backup og meta

बोन कैंसर सर्जरी (Surgery for Bone cancer): जानिए हड्डी के कैंसर के लिए सर्जरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/07/2022

    बोन कैंसर सर्जरी (Surgery for Bone cancer): जानिए हड्डी के कैंसर के लिए सर्जरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

    हड्डी का कैंसर अन्य कैंसर की तुलना में कम ही डायग्नोस किया जाता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Center for Disease Control and Prevention) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार बोन कैंसर की समस्या होने पर ट्यूमर अत्यधिक गंभीर होता है, क्योंकि ट्यूमर बोन सेल्स यानी हड्डियों की कोशिकाओं से विकसित होता है। बोन कैंसर सर्जरी (Bone cancer surgery) की सहायता से ट्यूमर को अलग किया जाता है, जिससे इस बीमारी की रोकथाम में मदद मिल सकती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में बोन कैंसर और बोन कैंसर सर्जरी (Bone cancer surgery) से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे।  

    और पढ़ें : Trachelectomy: जानिए ट्रेक्लेक्टोमी सर्जरी की जरूरत कैंसर के किस स्टेज में पड़ सकती है!

    कैंसर रिसर्च यूके (Cancer Research UK) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार हड्डी के कैंसर के लिए सर्जरी (Surgery for Bone cancer) की जाती है, लेकिन सर्जरी इस बात पर भी निर्भर होती है कि बोन कैंसर का कौन सा प्रकार है। इसलिए आर्टिकल में बोन कैंसर सर्जरी (Bone cancer surgery) से पहले बोन कैंसर और बोन कैंसर के टाइप को समझते हैं। 

    और पढ़ें : पैरों में होने वाला दर्द हो सकता है हड्डी का कैंसर, जान लें इसके बारे में सबकुछ

    क्या है हड्डी का कैंसर? (About Bone cancer)

    बोन कैंसर सर्जरी (Bone cancer surgery)

    जब हड्डी की कोशिकाएं तेजी बढ़ने लगे तो धीरे-धीरे ट्यूमर का रूप ले लेती है, जो कैंसर का रूप ले लेता है। बोन कैंसर की समस्या बड़ों की तुलना में बच्चों में ज्यादा देखी जाती है। बोन कैंसर के प्रकार अलग-अलग होते हैं और फिर उसी अनुसार बोन कैंसर सर्जरी (Bone cancer surgery) का ऑप्शन चुना जाता है। 

    और पढ़ें : Stages of Bone cancer: जानिए बोन कैंसर के स्टेज 1 से 4 तक की महत्वपूर्ण जानकारी और टेस्ट!   

    बोन कैंसर के प्रकार कौन-कौन से हैं? (Types of Bone cancer) 

    बोन कैंसर के प्रकार निम्नलिखित हैं। जैसे:  

    • प्राइमरी बोन कैंसर (Primary bone cancer)
    • सेकेंड्री बोन कैंसर (Secondary bone cancer)

    प्राइमरी बोन कैंसर (Primary bone cancer)

    प्राइमरी बोन कैंसर को सबसे सामान्य बोन कैंसर माना जाता है। जो सिर्फ हड्डियों में कैंसर सेल्स के कारण होता है। प्राइमरी बोन कैंसर निम्न प्रकार के होते हैं :

  • ऑस्टियोसार्कोमा (Osteosarcoma)
  • कॉन्ड्रोसार्कोमा (Chondrosarcoma)
  • इविंग ट्यूमर या इविंग सार्कोमा (Ewing tumor or Ewing sarcoma)
  • मैलिगनैंट फाइब्रोस हिस्टिओसाइटोमा (Malignant Fibrous Histiocytoma/MFH)
  • फाइब्रोसार्कोमा (Fibrosarcoma)
  • हड्डियों के मैलिगनैंट जायंट सेल ट्यूमर (Malignant giant cell tumor of bone)
  • कॉर्डोमा (Chordoma)
  • सेकंडरी बोन कैंसर (Secondary Bone Cancer)

    सेकंडरी बोन कैंसर (Secondary Bone Cancer) दो अलग-अलग तरह के होते हैं। जैसे:

    • ओस्टियोलेटिक (Osteolytic)  
    • ओस्टियोब्लास्टिक (Osteoblastic)

    ये हैं हड्डी के कैंसर के अलग-अलग प्रकार।

    और पढ़ें : Cryoablation for Liver Cancer: जानिए लिवर कैंसर के इलाज के लिए क्रायोब्लेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

    बोन कैंसर सर्जरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी क्या है? (About Bone cancer surgery)

    बोन कैंसर सर्जरी का मुख्य उद्देश्य है कैंसर को पूरी से नष्ट करना। बोन कैंसर सर्जरी अलग-अलग तरह की होती है, जिनके बारे में आगे समझेंगे।

    लिंब स्पेरिंग सर्जरी (Limb sparing surgery)

    ज्यादातर बोन कैंसर की शुरुआत हाथ और पैरों से होती है। बोन कैंसर के लिए लिंब स्पेरिंग सर्जरी (Limb sparing surgery) मुख्य ऑपरेशन माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि कैंसर को इंफेक्टेड एरिया एवं ट्यूमर के आसपास जैसे बोन और टिशू से अलग करना। लिंब स्पेरिंग सर्जरी को मेडिकल टर्म में लिंब साल्वेज सर्जरी (Limb salvage surgery) भी कहा जाता है।

    लिंब को हटाना (एम्पुटेशन ) (Removal of the limb [amputation])

    बोन कैंसर सर्जरी के ऑप्शन में लिंब को हटाना यानी एम्पुटेशन को शामिल किया गया है। इस बोन कैंसर सर्जरी के दौरान डैमेज हुए बोन, ब्लड वेसेल्स एवं नर्व को सर्जरी की मदद से ठीक करने की कोशिश की जाती है। एम्पुटेशन की प्रक्रिया गंभीर हुए कैंसर को रिमूव करने के लिए किया जाता है। एम्पुटेशन की मदद पैर के तलवे और एंकल में हुए कैंसर के इलाज में भी किया जाता है।

    बोन कैंसर सर्जरी के लिए लिंब स्पेरिंग सर्जरी (Limb sparing surgery) एवं एम्पुटेशन (Amputation) दो अलग-अलग विकल्पों को पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health condition) एवं बोन कैंसर की गंभीरता को ध्यान में रखकर इलाज शुरू करते हैं।

    हड्डी के कैंसर की समस्या शुरू होने से पहले शरीर में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं। इसलिए कुछ ऐसे लक्षण होते हैं, जिसे महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

    और पढ़ें : Photodynamic therapy for Skin Cancer: जानिए स्किन कैंसर के लिए फोटोडायनेमिक थेरिपी की प्रक्रिया और इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स!

    हड्डी के कैंसर के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of bone cancer)

    हड्डी के कैंसर के लक्षण इस  प्रकार हैं-

    ऐसे लक्षण हड्डी के कैंसर की ओर इशारा करते हैं। इसलिए अगर बच्चे ऐसी किसी परेशानी को शेयर करते हैं, तो उसे अनदेखा ना करें और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर को अगर हड्डी के कैंसर की संभावना लगती है, तो सबसे पहले कुछ टेस्ट करते हैं और टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार हड्डी के कैंसर का इलाज शुरू करते हैं।

    और पढ़ें : स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर (Stage 4 Breast Cancer): कारण, लक्षण, इलाज और बचाव

    बोन कैंसर का डायग्नोस कैसे किया जाता है? (Diagnosis for Bone cancer)

    बोन कैंसर के डायग्नोस के लिए डॉक्टर निम्नलिखित टेस्ट की सलाह दे सकते हैं। जैसे:

    • ब्लड टेस्ट (Blood Test): ब्लड टेस्ट की सहायता से ब्लड काउंट और कैल्शियम लेवल की जानकारी मिलती है।
    • बोन एक्स-रे (Bone x-ray): बोन एक्स-रे से चेस्ट एवं बोन डैमेज की जानकारी मिलती है। इससे फ्रैक्चर और नय बोन के फॉर्मेशन का भी पता लगाया जा सकता है।
    • बोन स्कैन (Bone scan): रेडिओएक्टिव की कम मात्रा वेन में इंजेक्ट की जाती है। इससे हड्डियों में होने वाले एब्नॉर्मल चेंज को समझने में सहायता मिलती है। स्पेशल कैमरे की मदद से बोन स्कैन टेस्ट की जाती है।
    • सीटी (CT) स्कैन या एमआरआई (MRI): CT Scan या MRI करने में 30 से 90 मिनट का वक्त लग सकता है। इससे एब्नॉर्मल बोन को समझा जा सकता है।
    • पीईटी (PET) – सीटी स्कैन (CT scan): पीईटी – सीटी स्कैन की मदद से ज्यादा जानकारी मिलती है।
    • बोन बायोप्सी (Bone biopsy): बोन बायोप्सी करने के लिए अफेक्टेड बोन के हिस्से से टिशू से की जाती है।

    इन ऊपर बताये टेस्ट के अलावा अन्य बॉडी टेस्ट करवाने की सुझाव दे सकते हैं। इसलिए इस दौरान जो सलाह आपके हेल्थ एक्सपर्ट दें, उसे पूरी तरह से पालन करें। इनसभी रिपोर्ट्स को ध्यान से समझने और कैंसर की गंभीरता को ध्यान में रखकर सर्जरी, कीमोथेरिपी या रेडिएशनथेरिपी जैसे अलग-अलग विकल्पों का सहारा लिया जा सकता है।

    और पढ़ें: Endometrial Cancer: एंडोमेट्रियल कैंसर क्या है? जानिए एंडोमेट्रियल कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज

    अगर आप बोन कैंसर (Bone cancer) या बोन कैंसर सर्जरी (Bone cancer surgery) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप हड्डी के कैंसर (Bone Cancer) की समस्या से पीड़ित है, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर इलाज शुरू करेंगे।

    स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। यहां हम आपके साथ योग महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर सकते हैं। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/07/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement