ओकासेट (Okacet) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
ओकासेट (Okacet) दवा का इस्तेमाल आमतौर पर एलर्जी से राहत पाने के लिए किया जाता है। एलर्जी के कारण नाक या गले में खुजली, सूजन, नाक बहने, आंखों से पानी आना, सांस लेने में तकलीफ होने जैसी परेशानियों को ओकासेट के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। सिटरेजिन (Cetirizine) इस दवा में मौजूद एक्टिव इग्रीडिएंट होता है।
ओकासेट शरीर में एलर्जी बढ़ाने वाले कारकों को रोकता है। इसका उपयोग बारहमासी जैसे एलर्जी के उपचार में भी किया जा सकता है।
ओकासेट एंटीहिस्टामाइंस (Antihistamines) नामक दवाओं के वर्ग से संबंधित है। एंटीहिस्टामाइन एलर्जी के लक्षणों से राहत दिलाने का काम करता है। यह हिस्टामाइन के प्रभाव को रोकता है। हिस्टामाइन शरीर द्वारा उत्पन्न होता है, जो एलर्जी के रूप में बुखार, खुजली, छींक आने, नाक बहने या आंखों में पानी आने का कारण बनता है।
और पढ़ें : अग्नाशय कैंसर (Pancreatic Cancer) के लिए मिल गई इन दवाओं को मंजूरी
ओकासेट का उपयोगः
- एलर्जी (मौसमी या दीर्घकालिक एलर्जी)
- आर्टिकेरिया
- बंद नाक, गला
- सर्दी-जुकाम
- आंखों में पानी आना
- बुखार
- त्वचा से जुड़ी एलर्जी होने पर
ओकासेट दवा का उपयोग बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य सम्सयाओं में भी किया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Lactobacillus : लैक्टोबैसिलस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ओकासेट (Okacet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
ओकासेट (Okacet) की खुराक खाने के साथ या खाने के बाद ली जा सकती है। अगर ओकासेट की गोलियों का सेवन कर रहे हैं, तो गोली को कुचलें या चबाएं नहीं बल्कि पानी के साथ इसे पूरा निगल लें। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गए लीफलेट को पढ़ना चाहिए। इस दवा का इस्तेमाल हमेशा डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करना चाहिए।
अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। इसकी खुराक का सेवन हमेशा डॉक्टर की देख-रेख में ही करें। इसके अलावा, एक बार में सिर्फ एक ही खुराक लें।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में थकान क्यों होती है, कैसे करें इसे दूर?
मैं ओकासेट (Okacet) को कैसे स्टोर करूं?
ओकासेट के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। ओकासेट को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में ओकासेट के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी ओकासेट खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के ओकासेट को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनियां
ओकासेट (Okacet) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
ओकासेट का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
- अगर ओकासेट में शामिल किसी भी सामग्री से एलर्जी हो, तो इसके उपयोग के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
- दिल से जुड़ी कोई बीमारी होने पर
- डायबिटीज होने पर
- प्रेग्नेंट होने पर या प्रेग्नेंसी की योजना कर रहीं हैं तो
- पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं
- किडनी की बीमारी होने पर
- ब्रेस्टफीडिंग के समय
- पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो
- शराब का सेवन करते हैं तो
और पढ़ें : क्या नॉर्मल डिलिवरी के समय अच्छे बैक्टीरिया पहुंचते हैं बच्चे में?
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ओकासेट (Okacet) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसीया ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ओकासेट के इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
ओकासेट (Okacet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे ओकासेट के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक देः
अगर निम्न में से किसी भी दुष्प्रभाव का प्रभाव महसूस हो, तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
- नाक से खून बहना
- खांसी
- दस्त
- सिर चकराना
- बार-बार मुंह सूखना
- थकान महसूस करना
- सिर दर्द
- आहार नली में सूजन
- जी मिचलाना
- गले में दर्द या जलन होना
- बहुत नींद आना
- पेट दर्द
- फेफड़ों की मांसपेशियों की कसाव
- उल्टी
और पढ़ें : स्किन केयर की चिंता इन्हें भी होती है, पढ़ें पुरुष त्वचा की देखभाल से जुड़े फैक्ट्स
ओकासेट का इस्तेमाल करते समय आमतौर पर बच्चों में भी निम्न साइड इफ्केट्स देखे जा सकते हैः
- नाक से खून बहना
- खांसी
- डायरिया
- थकान
- सिर दर्द
- नाक के अंदर सूजन
- आहार नली में सूजन
- जी मिचलाना
- अनिद्रा
- पेट दर्द
- फेफड़ों की मांसपेशियों का कसाव
- उल्टी
और पढ़ें : एक्सरसाइज के बारे में ये फैक्ट्स पढ़कर कल से ही शुरू कर देंगे कसरत
निम्न साइड इफेक्ट्स बहुत ही कम मामलों में पाएं जाते हैं, हालांकि ये खतरनाक हो सकते हैः
- उत्साहित होना
- पीरियड्स के दौरान असामान्य रक्तस्राव होना
- शरीर पर घने बाल उगना
- हाथों-पैरों का सुन्न होना
- मुहांसे
- एलर्जी होना
- भूलने की बीमारी होना
- पीठ दर्द
- बुरे सपने आना
- धुंधलापन दिखाई देना
- ब्रेस्ट पेन
- कान में दर्द
- मल में खून आना
- बहरापन
- सेक्स की इच्छा में कमी
- बोलने में कठिनाई
- पेशाब में कठिनाई
- ऊपरी पलकों का गिरना
- रूखी त्वचा
- महिला को स्तनों में सूजन और दर्द
- बाल झड़ना
- खट्टी डकार
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें : Nicotine: निकोटीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
कौन सी दवाएं ओकासेट (Okacet) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ ओकासेट इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- पैरासिटामोल (Paracetamol)
- सीडेटिव (sedatives)
- कैफीन (Caffeine)
- कौडीन (Codeine)
- पेंटाजोसिन (Pentazocine)
- अल्प्राजोलाम (Alprazolam)
क्या भोजन या एल्कोहॉल (Okacet) के साथ ओकासेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी दवा या एल्कोहॉल के साथ ओकासेट का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
ओकासेट (Okacet) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
ओकासेट का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के परेशानी के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।
- लिवर में किसी भी तरह की परेशानी
- दिल से जुड़ी कोई तकलीफ
- शरीर या आंखों का पीला होना
- भावनाएं बदलना
खुराक को समझें
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो, तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए। हालांकि, इसके ओरडोज के लिए कोई विशेष एंटीडोट उपलब्ध नहीं है। एक्टिव चारकोल का उपयोग वैकल्पिक तौर पर उपचार के रूप में किया जा सकता है। एक्टिवेटेड चारकोल कार्बन का एक रूप है, जिसमें छोटे और कम मात्रा वाले छिद्र होते हैं। ये छिद्र विषैले पदार्थों को साफ करने का काम करते हैं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर ओकासेट की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=’183492″]
हैलो स्वास्थ्य कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
संबंधित लेख:
[embed-health-tool-bmi]