diseases/6323/eisenmenger-syndrome Accessed November 13, 2019.

Eisenmenger syndrome/ https://medlineplus.gov/ency/article/007317.htm. Accessed November 13, 2019.

The Adult Patient with Eisenmenger Syndrome: A Medical Update After Dana Point Part I: Epidemiology, Clinical Aspects and Diagnostic Options/ https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3083816/. Accessed November 13, 2019.

Eisenmenger Syndrome: Not Always Inoperable/http://rc.rcjournal.com/content/57/9/1488/ Accessed on 29th June 2021

Eisenmenger syndrome https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/eisenmenger-syndrome/symptoms-causes/syc-20350580  Accessed on 29th June 2021

Eisenmenger syndrome  https://medlineplus.gov/ency/article/007317.htm  Accessed on 29th June 2021

Eisenmenger Syndrome  https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK507800/  Accessed on 29th June 2021

Eisenmenger Syndrome  https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17921-eisenmenger-syndrome  Accessed on 29th June 2021

Eisenmenger Syndrome in Children  https://www.hopkinsmedicine.org/health/conditions-and-diseases/eisenmenger-syndrome-in-children  Accessed on 29th June 2021

Current Version

28/12/2021

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

डब्ल्यू-सिटिंग : कुछ ऐसे छुड़ाएं बच्चे की इस पोजीशन में बैठने की आदत को!

पेटेंट डक्टस आर्टेरियोसस : यह जन्मजात हृदय रोग कितना गंभीर हो सकता है, जानिए!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement