डायबिटीज में बैलेंस एक्सरसाइज (Balance exercises in Diabetes) में आपको फीट और एंकल पर भी फोकस करने की जरूरत है। फीट और एंकल पूरी बॉडी को सपोर्ट करने का काम करते हैं, इसलिए उनका स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है। अगर आप फीट और एंकल को मजबूत करना चाहते हैं, तो आपको कुर्सी में बैठने के बाद पैरों को उठाकर हवा में अल्फाबेट लिखने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करने से फीट और एंकल को मजबूती मिलेगी। अपना वजन दोनों पैरों से एक पैर पर शिफ्ट करें। कम से कम कुछ सेकंड के लिए रुकें और फिर वापस उसी अवस्था में आ जाएं।
हील राइजेज (heel raises) की मदद से एंकल को मजबूत कर सकते हैं। इससे ज्वांट्स को भी मजबूती मिलती है। इसमें आपको सीधे खड़े हो के बाद कुर्सी का सहारा लेना पड़ता है। फिर पैर के एंकल को ऊपर की ओर उठाना होता है और अपने पैर की उंगलियों पर बैलेंस करना होता है। आप जितनी देर तक ऐसा कर सके, उतनी ही देर करें। आप कुछ रिलेक्स के बाद इस प्रोसेस को तीन से चार बार दोहरा सकते हैं।
डायबिटीज में बैलेंस एक्सरसाइज: बैलेंस एक्सरसाइज बैठ कर करें या खड़े होकर?
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि बैलेंस एक्सरसाइज बैठकर करनी चाहिए या फिर खड़े रहकर। शरीर को बैलेंस करने के लिए खड़े होकर एक्सरसाइज करना बेहतर रहता है। ऐसा करने से बैलेंस करने में आसानी हो जाती है। ऐसे में सीटेड एक्सरसाइड को हेल्पफुल नहीं माना जाता है। अगर किसी कारण से खड़े होने में दिक्कत आ रही है, तो ऐसे में बैठकर एक्सरसाइज करना बेहतर विकल्प हो सकता है। बैलेंस एक्सरसाइज के दौरान अगर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको एक्सपर्ट से जानकारी जरूर लेनी चाहिए।
डायबिटीज के पेशेंट को अगर चोट लग जाती है, तो खून तेजी से निकलता है। ऐसे में डायबिटिक पेशेंट को ध्यान देने की जरूरत है कि उसे चोट न लगे। बैलेंस एक्सरसाइज करते समय आप किसी की हेल्प भी ले सकते हैं। जो लोग इस एक्सरसाइज की शुरुआत कर रहे हैं, उनको शुरुआत में दिक्कत हो सकती है या फिर बैलेंस करने में समस्या आ सकती है। अगर आपको एक्सरसाइज के बाद शरीर में दर्द महसूस हो, तो एक साथ देर तक एक्सरसाइज करने की भूल न करें। बैलेंस एक्सरसाइज जब आप शुरू कर देंगे, तो धीमे-धीमे चीजे आसान लगने लगेंगी। आपके एक्सपर्ट से जानकारी लेने के बाद नेक्स्ट लेवल में जाना चाहिए ताकि आप अधिक बैलेंस बना सके। ओल्डर एडल्ट्स के लिए कठिन बैलेंस एक्सरसाइज का चुनाव करना ठीक नहीं रहता है क्योंकि ऐसा करना खतरनाक भी हो सकता है। बिना किसी की देखरेख के बैलेंस एक्सरसाइज न करें।
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज और जंक फूड : यह स्वादिष्ट आहार कहीं बन ना जाए जी का जंजाल!
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता है। इस आर्टिकल में हमने आपको डायबिटीज में बैलेंस एक्सरसाइज (Balance exercises in Diabetes) के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको डायबिटीज में बैलेंस एक्सरसाइज के संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।