क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
ग्रेनिल (Grenil) माइग्रेन में ली जाने वाली दवा है, जिससे सिरदर्द और माइग्रेन के लक्षणों में आराम मिलता है। माइग्रेन में एक ही तरफ सिरदर्द होता है और ये दर्द काफी तेज होता है। जिसके कारण जी मचलाना और उल्टी जैसी भी समस्या होती है। ये दवा डोमपेरिडोन (Domperidone 20 mg) और पैरासिटामोल (Paracetamol 500 mg) के जेनेरिक फॉर्मूला से मिल कर बनी दवा है। डोमपेरिडोन ब्रेन और आंत के ऐसे केमिकल को ब्लॉक करता है, जो जी मचलाने और उल्टी के लिए जिम्मेदार होते हैं। वहीं, पैरासिटामोल दर्द को कम करता है। पैरासिटामोल ऐसे केमिकल को ब्लॉक करता है जो दर्द का कारण बनते हैं। इस तरह से डोमपेरिडोन और पैरासिटामोल का कॉम्बिनेशन माइग्रेन में इस तरह से काम करता है। हालांकि, 12 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए ये दवा नहीं है और 35 किलोग्राम से कम वजन के लोगों को इस दवा के सेवन की सलाह नहीं दी जाती है।
और पढ़ें : Galvus Met : गैल्वस मेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
ग्रेनिल (Grenil) का डोज अगर छूट जाए या मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतने जल्दी ही आपको टैबलेट खा लेनी चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
और पढ़ें : Zapiz : जैपिज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ग्रेनिल (Grenil) टैबलट का सेवन खाना खाने के बाद अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। डॉक्टर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन दवा के डोज लेते समय जरूर करना चाहिए। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा बताए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा का सेवन करना चाहिए। वहीं, इस दवा का सेवन करने के बाद रिएक्शन हो सकता है। इसके अलावा कोई स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जा कर अपना इलाज कराना चाहिए। वहीं दवा का सेवन बिना डॉक्टर से पूछे बंद ना करें। डॉक्टर से पूछने के बाद और जांच के बाद ही दवा की खुराक को बंद करें।
इस दवा का उपयोग निम्न स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है :
और पढ़ें : Zenflox-UTI : जेनफ्लॉक्स-यूटीआई क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन करने से निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे :
और पढ़ें : Hexigel : हेक्सीजेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कब इस दवा का सेवन न करें?
एलर्जी
अगर आपको डोमपेरिडोन या पैरासिटामोल या डोमपेरिडोन और पैरासिटामोल के कॉम्बिनेशन से एलर्जी हो तो इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है।
प्रोलैक्टीन रिलीजिंग पिट्यूटरी ट्यूमर
अगर प्रोलैक्टीन रिलीजिंग पिट्यूटरी ट्यूमर के पेशेंट हैं या प्रोलैक्टिनोमा से ग्रसित हैं तो इस दवा का सेवन करने से बचें। ये आपके नॉनकैंसरस ट्यूमर की स्थिति को और ज्यादा बिगाड़ सकता है।
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हैमरेज
अगर आप गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हैमरेज से ग्रसित हैं तो इस दवा का सेवन ना करें, इससे पेट और आंतों में ब्लीडिंग की समस्या बढ़ सकती है।
हार्ट डिजीज
अगर आप हार्ट डिजीज के मरीज है तो इस दवा सेवन ना करें। हार्ट डिजीज के साथ इस दवा का सेवन करने से आपको कंजेस्टिव हार्ट फेलियर होने का रिस्क बढ़ सकता है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ग्रेनिल (Grenil) को लेना सुरक्षित है?
कोई भी डॉक्टर इस टैबलेट को प्रेग्नेंसी में तब तक लेने की सलाह नहीं देते हैं, जब तक कि बहुत जरूरी ना हो। जिससे मां और गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बिना डॉक्टर के परामर्श पर इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे में कई तरह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
इसके अलावा अन्य स्थितियों में भी सावधानी बरतनी चाहिए :
किडनी इम्पेयरमेंट
अगर आपको किडनी की कोई भी समस्या है तो आप इस टैबलेट का सेवन ना करें। इससे आपकी हेल्थ और अधिक बिगड़ सकती है। अगर आप किडनी का कोई टेस्ट कराने के लिए जा रहे हैं तो इस दवा का सेवन बिल्कुल ना करें। क्योंकि इससे आपके रिजल्ट पर प्रभाव पड़ सकता है। अगर आपको किडनी की कोई भी समस्या है तो दवा को लेने से पहले डॉक्टर को जरूर बता दें।
हैवी मशीन ऑपरेशन या ड्राइविंग करना
अगर दवा का सेवन कर आप ड्राइविंग या हैवी मशीन चलाते हैं तो अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि दवा के सेवन के बाद ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स, जैसे- सिरदर्द, चक्कर आना आदि में से कोई भी लक्षण महसूस हो सकते हैं। ऐसे में सही यही होगा कि दवा का सेवन करने के बाद ड्राइविंग ना करें और ना ही कोई भारी मशीन को ऑपरेट करें।
गंभीर लिवर की समस्या
अगर आपको पहले कभी या फिलहाल में गंभीर लिवर फंक्शन या इम्पेयरमेंट से जुड़ी समस्या रही है तो आप इस दवा का सेवन ना करें। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से मिल कर के दवा के डोज में बदलाव करा सकते हैं।
यूं तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
क्या ग्रेनिल (Grenil) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
ये टैबलेट फूड के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
शराब के साथ इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। दवा के साथ शराब का सेवन करने से पेट और आंतों में ब्लीडिंग हो सकती है, चक्कर आना, थकान होने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसके अलावा शराब के साथ अगर गलती से आपने इस दवा का सेवन कर लिया है तो कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलें।
इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन
ग्रेनिल (Grenil) को कमरे के तापमान में या 10 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। ग्रेनिल (Grenil) को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। ग्रेनिल (Grenil) एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें, वहीं अगर टैबलेट का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टर का सलाह जरूर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। टैबलेट के रैपर को डस्टबिन में डिस्पोज करें ताकि बाद में इसे रिसाइकिल किया जा सके।
ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Domperidone https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/3151#section=Top Accessed on 23/7/2020
Domperidone https://www.medicines.org.uk/emc/medicine/23098Accessed on 23/7/2020
Domperidone https://www.sciencedirect.com/topics/neuroscience/domperidone Accessed on 23/7/2020
Paracetamol https://www.drugs.com/paracetamol.html Accessed on 23/7/2020
Paracetamol https://www.nhs.uk/medicines/paracetamol-for-adults/ Accessed on 23/7/2020