backup og meta

डायबिटीज में फल को लेकर अगर हैं कंफ्यूज तो पढ़ें ये आर्टिकल

Written by डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


अपडेटेड 09/02/2022

    डायबिटीज में फल को लेकर अगर हैं कंफ्यूज तो पढ़ें ये आर्टिकल

    लोगों को डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) खाने को लेकर बहुत कंफ्यूजन रहता है। डायबिटीज को पूरी तरह से ठीक करने का कोई इलाज नही हैं। लेकिन डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाएं जा सकते हैं। जैसे कि खाने पीने में सावधानी बरतना और सही मात्रा में एक्सरसाइज (Workout) करना आपकी परेशानी कम कर सकता है।

    सवाल

    मेरे पापा को डायबिटीज (Diabetes) है, क्या आप बता सकती हैं कि उन्हें कौन से फल अवॉयड करने चाहिए और कौन से डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) खाने चाहिए?

    जवाब

    डायबिटीज में आपको अपनी डायट का ख्याल रखना जरूरी होता है। अगर आप डायट ठीक से लेते हैं तो शुगर लेवल और डायबिटीज (Diabetes) से होने वाली दूसरी बीमारियों जैसे हार्ट, किडनी और लिवर की परेशानियों को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही इससे वजन कंट्रोल (Weight control) करने में भी मदद मिलेगी। बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि उन्हे डायबिटीज में फल कौन से खाने चाहिए और कौन से नहीं। इसको लेकर लोग अलग-अलग सलाह देते हैं। मेरे हिसाब से मैं आपको इसका आसान तरीका बताउंगी। कोई भी फाइबर वाले फल हमारे ब्लड शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को मेनटेन  करता है। इसके अलावा इसका भी फर्क पड़ता है कि आप डायबिटीज में फल का सेवन कैसे करते हैं। जैसे कि स्टीम और बेक्ड फलों के मुकाबले डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) ताजे ही खाना चाहिए।

    और पढ़ेंः गर्भधारण से पहले डायबिटीज होने पर क्या करें?

    डायबिटीज में फल कौन से खाएं? (Fruits in diabetes)

    आप डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) के तौर पर सेब, नाशपाती, बेरी, केला, तरबूज और साइट्रस फ्रूट्स शामिल कर सकते हैं। हालांकि, इन फलों के अत्यधिक सेवन से बचना चाहिएः

    1.सेब (Apple)

    सेब स्वाद में मीठा होता है शुगर फ्री (Sugar free) भी होता है। सेब खाना डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) का सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (ADA) के अनुसार, सेब में शुगर, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है, हालांकि, सेब टाइप-1 डायबिटीज और टाइप-2 डायबिटीज (मधुमेह) के जोखिमों को कम करने में विशेष रूप से फायदेमंद होता है। एक मध्यम आकार के सेब में निम्न मात्रा पाई जाती हैः

    • पानी: 155.72 ग्राम
    • एनर्जी: 95 कैलोरीज
    • प्रोटीन: 0.47 ग्राम
    • फैट: 0.31 ग्राम
    • कार्बोहाइड्रेट: 25.13 ग्राम, 18.91 ग्राम शुगर की मात्रा के साथ
    • फाइबर: 4.4 ग्राम
    • कैल्शियम: 11.00 मिग्रा
    • मैग्निशियम: 9.00 मिग्रा
    • पोटैशियम: 195 मिग्रा
    • फासफोरसः 20 मिग्रा
    • सोडियम: 2 मिग्रा
    • जिंक: 0.07 मिग्रा
    • विटामिन सी: 8.4 मिग्रा
    • विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन के और विटामिन बी के विभिन्न मात्राः 5 माइक्रोग्राम।

    2.नाशपाती (Pear)

    नाशपाती को भी आप डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) के तौर पर चुन सकते हैं। यह पौष्टिक गुणों से भरा एक फल है। इसका वानस्पातिक नाम पाइरस कम्यूनिस है। नाशपाती रोसेशिए (Rosaceae) परिवार का सदस्य है। इसका प्रयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। मिनेसोटा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. जोनने स्लाविन के नेतृत्व में हुए एक अध्ययन में पाया कि नाशपाती फाइबर का अच्छा स्रोत है। नाशपाती डायबिटीज के जोखिमों को कम करने, आंतों  को तंदुरुस्त रखने, वजन कम करने, कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने, दिल को स्वस्थ्य रखने, हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ कैंसर से भी शरीर का बचाव करता है।

    मुधमेह में फल (Fruits in diabetes) के तौर पर शामिल नाशपाती में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और शरीर को एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी प्रदान करता है। एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर से हानिकार तत्वों को बाहर निकाल स्वास्थ्य को ठीक रखता है।

    3.स्ट्रॉबेरी (Strawberry)

    स्ट्रॉबेरी स्वाद में हल्का खट्टा-मीठा फल होता है। यह फ्रागर्या (Fragaria) जाति का एक पौधा होता है। इसके फल और पत्तियों का इस्तेमाल दवा बनाने के लिए किया जाता है। स्ट्रॉबेरी मिनिरल्स से भरपूर होता है, साथ ही इसमें प्रोटीन, नियासिन और खनिजों का एक अच्छा प्राकृतिक स्त्रोत भी पाया जाता है। इसे डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) के तौर पर खा सकते हैं।

    इन बीमारियों में मददगार है स्ट्रॉबेरीः

    • कैंसर (Cancer)
    • ह्रदय संबंधित रोग (Heart disease)
    • हड्डियों को बनाए मजबूत
    • ब्लड प्रेशर (Blood pressure) को नियंत्रित करे
    • मस्तिष्क स्वास्थ्य को बेहतर बनाए
    • इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
    • कब्ज (Constipation) का इलाज करे
    • ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करे
    • कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे
    • सूजन
    • डायरिया (Diarrhea)
    • लिवर की बीमारी (Liver disease)
    • पीलिया
    • रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट में दर्द और सूजन
    • गाउट
    • गठिया
    • नर्वस टेंशन
    • वाटर रिटेंशन (एडेमा)
    • किडनी स्टोन (Kidney stone)
    • बुखार (Fever)
    • रात को पसीना आना
    • एनीमिया (Anemia)
    • रैशेज

    4. केला (Banana)

    केले में 93 फिसदी कैलोरी कार्ब्स से आती है। ये कार्ब्स, शुगर, स्टार्च, एंटी-ऑक्सीडेंट (Antioxidant), विटामिन्स (Vitamins), मिनरल्स (Minerals) और फाइबर (Fiber) के रूप में होते हैं। एक मध्यम आकार के केले में 14 ग्राम शुगर और 6 ग्राम स्टार्च की मात्रा होती है। अगर मधुमेह में फल का चुनाव कर रहें हैं, तो केला सबसे बेहतर विकल्प होता है। हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, केला टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है। अध्ययन में 68 लोगों को शामिल किया गया। जिसमें से कुछ लोगों को कुछ दिनों के लिए हर दिन मुधमेह में फल के तौर पर 2 केले खाने के लिए कहा गया और कुछ लोगों को कम से कम डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) खाने के लिए कहा गया। अध्ययन के दौरान पाया गया कि डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) न खाने वाले लोगों के मुकाबले डायबिटीज में फल खाने वाले लोगों के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखा गया है। इनके ब्लड  शुगर लेवल में कंट्रोल और वजन बढ़ने की समस्या में भी सुधार देखी गई।

    5. तरबूज (Watermelon)

    मधुमेह में फल के तौर पर तरबूज को भी शामिल कर सकते हैं। यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) के मुताबिक तरबूज का तरबूज में विभिन्न प्रकार के खनिजों और विटामिन की मात्रा के लगभग 286 ग्राम स्रोत पाए जाते हैं, जिनमें शामिल हैंः

    • विटामिन ए (Vitamin A)
    • विटामिन बी 1 और विटामिन बी 6
    • विटामिन सी (Vitamin C)
    • पोटैशियम
    • मैग्नीशियम
    • फाइबर
    • आयरन (Iron)
    • कैल्शियम
    • लाइकोपीन।

    और पढ़ेंः ऑटोइम्यून प्रोटोकॉल डायट क्या है?

    डायबिटीज में फल कौन से नहीं खाने चाहिए?

    डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) क्या नहीं खाना चाहिए इसके लिए सूखे हुए फल, फलों के जूस और अधिक मात्रा में शुगर और कम मात्रा में फाइबर वाले फल खाने से परहेज करना चाहिए।

    सूखे फल (Dry fruits)

    डायबिटीज में फल के तौर पर ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल न करें। आमतौर पर यह सेहत के लाभकारी होता है। हालांकि, मुधमेह में फल के तौर पर सूखे फल खाना जोखिम भरा होता है। सूख फलों में शुगर की अधिक मात्रा होती है, साथ ही इनके छिलके हटा दिए जाने से फाइबर की मात्रा भी खत्म हो जाती है। अगर बात करें दो बड़े किशमिश की तो इसमें 100 ग्राम कैलोरी, 23 ग्राम कार्ब्स और 18 ग्राम शुगर की मात्रा  होती है, जबकि 8 से 10 ताजा अंगूर में 62 ग्राम कैलोरी, 16 ग्राम कार्ब्स और 15 ग्राम शुगर की मात्रा होती है।

    इसके अलावा डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) के तौर पर कुछ फलों और उनके जूस को भी एक लिमिट में खाना चाहिए। ध्यान रखें कि आप जो भी खाए एक लिमिट में खाएं जिससे आपका ब्लड शुगर लेवल मेनटेन रहें। डायबिटीज में पोर्शन साइज बहुत मायने रखता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए खाने के साथ एक्सरसाइज करना भी बहुत जरुरी होता है। आपको हफ्ते में पांच दिन 30 मिनट वॉक करना चाहिए तभी आप डायबिटीज मे फिट रह सकते हैं।

    ऑर्गनेनिक और स्थानीय आहार के लिए देखें ये वीडियो –

    इस आर्टिकल में हमने आपको डायबिटीज में फल (Fruits in diabetes) से संबंधित जरूरी बातों को बताने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस बीमारी से जुड़े किसी अन्य सवाल का जवाब जानना है, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे। आप ये जानकारी अपने दोस्तों या परिजनों से भी शेयर कर सकते हैं।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    Written by

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    अपडेटेड 09/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement