backup og meta

Istamet Tablet : इस्टामेट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Istamet Tablet : इस्टामेट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) काम कैसे करता है?

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) का जेनेरिक फॉर्मूला मेटफॉर्मिन 500mg (Metformin) और सिटाग्लिप्टिन 50 mg (Sitagliptin) है। इस टैबलेट का उपयोग टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस के मरीजों के लिए किया जाता है। इस टैबलेट के साथ डॉक्टर डायबिटीज पेशेंट को एक्सरसाइज, डायबिटीज डायट और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह देते हैं। इस दवा का उपयोग 18 साल के कम उम्र के बच्चों में नहीं करते हैं। मेटाफॉर्मिन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के काम आती है और इंसुलिन के लेवल को बढ़ाती है। सिटाग्लिप्टिन ग्लूकागॉन के उत्पादन को कम कर के इंसुलिन को बढ़ाती है। इस तरह से मेटफॉर्मिन और सिटाग्लिप्टिन के कॉम्बिनेशन से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।

और पढ़ें : Gelusil Syrup : जेलुसिल सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) का डोज अगर छूट जाए या मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको टैबलेट खा लेनी चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस्टामेट (Istamet Tablet) टैबलेट का ओवरडोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।

और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

आप इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) का सेवन खाना खाने के बाद अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा का डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए। वहीं, इस दवा का सेवन करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा की खुराक को बंद करें।

इन स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) का इस्तेमाल

टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस (Type 2 diabetes mellitus)

इस टैबलेट का इस्तेमाल एक्सरसाइज और एक निश्चित डायबिटीज डायट के साथ टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस से ग्रसित व्यक्ति को करने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर मरीज को दवा के साथ एक्सरसाइज, योगा, डायट और हेल्दी लाइफस्टाइल की जानकारी भी देते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क कर लें।

और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा (Istamet Tablet) का सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :

इनके अलावा कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं :

  • लैक्टिक एसिडोसिस
  • जोड़ों में सूजन हो जाना (Swollen joints)

और पढ़ें : डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन – जानिए कैसे लायें सुधार

सावधानी और चेतावनी

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

आपको इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं, तो आपको दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से राय जरूर लेनी चाहिए।

एलर्जी

अगर आपको मेटफॉर्मिन या सिटाग्लिप्टिन से एलर्जी हो या फिर मेटफॉर्मिन और सिटाग्लिप्टिन के कॉम्बिनेशन से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है। 

मेटाबोलिक एसिडोसिस

इस टैबलेट को मेटाबोलिक एसिडोसिस से ग्रसित व्यक्ति को नहीं दिया जाता है। इससे उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो सकती है। 

गंभीर किडनी की समस्या

अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई भी गंभीर समस्या है तो आप इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपकी स्वास्थ्य समस्या और ज्यादा खराब हो सकती है। अगर आप किडनी का कोई टेस्ट कराने जा रहे हैं तो इस दवा का सेवन ना करें। क्योंकि इससे आपके रिजल्ट पर प्रभाव पड़ सकता है। अगर आपको किडनी की कोई भी परेशानी है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर की राय जरूर लें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) को लेना सुरक्षित है?

कोई भी डॉक्टर इस टैबलेट को प्रेग्नेंसी में तब तक लेने की सलाह नहीं देते हैं, जब तक कि बहुत जरूरी ना हो। जिससे मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर के परामर्श पर इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 

इसके अलावा अन्य स्थितियों में भी सावधानी बरतनी चाहिए :

डायरिया

जैसा कि इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) के साइड इफेक्ट्स के बारे में पहले ही बताया गया है कि आपको डायरिया हो सकता है। अधिकतर देखा गया है कि ये दवा डायरिया होने का कारण बन सकती है। इसके अलावा अगर आप इस दवा का सेवन ज्यादा वक्त तक करने के लिए सोच रहे हैं तो अपने डॉक्टर से डायरिया को लेकर जरूर बात कर लें। 

लैक्टिक एसिडोसिस

अगर आप लैक्टिक एसिडोसिस की समस्या परेशान हैं तो आपके द्वारा इस टैबलेट का सेवन करना जानलेवा साबित हो सकता है। लैक्टिक एसिडोसिस के मरीज के द्वारा इस टैबलेट का सेवन करने पर हार्ट डिजीज, किडनी डिजीज जैसी समस्याएं बढ़ सकती है। क्योंकि ये दवा भी हार्ट डिजीज और किडनी डिजीज में होने वाली दवाओं की तरह की काम करती है। ऐसे में इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) हार्ट और किडनी की दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है। ऐसे में अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है तो अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

विटामिन बी12 डेफिसिएंसी

इस दवा का सेवन जो विटामिन बी12 डेफिसिएंसी के शिकार हैं। जैसा कि पहले ही ये बताया गया है कि ये दवा ब्लड शुगर लेवल को कम करती है, तो विटामिन बी12 डेफिसिएंसी के साथ इसका सेवन करने से मरीज की स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है। अगर आपको इस दवा का सेवन करना जरूरी है तो आप अपने डॉक्टर के साथ मिल कर विटामिन बी12 डेफिसिएंसी के सप्लीमेंट्स और इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) के डोज और टाइमिंग को निर्धारित करा सकते हैं। 

टाइप 1 डायबिटीज 

इस टैबलेट का प्रयोग कभी भी टाइप 1 डायबिटीज मेलिटस से ग्रसित व्यक्ति के द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि ये दवा उनके लिए असरदार साबित नहीं होती है। 

स्ट्रेस

अगर आप किन्हीं कारणों से तनाव से गुजर रहे हैं, तो इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसे में ये दवा तनाव, एंग्जायटी, ट्रामा, सर्जरी, एक्सीडेंट या बुखार आदि के कारण हो सकता है। 

बच्चे ना करें इस दवा का सेवन

इस दवा का प्रयोग 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं किया जाता है। ये टैबलेट सिर्फ वयस्कों के लिए ही है। 

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

क्या इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

ये टैबलेट भोजन के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

वहीं, शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा शराब के साथ अगर गलती से आपने इस दवा का सेवन कर लिया है तो कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।

इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन

इन बीमारियों के साथ भी इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) के रिएक्शन की संभावनाएं हैं :

कार्डियोवैस्कुलर डिजीज

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) हार्ट डिजीज जैसी कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से ग्रसित व्यक्ति को नहीं लेनी चाहिए। ये दवा हार्ट पेशेंट की तबीयत को और ज्यादा बिगाड़ सकती है।

हाइपोग्लाइसीमिया (Hypoglycemia)

हाइपोग्लाइसीमिया एक हेल्थ कंडिशन है, जिसमें ब्लड शुगर लेवल काफी कम हो जाता है। वहीं, इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) ब्लड शुगर लेवल को कम करने का काम करती है। इस स्थिति में इस टैबलेट को खाने से हाइपोग्लाइसीमिया से पीड़ित मरीज का ब्लड शुगर लेवल और भी ज्यादा कम हो सकता है। ये स्थिति व्यक्ति के लिए घातक साबित हो सकती है।

पैनक्रियाटाइटिस (Pancreatitis)

अगर आपको पहले कभी पैनक्रियाटाइटिस रहा हो या अभी हाल फिलहाल में पैनक्रियाटाइटिस से ग्रसित हुए हैं तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। पैनक्रियाटाइटिस में इस दवा का सेवन करने से पेट दर्द, मितली आना, उल्टी होना आदि हो सकती है।

और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) को कैसे स्टोर करें?

इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। इस्टामेट टैबलेट (Istamet Tablet) एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें, वहीं अगर टैबलेट का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टर का सलाह जरूर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके। 

किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Metformin https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/4091#section=Top Accessed on 16/7/2020

Metformin drugs.com/metformin.html Accessed on 16/7/2020

metformin hydrochloride oral solution https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2003/21591_riomet_lbl.pdf Accessed on 16/7/2020

Metformin https://www.nhs.uk/medicines/metformin/ Accessed on 16/7/2020

metformin hydrochloride tablet https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2008/020357s031,021202s016lbl.pdf  Accessed on 16/7/2020

Metformin https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a696005.html Accessed on 16/7/2020

Sitagliptin/Metformin (Janumet) as Combination Therapy In the Treatment of Type-2 Diabetes Mellitus https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3541863/ Accessed on 16/7/2020

sitagliptin https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=f85a48d0-0407-4c50-b0fa-7673a160bf01 Accessed on 16/7/2020

itagliptin and metformin hydrochloride tablet https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=d19c7ed0-ad5c-426e-b2df-722508f97d67  Accessed on 16/7/2020

Current Version

23/12/2021

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

Pregabid NT Tablet : प्रीगाबिड एनटी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Phensedyl : फेंसेडिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement