कैंसर की समस्या जिस ऑर्गन से शुरू हो या जिस ऑर्गन में हो उसे उसी के नाम से जाना जाता है जैसे लिवर में होने वाले कैंसर को लिवर कैंसर कहते हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organisation) में पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में 30,369 लिवर कैंसर पेशेंट की मौत हुई थी। देश में लिवर कैंसर पेशेंट के केसेस भी धीरे-धीरे ज्यादा डायग्नोस किये जा रहें हैं। बीमारी के केसेस बढ़ते जरूर जा रहें हैं, लेकिन ये हमसबको ध्यान रखना जरूरी है कि अगर कोई बीमारी अपनी जगह शरीर में बनाती है, तो शरीर में कुछ न कुछ नेगेटिव बदलाव जरूर होते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में स्टेज 1 लिवर कैंसर (Stage 1 Liver Cancer) और स्टेज 1 लिवर कैंसर के लक्षण समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करेंगे।