आप डायबिटिक रेटिनोपैथी को हमेशा रोक नहीं सकते। हालांकि, नियमित रूप से आंखों की जांच, ब्लड शुगर (Blood sugar) और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) का कंट्रोल, दृष्टि समस्याओं के शुरुआत में ही इन पर ध्यान देकर विजन लॉस को रोका जा सकता है। यदि आपको डायबिटीज है, तो निम्न कार्य करके डायबिटीज और बैकग्राउंड रेटिनोपैथी (Diabetes and Background Retinopathy) के कनेक्शन को खत्म कर सकते हैं।
और पढ़ें: स्ट्रेनेयस एक्सरसाइज और डायबिटीज : हाय इंटेंसिटी वर्कआउट से पहले इन बातों का रखें ध्यान!
डायबिटीज और ब्लड शुगर के लेवल को मैनेज करें (Manage diabetes and blood sugar level)
हेल्दी फूड और फिजिकल एक्टिविटीज को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं। इसे डायबिटीज और ब्लड शुगर के लेवल को मैनेज करने में मदद मिलेगी। हर हफ्ते कम से कम 150 मिनट की मीडियम एरोबिक एक्सरसाइज करने की कोशिश करें, जैसे पैदल चलना, जॉगिंग या स्विमिंग। इस बारे में डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं। अपने ब्लड शुगर के लेवल (Blood sugar level) को मॉनिटर करें। आपको ब्लड शुगर लेवल को दिन में कई बार जांचना और रिकॉर्ड करना पड़ सकता है। अपने डॉक्टर से पूछें कि आपको कितनी बार अपने रक्त शर्करा का परीक्षण करने की आवश्यकता है। डॉक्टर के निर्देश के अनुसार डायबिटीज की दवाएं या इंसुलिन लें।
ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन टेस्ट (Glycosylated hemoglobin test) के बारे में डॉक्टर से जानकारी प्राप्त करें । ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन टेस्ट, या हीमोग्लोबिन A1C परीक्षण, टेस्ट से पहले दो से तीन महीने की अवधि के लिए औसत ब्लड शुगर लेवल के बारे में बताता है।
डायबिटीज और बैकग्राउंड रेटिनोपैथी: अपने ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को कंट्रोल में रखें
डायबिटीज रेटिनोपैथी से बचने के लिए इन दोनों का कंट्रोल में रहना जरूरी है। हेल्दी फूड, रेगुलर एक्सरसाइज करने और अतिरिक्त वजन कम करने से इसमें मदद मिल सकती है। कभी-कभी डॉक्टर इसके लिए दवा भी रिकमंड कर सकते हैं। इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें। किसी भी दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें।
स्मोकिंग छोड़ दें (Quit smoking)
यदि आप धुम्रपान (Smoking) करते हैं या अन्य प्रकार के तंबाकू का उपयोग करते हैं, तो अपने डॉक्टर की मदद से इसे छोड़ने का प्रयास करें। धुम्रपान डायबिटिक रेटिनोपैथी सहित अन्य डायबिटीज कॉम्प्लिकेशन्स के रिस्क को बढ़ाता है। विजन चेंजेस पर ध्यान दें। यदि विजन में किसी प्रकार का बदलाव नजर आता है या धब्बेदार या धुंधला दिखाई देता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: Albuminuria and diabetes : एल्बुमिनुरिया और डायबिटीज में क्या है संबंध?
उम्मीद करते हैं कि आपको डायबिटीज और बैकग्राउंड रेटिनोपैथी (Diabetes and Background Retinopathy) संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में डायबिटीज और बैकग्राउंड रेटिनोपैथी को लेकर अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।