backup og meta

Maxtra Syrup: मैक्सट्रा सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Maxtra Syrup: मैक्सट्रा सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

मैक्सट्रा सिरप क्या है?

मैक्सट्रा सिरप एक मिश्रित दवा है जिसे सामान्य सर्दी-खांसी के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। यह एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, नाक भरना, छींकना और आंखों से पानी आने की स्थिति से आराम दिलाता है।

इस दवा में 5 एमल क्लोफेनीरामाइन मैलिएट (Chlropheniramine Maleate) + 5 एमएल फेनिलफ्राइन (Phenylphrine) मौजूद होते हैं।

मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) कैसे काम करता है?

मैक्सट्रा सिरप दो एंटीहिस्टामाइन (Antihistamine) दवाइयों का कॉम्बिनेशन है। मैक्सट्रा सिरप के एक्टिव इनग्रीडिएंट्स क्लोरफेनीरामिन+फीनाइलेफ्रीन हैं। मैक्सट्रा सिरप का इस्तेमाल सामान्य सर्दी, फ्लू, एलर्जी या अन्य सांस की बीमारियां (जैसे साइनस, ब्रोंकाइटिस) के कारण होने वाले लक्षणों से राहत पाने के लिए किया जाता है। मैक्सट्रा सिरप एंटीहिस्टामाइन है, जो बॉडी में हिस्टामाइन नामक रसायन को रिलीज होने से रोकता है।

शरीर में हिस्टामाइन के प्रोडक्शन से ही अस्थमा या सांस संबंधी परेशानियां होने की संभावना होती है। ये दवा सर्दी के लक्षण जैसे लालिमा, वॉट्री आईज (आंख से पानी आना), गले, आंख, नाक, स्किन पर खुजली, खांसी, नाक बहना और छींकना से राहत प्रदान करता है। आपका डॉक्टर अन्य समस्याओं में भी इसका सेवन करने की सलाह दे सकता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

और पढ़ें – Bisoprolol: बिसोप्रोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) का एडल्ट्स के लिए सामान्य डोज क्या है?

एडल्ट्स के लिए

  • 5 ml से 10 ml हर 12 घंटों पर जब तक कि डॉक्टर द्वारा निर्देशित अवधि खत्म नहीं हो जाती।

बच्चों के लिए

  • दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों में मैक्सट्रा सिरप का इस्तेमाल ना करें।

2-6 वर्ष की आयु

  • 2.5 ml से 5 ml हर 12 घंटों पर जब तक कि डॉक्टर द्वारा निर्देशित अवधि खत्म नहीं हो जाती।

[mc4wp_form id=’183492″]

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।

मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

मैक्सट्रा सिरप का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।

और पढ़ें – Cremaffin : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

मुझे मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

मैक्सट्रा सिरप को डॉक्टर की सलाह के अनुसार सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आप दवा के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों को भी पढ़ सकते हैं। ऐसा करने से आपको इसके इस्तेमाल करने के संबंध में अधिक जानकारी मिल जाएगी। मैक्सट्रा सिरप के डोज में स्वयं बदलाव ना करें। सामान्य सर्दी की समस्या में इसे डॉक्टर की निर्देशित अवधि तक लें। यदि शुरुआती दिनों में लक्षणों से राहत मिल जाती है तो सिरप का सेवन बंद ना करें।

और पढ़ें – Sinarest Syrup: सिनारेस्ट सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

बिना डॉक्टर की सलाह के मैक्सट्रा सिरप को चार साल से कम के बच्चे को न दें। अपने बच्चे को सर्दी-जुकाम की दवा देने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों में इस सिरप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसा ना करने पर यह आपके बच्चों के लिए घातक साबित हो सकता है।

कभी भी बच्चे को सुलाने के लिए एंटीहिस्टामाइन दवा न दें। मैक्सट्रा सिरप का सेवन करने के लिए दवा को उपयुक्त चम्मच से जरूर मापें। डोज लेने के लिए घरेलू चम्मच का इस्तेमाल ना करें। प्रत्येक डोज को पीने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें।

दवा को 7 दिनों तक लेने के बाद अगर आपको लक्षण में किसी तरह का कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है तो इस संबंध में डॉक्टर से सलाह लें।

अगर आपकी कोई सर्जरी होने वाली है और आप सर्दी के लिए ये दवा ले रहे हैं तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें। दवा को खाना  खाने से पहले या खाना खाने के साथ भी ले सकते हैं। अगर दवा खाने से आपका पेट खराब हो रहा है तो इसे खाने के साथ ही लें।

और पढ़ें – डेक्सट्रोमेथोर्फेन क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

मैक्सट्रा सिरप में क्लोरफेनीरामिन और फीनाइलेफ्रीन एक एक्टिव इनग्रीडिएंट्स के रूप में होते हैं। ऐसे में मैक्सट्रा सिरप का इस्तेमाल करते समय अगर आपको किसी भी तरह की तकलीफ होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल के इमेरजेंसी वॉर्ड में संपर्क करें। मैक्सट्रा सिरप से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

  • जी मिचलाना
  • घबराहट या चिंता
  • नींद न आना
  • बहुत ज्यादा नींद आना
  • पेट खराब रहना
  • उल्टी
  • कमजोरी
  • कब्ज
  • दस्त
  • चक्कर आना
  • तंद्रा
  • मुंह, नाक या गला सूखना
  • सिर दर्द
  • भूख में कमी
  • आलस आना

और पढ़ें – Bromelain + Trypsin + Rutoside : ब्रोमेलैन + ट्रिप्सिन + रूटोंसाइड क्या हैं? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैक्सट्रा सिरप से आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिनका अनुभव होते ही तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें:

  • मूड में बदलाव (भ्रम, मतिभ्रम)
  • कानों में आवाज होना
  • यूरिन में परेशानी आना
  • धुंधला दिखाई देना
  • दिल की धड़कना तेज या अनियमित रहना
  • दौरा
  • गंभीर चक्कर
  • कंपकंपी

हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी मैक्सट्रा सिरप के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें – Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

निम्नलिखित परिस्थितियों में अपने डॉक्टर से सलाह लें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में आपको सिर्फ उन्हीं दवाइयों का सेवन करना चाहिए, जिनकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई हो।
  • यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं। इसमें बिना डॉक्टर की सलाह पर मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध हर्बल और कॉम्प्लिमेंट्री जैसी दवाइयां शामिल हैं।
  • यदि आपको क्लोरफेनिरामिन, फीनाइलेफ्रीन या किसी अन्य दवा के एक्टिव या इनएक्टिव इनग्रीडिएंट से एलर्जी हो।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडिशन हो खासतौर पर सांस संबंधित परेशानी जैसे अस्थमा, डायबिटीज, गलूकोमा, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की बीमारी, लिवर की बीमारी, दौरा पड़ना, अल्सर, ओवरएक्टिव थायरॉइड, यूरिन में दिक्कत होना आदि।
  • मैक्सट्रा सिरप में क्लोरफेनिरामिन और फीनाइलेफ्रीन होते हैं, जिनकी वजह से आपको चक्कर आ सकते हैं। यदि आप लेटे हुएं और आपको चक्कर आने का अनुभव हो रहा है तो एकदम से उठने के बजाय धीरे-धीरे उठें।
और पढ़ें – Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) को लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मैक्सट्रा सिरप लेना कितना सुरक्षित है, इस संबंध में अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। मैक्सट्रा सिरप का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से इसके संभावित फायदों और नुकसान के आंकलन के संबंध में सलाह अवश्य लें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, मैक्सट्रा सिरप प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A= कोई खतरा नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
  • C= कुछ खतरे हो सकते हैं
  • D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
  • X= Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
  • N= पता नहीं

और पढ़ें – Sucralfate : सुक्रालफेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

मैक्सट्रा सिरप आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। ऐसा होने पर आपको गंभीर साइड इफेक्ट्स होने की संभावना हो सकती है।

निम्नलिखित दवाइयां मैक्सट्रा सिरप के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:

  • नींद की गोलियां
  • हाई ब्लड प्रेशर की दवाइयां
  • नशीली या नार्कोटिक्स पेनकिलर मेडिसिन
  • डिप्रेशन, एंजाइटी या दौरे की दवाइयां
  • एंटीडिप्रेसेंट (जैसे, वेनालाफैक्सिन, टीसीए जैसे कि एमिट्रिप्टिलाइन (Amitriptyline))
  • MAO इनहिबिटर्स (आइसोकारबॉक्साजिड, लाइनजोलिड (Linezolid ), मेथिलीन ब्लू (Methylene blue), मोकोब्लेमाइड (mecobalamin), फेनलेजिन (Phenelzine), प्रोकैबजिन (Procarbazine), रासगिलीन (Rasagiline), सेलेजिलिन (Selegiline), ट्रानिलसिप्रोमाइन (Tranylcypromine))
और पढ़ें – Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

किसी विशेष डायट या एल्कोहॉल के साथ मैक्सट्रा सिरप का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। हालांकि भोजन के साथ इसके इस्तेमाल को लेकर आप इसकी विस्तृत जानकारी के संबंध में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह ले सकते हैं।

क्या मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) हेल्थ पर क्या असर डालती है?

मैक्सट्रा सिरप आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। साथ ही शरीर में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। इसके संभावित रिएक्शन से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें। विशेषकर निम्नलिखित परिस्थितियों में यह और भी जरूरी हो जाता है:

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती है। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

और पढ़ें – Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टोरेज

मैं मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) को कैसे स्टोर करूं?

मैक्सट्रा सिरप को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको मैक्सट्रा सिरप को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है।

इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको इसको टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है।

आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें – Allercet Cold Tablet : अल्लर्सेट कोल्ड टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

मैक्सट्रा सिरप (Maxtra syrup) किस रूप में उपलब्ध है?

  • लिक्विड
  • टैबलेट

अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Chlorpheniramine and phenylephrine/
https://www.drugs.com/mtm/chlorpheniramine-and-phenylephrine.html  Accessed December 06, 2019

chlorpheniramine/phenylephrine (OTC)/
https://reference.medscape.com/drug/actifed-cold-and-allergy-chlorpheniramine-phenylephrine-iv-999398  Accessed December 06, 2019

https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/lookup.cfm?setid=9b719de1-1204-4cdf-b2c6-de7216624d45  Accessed December 06, 2019

Chlorpheniramine maleate 4 mg – Phenylephrine HCl 10 mg/
https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a606008.htmlhttps://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682543.html  Accessed December 06, 2019

Current Version

07/09/2020

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Shivam Rohatgi


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/09/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement