backup og meta

जानें मार्जरी आसन करने का सही तरीका और इसके फायदे

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/12/2021

    जानें मार्जरी आसन करने का सही तरीका और इसके फायदे

    योग के फायदों के बारे में हम सभी जानते हैं। योग का हर आसान हमारे शरीर और दिमाग को लाभ पहुंचाता है। उन्हीं में से एक है मार्जरी आसन (Margery asana)। मार्जरी आसन योग का एक ऐसा आसन है, जिसे करने से पीठ की दर्द दूर होती है और रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ता है। मार्जरी आसन (Margery asana) में मार्जरी का अर्थ है बिल्ली और आसन का अर्थ है पोजीशन। इसलिए इस आसन को कैट पोज (Cat pose) भी कहा जाता है। इस आसान को करने पर करने वाले की पोजीशन बिल्ली की तरह लगती है। मार्जरी आसन (Margery asana) एक आसान और लाभदायक योगों में से एक है। इसे करने से हमें कई शारीरिक लाभ प्राप्त हो सकते हैं। महिलाओं के लिए भी इसे फायदेमंद माना जाता है। जानें मार्जरी आसन (Margery asana) को कैसे किया जाता है और इसके क्या-क्या लाभ हैं।

    मार्जरी आसन

    • मार्जरी आसन (Margery asana) को करने के लिए सबसे पहले एक मैट या दरी लें और उसे किसी शांत स्थान पर बिछा लें।
    • अब इस मैट पर अपने हाथों और पैरों के सहारे से किसी जानवर की तरह झुक जाएं। ध्यान रहे, कि आपके दोनों हाथ कंधों की सीध में और पैर कूल्हों की सीध में हों। इसके साथ ही आपके दोनों हाथ और उंगलिया मैट पर सीधी होनी चाहिए।
    • इसके साथ ही आपके पैरों और हाथों के बीच उचित दूरी होनी चाहिए।
    • अब अपने सिर और गर्दन को नीचे की तरफ देखते हुए सामान्य स्थिति में ले आएं।
    • अब सांस लें और अपने पेट को जमीन की तरफ आरामदायक स्थिति में ले जाएं।

    और पढ़ें: डायबिटिक पैंक्रियाटायटिस के लिए योगासन : दोनों कंडिशन को मैनेज करने में मददगार

    ऐसा महसूस करें जैसे आपकी सांस आपके फेफड़ों (Lungs) और रीढ़ की हड्डी से गुजर रही है और इस दौरान अपनी थोड़ी और सीने को ऊपर की तरफ उठायें और ऊपर छत की तरफ देखें। इस स्थिति में कुछ सेकंड तक रहे।

    • अब अपने जब आप अपने पेट को अपनी रीढ़ की ओर खींचेंगे तो सांस छोड़ दे।
    • अपनी पीठ को घुमाएं और अपने सिर और गर्दन को नीचे की दिशा में ले जाएं।
    • यह एक राउंड हैं।
    • ऐसे ही इस आसान को दोहराएं। कम से कम पांच या छे बार इसे करे।

    [mc4wp_form id=”183492″]

    और पढ़ें: मस्कुलर स्ट्रेंथ एक्सरसाइजेज: मसल्स स्ट्रेंथ में यह व्यायाम निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका

    • मार्जरी आसन (Margery asana) में सांस की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। जब आप रीढ़ की हड्डी को ऊपर की तरफ लेकर जाएं तो सांस लें और सिर को छाती की तरफ ले कर जाएं। जब रीढ़ की हड्डी नीचे की तरफ करें जो सांस छोड़ें और सिर ऊपर की तरफ ले जाएं।
    • योग के फायदे बहुत अधिक हैं। लेकिन इसके लिए आपको यह योगासन अच्छे से आने चाहिए। इसलिए, पहले इन योगासनों (Yogasan) का किसी विशेषज्ञ की निगरानी में अच्छे से अभ्यास करें। उसके बाद ही खुद से इन्हे करें। गलत तरीके से इन्हें करने से आपको नुकसान हो सकता है या शरीर के किसी अंग में चोट लग सकती है।

    मार्जरी आसन करने के फायदे (Benefits of Margery asana)

    अन्य योगासनों को करने से हमें कई स्वास्थ्य और मानसिक लाभ प्राप्त होते हैं। इनकी सूची इस प्रकार है:

    रीढ़ की हड्डी का लचीलापन 

    मार्जरी आसन (Margery asana) को करने के लिए रीढ़ की हड्डी को अधिक हिलाना पड़ता है। इसलिए इससे रीढ़ की हड्डी का लचीलापन बढ़ता है। जिन लोगों को रीढ़ की हड्डी से संबंधी कोई समस्या हो तो आपके लिए यह योग करना बेहद लाभदायक हो सकता है। 

    और पढ़ें: योगा या जिम शरीर के लिए कौन सी एक्सरसाइज थेरिपी है बेस्ट

    कंधें हो मजबूत 

    यह आसान कंधे की मजबूती के लिए लाभदायक है। इसके साथ ही यह योगासन  कलाई, रीढ़, गर्दन, पीठ की मजबूती (Strong back) के लिए भी प्रभावी है। 

    योग का महत्व जानने के लिए देखना न भूलें यह वीडियो: 

    और पढ़ें: व्हील चेयर योग: अपनी डिसेबिलिटी का ना बनने दें रुकावट! हेल्दी रहने के लिए ट्राय करें ये योग

    पाचन तंत्र (Digestive system) के लिए लाभदायक

    मार्जरी आसन को नियमित रूप से करने से पाचन तंत्र (Digestive system) से जुड़े अंगों की मालिश होती है। जिससे पाचन क्रिया सही रहती है। पेट की कई समस्याओं को दूर करने में यह आसन आपके काम आ सकता है।

    पेट को टोन करता है 

    मार्जरी आसन करने से आप शरीर में जबरदस्त बदलाव महसूस करेंगे। इससे आपका पेट कम होगा और इसे नयी शेप (Shape) मिलेगी । यानी, पेट को टोन करने में यह योगासन लाभदायक है। यही नहीं पेल्विक मांसपेशियों (Pelvic muscles) को टोन करने में भी यह आसन फायदेमंद है।

    दिमाग (Brain) को शांत करे

    योग के किसी भी आसन को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन्हें करने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक लाभ भी मिलता है। मार्जरी आसन (Margery asana) को करने से दिमाग शांत रहता है और हमें आराम मिलता है। इस योगासन का मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव  भी पड़ता है जिससे दिमाग में भी सकारात्मक विचार (Positive thinking) आते हैं।

    और पढ़ें: रेग्यूलर वर्कआउट से हो गए हैं बोर, तो वर्कआउट रूटीन में शामिल करें बोसु बॉल एक्सरसाइज

    खून का प्रवाह (Blood flow) सुधरता है

    अगर शरीर में खून का प्रवाह सही न हो, तो शरीर में कई समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन, मार्जरी आसन (Margery asana) को करने से खून का प्रवाह सुधरता है। जिससे दिल संबंधी रोग (Heart disease) होने की संभावना कम होती है।

    महिलाओं के लिए भी लाभदायक 

    महिलाओं के लिए भी यह योगासन लाभदायक है। मासिक धर्म (Menstrual cycle) का समय महिलाओं के लिए बहुत ही मुश्किल होता है। इस समय पेट में दर्द (Stomach pain) या ऐंठन जैसी समस्याएं बहुत ही सामान्य हैं। लेकिन, मार्जरी आसन (Margery asana) को करने से इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आपको नियमित रूप से इस योग का अभ्यास करना चाहिए।

    और पढ़ें: Weight Loss Exercises : वजन कम करने के लिए ट्राय करें इन आसान एक्सरसाइजेज को

    किन स्थितियों में आपको मार्जरी आसन नहीं करना चाहिए? (When to avoid Margery asana)

    इन स्थितियों में आपको मर्जरी आसन (Margery asana) को करने की सलाह नहीं दी जाती। जैसे:

    • अगर आपको पेट में समस्या है, तो आपको यह आसन करने की सलाह नहीं दी जाती।
    • अगर आपको पीठ में दर्द (Back pain) है तो भी आप इस योगासन को न करें।
    • अगर आपको हाथों (Hand), पैरों, सिर, टांग, पीठ, रीढ़ की हड्डी में कहीं चोट लगी हो, तब भी आपको यह आसन नहीं करना चाहिए। जब यह चोट ठीक हो जाए तो अपने डॉक्टर से पूछने के बाद इसे करें।
    • गर्भवती महिलाओं (Pregnancy) को भी यह आसन न करने की सलाह दी जाती है। गर्भावस्था (Pregnancy) में अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही योग के किसी भी आसान को करना चाहिए।

    मार्जरी आसन से जुड़ी दी गई जानकारी को अपने जीवन में अपनाएं और हेल्दी रहें। अगर आप भी मार्जरी आसन (Margery asana) को फॉलो करना चाहते हैं, तो पहले एक्सपर्ट से मार्जरी आसन करने के टिप्स और ट्रिक्स को समझें।

    मार्जरी आसन से शरीर को स्वस्थ्य रखने में सहायता मिलती है। वैसे भी आप अपने दैनिक जीवन में योगासन शामिल कर शरीर को स्वस्थ्य रखने में मदद मिल सकती है।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/12/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement