के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/10/2020
एमिक्साइड एच टैबलेट (Amixide-H Tablet) एक संयोजन दवा है। इसमें एमिट्रिप्टिलाइन (Amitriptyline)+क्लॉर्डीजेपॉक्साइड (Chlordiazepoxide) का समायोजन होता है। जो एक सक्रिय घटक के रूप में काम करता है। जिसका उपयोग चिंता, घबराहट और तनाव के साथ होने वाले मानसिक अवसाद के इलाज के लिए किया जाता है।
यह दवा 18 वर्ष से कम उम्र के रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। इसमें मस्तिष्क के भीतर रसायनों को नियंत्रित करने की क्षमता होती है जो आमतौर पर उन रोगियों में असामान्य होते हैं जो अवसाद और अन्य मानसिक विकारों से पीड़ित होते हैं। यह दवा निम्न समस्याओं के लिए निर्धारित की जाती है।
और पढ़ें: Cremaffin : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एमिक्साइड एच टैबलेट की खुराक मरीज की उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति पर निर्भर करती है। डॉक्टर आमतौर पर रोगियों को इस दवा का सेवन मौखिक रूप से करते हैं। चिकित्सक खुराक के साथ-साथ समय अवधि भी निर्धारित करेगा।
यदि आप एक एमिक्साइड एच का ओवरडोज लेते हैं, तो इससे रोगियों में कुछ गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जब भी आपको एमिक्साइड एच के ओवरडोज लेने के बाद किसी भी जटिल दुष्प्रभाव का अनुभव हो तो तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श करने का प्रयास करें।
[mc4wp_form id=”183492″]
यदि आप एमिक्साइड एच निर्धारित समय पर लेना भूल जाते हैं। अर्थात आपकी एक खुराक मिस हो जाती है। तो एमिक्साइड एच टैबलेट की खुराक को याद आते ही जितनी जल्दी हो सके इसका सेवन कर लें। यदि समय आपकी अगली खुराक के लगभग समय का हो गया है, तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें। अपने अवसाद के स्तर को तुरंत कम करने के लिए बडल खुराक का सेवन न करें।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें:Dimethicone : डायमेथीकॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें: Cinnarizine+Dimenhydrinate: सिनेरीजीन+डिमेनहाइड्रिनेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
इस दवा के कुछ सामान्य दुष्प्रभावों में कब्ज, पेशाब में कठिनाई, वजन बढ़ना, भ्रम, ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन शामिल हैं। कभी-कभी इस दवा के कारण वजन कम हो सकता है। वजन कम करने के मामले में, आहार की खुराक के लिए आहार विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। एमिक्साइड एच के कुछ मामुली दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जो स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। तो वहीं इसके कुछ रेयर और गंभीर लक्षण होते हैं, यदि ये लक्षण स्वंय ही ठीक नहीं होते हैं तो अपने चिकित्सक से संपर्क करें। इसके दुष्प्रभाव इस प्रकार से हो सकते हैं।
और पढ़ें: Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें: Acenocoumarol: असेनोकुमारोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
फिलहाल इस विषय पर पर्याप्त अध्ययन न होने के कारण इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि एमिक्साइड एच टैबलेट प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कितनी हानिकारक या फायदेमंद हो सकती है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, एमिक्साइड एच टैबलेट को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘N’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
इसके अलावा अगर आप गर्भधारण करने का सोच रही हैं तो भी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आपको किसी प्रकार की असुविधा महसूस होती है तो पहले डॉक्टर से संपर्क करें और साथ ही उन्हें अन्य बीमारियों के बारे में बताएं। डॉक्टर आपको उसी के अनुसार दवा का कम या अधिक डोज लेने की सलाह दे सकता है।
और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जब भी आप एक ही समय में विभिन्न रोगों के लिए दवा का उपयोग करते हैं तो ऐसे में रिएक्शन आमतौर पर होती है। ऐसे मामले में, आपको अपने डॉक्टर को दवाओं की वर्तमान सूची के बारे में बताने की आवश्यकता है। यह आपके चिकित्सक को आपकी दवा को बदलने या खुराक समायोजन को बदलने में मदद करता है। हम आमतौर पर कुछ रोग, दवा और भोजन के साथ रिएक्शन देख सकते हैं। जो इस प्रकार से हैं।
और पढ़ें: Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एमिक्साइड एच गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए असुरक्षित है। क्योंकि विकासशील बच्चे के लिए जोखिम का निश्चित प्रमाण है। हालांकि, डॉक्टर शायद ही कभी इसे कुछ जीवन-खतरनाक स्थितियों में लिख सकते हैं, यदि लाभ संभावित जोखिमों से अधिक है। इसके उपयोग को लेकर कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें। जब तक आवश्यक न हो स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।
एमिक्साइड एच के साथ शराब का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। क्योंकि इससे चक्कर आना, एकाग्रता में कठिनाई जैसे दुष्प्रभावों का खतरा बढ़ जाता है।भोजन के साथ रिएक्शन की पर्याप्त जानकारी नहीं है।
और पढ़ें: Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जब भी आप अवसाद विकार के साथ-साथ हृदय रोग के लिए दवा का सेवन करने की कोशिश करते हैं तो इंटरैक्शन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। सभी रोगियों को सलाह दी जाती है, कि वे हृदय की विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होने पर एमिक्साइड एच का सेवन अत्यंत सावधानी के साथ करें। इनमें दिल का दौरा, दिल के कार्य में रुकावट और दिल के दौरे शामिल हैं। कुछ अन्य सामान्य रोग इस दवा के साथ रिएक्शन कर सकते हैं।
और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एमिक्साइड एच को कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इस दवा को अधिक गर्मी और तेज प्रकाश से दूर रखें। जब तक एमिक्साइड एच को फ्रीज में रखने के लिए न कहा जाए तब तक ऐसा न करें। दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। जब तक ऐसा न करने का निर्देश न दिया जाए, तब तक टॉयलेट में या नाली में दवा को न डालें। इस तरह से ये दवाएं पर्यावरण को दूषित कर सकती है।
और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
एमिक्साइड एच एक ही रूप में उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
AMIXIDE-H
https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/9504/amixide-h
accessed on 30-06-2020
Amitriptyline
https://www.nhs.uk/medicines/amitriptyline-for-pain/
accessed on 30-06-2020
Amitriptyline
https://www.versusarthritis.org/about-arthritis/treatments/drugs/amitriptyline/
accessed on 30-06-2020
Chlordiazepoxide
https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682078.html
accessed on 30-06-2020
Chlordiazepoxide
https://www.medicines.org.uk/emc/product/3007/smpc
accessed on 30-06-2020
Chlordiazepoxide
https://www.alcohol.org/mixing-with/chlordiazepoxide/
accessed on 30-06-2020
Current Version
07/10/2020
shalu द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Niharika Jaiswal