महिलाओं को अक्सर स्वास्थ्य संबंधी बातों पर चर्चा करने पर अक्सर झिझक महसूस होती है। अगर बात प्राइवेट पार्ट से संबंधित हो, तो ये झिझक और भी बढ़ जाती है। ऐसी ही एक समसस्या है वजाइना की। वजायना (Vagina) गुप्तांक के बाहरी भाग को कहते हैं। जब किन्हीं कारणों से वजायना में इंफेक्शन हो जाता है, तो इस समस्या को वैजीनाइटिस (Vaginitis) कहते हैं। वैजीनाइटिस (Vaginitis) होने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। वैजीनाइटिस के लिए सप्लिमेंट्स (Supplements for vaginitis) का इस्तेमाल करके आप वजायना के संक्रमण से छुटकारा पा सकती हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वैजीनाइटिस के साथ ही वैजीनाइटिस के लिए सप्लिमेंट्स (Supplements for vaginitis) के बारे में भी जानकारी देंगे।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें