backup og meta

आंख में कुछ चले जाना हो सकता है बेहद तकलीफ भरा, जानें ऐसे में क्या करें और क्या न करें

आंख में कुछ चले जाना हो सकता है बेहद तकलीफ भरा, जानें ऐसे में क्या करें और क्या न करें

आंख में कुछ चले जाना बहुत तकलीफदेह हो जाता है। ये कोई फॉरेन ऑब्जेक्ट यानी बाहरी वस्तु हो सकती है। यह चीज आपके शरीर का हिस्सा नहीं होती, बल्कि कोई भी बाहरी वस्तु जैसे धूल-मिट्टी, मेटल, लकड़ी का बुरादा आदि कुछ भी हो सकता है। ऐसे में ऐसी चीजों का आंख में चले जाना कॉर्निया या कंजाक्टिवा को प्रभावित करता है। कॉर्निया पारदर्शी परत होती है जो आंखों की ऊपरी सतह की सुरक्षा करती है और इसके जरिए ही प्रकाश आंखों के अंदर जाता है।

आंख में कुछ चले जाना, इसे ऐसे समझें

कई आप आपकी पलकें टूटकर आंखों में चली जाती हैं, जिससे आंखों में चुभन होने लगती है, लेकिन कई बार आंखों में चुभन और जलन का कारण किसी बाहरी वस्तु का आंख में चले जाना है। यह बाहरी वस्तु धूल, मिट्टी, रेत, मेटल या लकड़ी का बुरादा या कोई भी अन्य चीज हो सकती है जिसके आंखों में चले जाने पर न सिर्फ जलन और चुभन होती है, बल्कि आंखें लाल हो जाती है और कई बार आई इंफेक्शन भी हो सकता है। आंख में कुछ चले जाना सामान्य बात है और इसमें घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह कुछ देर में अपने आप या पानी से बार-बार आंख धोने से निकल जाता है, लेकिन कई बार आंख में कुछ चले जाना संक्रमण भी पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें- कॉन्टेक्ट डर्माटाइटिस क्या है?

आंख में कुछ चले जाना : लक्षण

sad black and white GIF

आंख में कुछ चला गया है इसके लक्षण आसानी से समझ आ जाते हैं, जैसे-

वैसे तो पलकें आंखों में किसी चीज को प्रवेश करने से रोकती है और कोई छोटी चीज आंख में चली जाए तो आंसू उसे बाहर निकालने में मदद करते हैं, लेकिन कई बार कोई ठोस चीज आंख के अंदर जाकर सतह में चिपक जाती है। इसके लिए आपको साफ पानी से आंखों को धोना होगा और यदि फिर भी न निकले और दर्द अधिक हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

यह भी पढ़ें- इंटेस्टाइनलऑबस्ट्रक्शन क्या है ?

आंख में कुछ चले जाना : कारण

काम करते समय अधिकांशतः दुर्घटनावश आंख में कुछ चला जाता है। आंख में कुछ चले जाने वाली चीजों में शामिल हैः

  • धूल-मिट्टी
  • रेत
  • कॉस्मेटिक्स
  • कॉन्टेक्ट लेंस
  • धातु कण
  • कांच के कण

धूल-मिट्टी और रेत अक्सर हवा के कारण आंखों में चले जाते हैं। धारदार चीजें जैसे मेटल, कांच आदि विस्फोट, एक्सीडेंट या कुछ उपकरण से काम के दौरान आंखों में चले जाते हैं। बहुत तेज गति से आंख में कुछ चले जाने परआंख को चोट पहुंचने का खतरा अधिक होता है।

डॉक्टर को कब दिखाएं

आंखें बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है, इसलिए आंख में कुछ चले जाना खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे में कई मामालों में डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता होती यदि:

  • आंख में कोई केमिकल चला गया हो।
  • किसी चीज से आंख में घाव हो गया हो।
  • यदि आंख में कोई चीज जाकर फंस गई हो और उससे छेद हो गया हो तो उसे निकालने की कोशिश न करें।
  • आंख से धूल-मिट्टी या रेत के कण नहीं निकाल पा रहे हैं।
  • आंख से बाहरी वस्तु को निकालने के बाद भी यदि आपको महसूस हो रहा है कि कुछ है, लेकिन दिख नहीं रहा।
  • आंख से खून आ रहा हो।
  • आप आंखें बंद नहीं कर पा रहे हैं।
  • आपकी दृष्टि में किसी तरह का बदलाव आया हो।
  • कॉर्निया के ऊपर कुछ दाग दिख रहा हो।
  • आपकी आंखों की स्थिति अच्छी न हो।

यह भी पढ़ें- ए बी फाइलिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

आंख में कुछ चले जाना: घर पर ऐसे करें देखभाल

यदि आपको महसूस हो रहा है कि आंख में कुछ चला गया है तो संक्रमण और दृष्टि हानि से बचने के लिए उचित उपचार की जरूरत है। आंख में कुछ चले जाने पर सबसे पहले कुछ एहतियात बरतें:

  • आंखों को रगड़े नहीं और न ही दवाब दें।
  • आंख के अंदर से कुछ चीज को निकालने के लिए किसी तरह के बर्तन जैसे चिमटी या रुई का इस्तेमाल न करें।
  • कॉन्टेक्ट लेंस न निकाले जब तक कि अचानक से सूजन न आए या केमिकल से इंजरी न हुई हो।

जब आपको लगे कि आपकी आंख में कुछ चला गया है या आप सामने वाले व्यक्ति की मदद करने जा रहे हों तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिएः-

  • सबसे पहले अपने हाथ अच्छी तरह धो लें
  • लाइट से प्रभावित हिस्से को ठीक तरह से देखने की कोशिश करें।
  • आंख की जांच करते समय पीड़ित व्यक्ति की निचली पलकें खींचते हुए उसे ऊपर देखने के लिए कहें। इसी तरह ऊपरी पलकों को ऊपर करते समय उसे नीचे देखने के लिए कहें।
  • आंख में कुछ चीज चले जाने पर उसे निकाले का सबसे सुरक्षित तरीका क्या होगा, यह उस चीज पर और वह आंख के किस हिस्से में गया है इस बात पर निर्भर करता है।
  • आमतौर पर आंखों को पानी से धोने या कोई आई ड्रॉप डालने से आंख में गई चीज निकल जाती है।
  • यदि आपकी कोशिश के बाद भी आंख में गई चीज न निकले तो डॉक्टर के पास जाएं।

यह भी पढ़ें- धूल से होने वाली एलर्जी क्या है?

आंख में कुछ चले जाना : उपचार

eye watching GIF by Kacey Musgraves

जब खुद कोशिश करने के बाद आंख में गई चीज न निकले तो आपको डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता है। डॉक्टर पहले आंखों की जांच करके देखेगा कि आंख में क्या और किस जगह गया है। इसके बाद उपचार के लिए निम्न कदम उठाए जा सकते हैः

  • आंख की सतह को सुन्न करने के लिए एन्सथेटिक ड्रॉप का इस्तेमाल करेगा।
  • फ्लोरेसिन डाई, जो खास तरह की लाइट में चमकती है, को आई ड्राप के जरिए आंख में डाला जाता है। यह डाई प्रभावित हिस्से को दिखाएगा।
  • आपका डॉक्टर आंख में गई बाहरी वस्तु को देखने और निकालने के लिए मैगनीफायर का इस्तेमाल करेगा।
  • आंख में कई चीज को गीले कपड़े, रूई से निकाला जा सकता है या पानी से धोने पर वह निकल जाएगा।
  • यदि इस तरह से बाहरी ऑब्जेक्ट नहीं निकलता है तो डॉक्टर किसी उपकरण की मदद से आंख में कई चीज को निकालेगा।
  • यदि बाहरी वस्तु की वजह से कॉर्निया में खरोंच आई है, तो संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक मरहम देगा।

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें-

सी सेक्शन के बाद देखभाल कैसे करें?

सबसे खतरनाक वायरस ने ली थी 5 करोड़ लोगों की जान, जानें 21वीं सदी के 5 जानलेवा वायरस

क्या प्रेग्नेंसी के दौरान STD के टेस्ट और इलाज कराना सही है?

एपीसीओटॉमी प्रक्रिया के पहले और बाद में क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

 

 

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

(Accessed on 22 January 2020)

Foreign Object in the Eye

https://www.healthline.com/health/eye-foreign-object-in

Foreign object in eye: Treatment and home remedies

https://www.medicalnewstoday.com/articles/322236.php

Foreign object in the eye: First aid

https://www.mayoclinic.org/first-aid/first-aid/basics/art-20056645

What Should I Do If Something Gets in My Eye?

https://www.webmd.com/eye-health/foreign-body-eye-treatment#1

Current Version

11/01/2021

Kanchan Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Sanket Pevekar


संबंधित पोस्ट

आंखों के इन रोगों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी!

ऑक्युलर हायपरटेंशन (Ocular Hypertension) : ये नहीं है दिल से संबंधित बीमारी


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 11/01/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement