साथ ही अपने डॉक्टर से बात किए बिना इलाज बंद न करें। इस दवा की कीमत 23,6500 रुपए के लगभग है। जिसमें अंतर हो सकता है।
और पढ़ें: HPV वैक्सीन: सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन कब लेना सही है?
सर्वाइकल कैंसर में इम्यूनोथेरिपी के साइड इफेक्ट्स (Possible side effects of immunotherapy)
सर्वाइकल कैंसर में इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy in Cervical cancer) साइड इफेक्ट्स का कारण भी बन सकती है जिसमें थकान, बोन, मसल्स और जॉइंट पेन, भूख कम होना, खुजली, डायरिया, जी मिचलाना, रैशेज, फीवर, कफ, इंडायजेशन, कब्ज और पेट दर्द शामिल है। अधिक गंभीर साइड इफेक्ट्स का दिखाई देना सामान्य नहीं है। ये दवाएं आमतौर पर बॉडी के इम्यून सिस्टम से ब्रेकर को हटाने का काम करती हैं। कई बार इम्यून सिस्टम बॉडी के दूसरे हिस्सो पर अटैक करना शुरू कर देता है। जिसकी वजह से लंग्स, इंटेस्टाइन, लिवर, हॉर्मोन्स बनाने वाली ग्रंथियां, किडनी और दूसरे अंगों को खतरा हो सकता है।
किसी भी प्रकार के नए या गंभीर साइड इफेक्ट के दिखाई देने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। अगर साइड इफेक्ट्स बहुत बढ़ जाते हैं या गंभीर हो जाते हैं तो डॉक्टर ट्रीटमेंट को रोक सकते हैं या साइड इफेक्ट्स को कम करने के लिए दवा लिख सकते हैं।
सर्वाइकल कैंसर के रिस्क को कैसे कम किया जा सकता? (Prevention from cervical cancer)
सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करने के लिए निम्न उपाय अपनाएं जा सकते हैं।
अपने डॉक्टर से एचपीवी वैक्सीन (HPV vaccine) के बारे में पूछें
एचपीवी संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण प्राप्त करने से सवाईकल के कैंसर और अन्य एचपीवी से संबंधित कैंसर का खतरा कम हो सकता है। अपने डॉक्टर से पूछें कि क्या एचपीवी वैक्सीन आपके लिए उपयुक्त है।
नियमित पैप परीक्षण (PAP test) करवाएं
पैप परीक्षण गर्भाशय ग्रीवा की पूर्व कैंसर स्थितियों का पता लगा सकते हैं, इसलिए गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर को रोकने के लिए उनकी निगरानी या उपचार किया जा सकता है। अधिकांश चिकित्सा संगठन 21 साल की उम्र में नियमित पैप परीक्षण शुरू करने और उन्हें हर कुछ वर्षों में दोहराने का सुझाव देते हैं। अगर आप इस टेस्ट को करवा सकते हैं तो जरूर करवाएं।
और पढ़ें: स्टेज 4 सर्वाइकल कैंसर: कैंसर के लक्षणों और इलाज को समझें यहां!
सुरक्षित सेक्स (Safe sex)
यौन संचारित संक्रमणों को रोकने के उपाय करके सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करें, जैसे कि हर बार जब सेक्स करते हैं तो कंडोम का उपयोग करना और अपने सेक्शुअल पार्टनर की संख्या को सीमित करना। इससे संक्रमण के रिस्क को कम किया जा सकता है।
धूम्रपान न करें (Don’t smoke)
यदि आप धूम्रपान नहीं करते हैं, तो शुरू न करें। यदि आप धूम्रपान करते हैं, तो छोड़ने में आपकी सहायता करने के लिए रणनीतियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें। यह कैंसर के रिस्क को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही यह ओवरऑल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक है।
और पढ़ें: स्टेज-0 सर्वाइकल कार्सिनोमा क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
उम्मीद करते हैं कि आपको सर्वाइकल कैंसर में इम्यूनोथेरिपी (Immunotherapy in Cervical cancer) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।