के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
जिफी सीवी 200 (Zifi CV 200) टैबलेट सेफीक्सीम+ क्लैवुलैनिक एसिड ड्रग है।
जिफी सीवी 200 (Zifi CV 200) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
इस टैबलेट में सक्रिय तत्व के रूप में सेफीक्सीम एवं क्लैवुलैनिक एसिड पाया जाता है।
जिफी सीवी 200 (Zifi CV 200) टैबलेट बैक्टीरिया के कारण होने वाले इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है।
और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जिफी सीवी 200 टैबलेट ( Zifi CV 200 Tablet) एक संयोजन दवा है। इसमें सेफीक्सीम+ क्लैवुलैनिक एसिड का समायोजन होता है। यह एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक दवा है। इसका मुख्य कार्य बैक्टीरिया के विकास को रोकना है। जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की स्थितियों जैसे कि मूत्र पथ के संक्रमण, कान में संक्रमण और बैक्टीरिया के कारण होने वाले फेफड़ों के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।
जिफी सीवी 200 (Zifi CV 200 Tablet) का उपयोग कब किया जाता है?
त्वचा पर फोड़ा
त्वचा पर फोड़ा या त्वचा संक्रमण का इलाज करने के लिए जिफी सीवी 200 टैबलेट का उपयोग किया जाता है।
सेप्टिसीमिया
जिफी सीवी 200 टैबलेट का उपयोग सेप्टिसीमिया के इलाज के लिए किया जाता है।
हड्डियों और जोड़ों में संक्रमण
हड्डियों और जोड़ों में संक्रमण बैक्टीरिया के कारण होता है। विशेष रूप से स्टैफिलोकोकी और स्ट्रेप्टोकोकी बैक्टीरिया, सेप्टिक गठिया का कारण बन सकता है। मरीजों को अक्सर ऐसे संक्रमणों के इलाज के लिए इस टैबलेट को देने की सलाह दी जाती है।
और पढ़ें :Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस
जिफी सीवी 200 टैबलेट का उपयोग बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस के इलाज के लिए किया जाता है, जो स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया और निसेरिया मेनिंगिटाइड्स के कारण होता है।
निमोनिया
इस टैबलेट का उपयोग निमोनिया के इलाज के लिए किया जाता है जो स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया और हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा के कारण होता है।
गोनोकोकल संक्रमण
इस टैबलेट का उपयोग गोनोकोकल संक्रमण के इलाज के लिए किया जा सकता है। ये गोनोरिया के कारण होता है।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
जिफी सीवी 200 टैबलेट का उपयोग यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन में किया जाता है।
और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जिफी सीवी 200 के ज्यादातर साइड इफेक्ट्स को किसी भी चिकित्सा की आवश्यकता नहीं होती है। यह स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। यदि आपके कोई साइड इफेक्ट्स ठीक नहीं होते हैं, तो अपने चिकित्सक से परामर्श करें। जिफी सीवी से होने वाले साइड-इफेक्ट्स निम्न हैं।
और पढ़ें: Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जिफी सीवी 200 टैबलेट के साथ कम ही दवाइयों का रिएक्शन होता है। यदि आप किसी भी जीवाणु संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए जिफी सीवी 200 का उपयोग कर रहे हैं तो बेहतर रहेगा कि आप अन्य दवाओं या हर्बल का उपयोग न करें। ऐसा करने से जिफी सीवी 200 के रिएक्शन की संभावना बढ़ सकती है। अगर आप किसी भी प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टर को जरूर बता दें। नीचे दी हुई निम्नलिखित दवाइयां जिफी सीवी 200 टैबलेट के साथ रिएक्शन कर सकती हैं।
जिफी सीवी 200 टैबलेट को आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान उपयोग करना सुरक्षित है या नहीं यह पूरी तरह ज्ञात नहीं है। इस दवा को लेकर पशु अध्ययन में बच्चे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखाया है, लेकिन यह अध्ययन मानव में सीमित है। इस कारण से इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की उचित सलाह लें। यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। जब तक कि आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। आपका डॉक्टर आपको स्तनपान कराने के कारण दवा बंद करने की सलाह दे सकता है।
जिफी सीवी 200 टैबलेट लेते समय शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि यह इस दवा के साथ शराब का सेवन अत्यधिक उनींदापन का कारण बन सकता है। विशेष डायट या भोजन के प्रभाव की जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करना सही होगा।
और पढ़ें : Vizylac: विजीलैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जिफी सीवी 200 टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक सलाह के पश्चात ही करना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर इस दवा का निर्धारण करने से पहले आपकी स्थिति की अच्छी तरह से जांच करता है। डॉक्टर द्वारा दिए गया डोज आपके उम्र,वजन और स्थिति के आधार पर तय किया जाता है। यह दवा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है।
यदि रोगी ने जिफी सीवी 200 का ओवरडोज ले लिया है तो उसे बिना देरी किए तत्काल चिकित्सा सहायता लेने की सलाह दी जाती है। ओवरडोज कई प्रकार से प्रभाव डाल सकता है। यह आपकी स्थिति बदतर बना सकता है। इसलिए तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
इस टैबलेट का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही इसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जिफी सीवी 200 दवा को 20 ° से 25 ° C के तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इसको अत्यधिक नमी से दूर रखें। जिफी सीवी 200 को बच्चों की पहुंच और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए। इस दवा को फ्रिज में न रखें। जब आपको कहा जाए तभी इसको नष्ट करें। इसे नाली या टॉयलेट में न फेंके। यह पर्यावरण को प्रभावित कर सकती है।
और पढ़ें : T-Bact Cream : टी-बैक्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जिफी सीवी 200 टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
यह दवा टैबलेट के रूप में 125 एवं 200 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।