backup og meta

डायट, वर्कआउट के साथ फिटनेस मिशन बनाकर कम किया मोटापा

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Shruthi Shridhar


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/04/2021

    डायट, वर्कआउट के साथ फिटनेस मिशन बनाकर कम किया मोटापा

    हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी #FatSeFitnessTak सीरीज पसंद आ रही होगी। आज हम आपके लिए एक शख्स और फिटनेस स्टोरी लेकर आए हैं, जो न सिर्फ मोटापा कम करना चाहते थे, बल्कि इसके साथ अपना मसल मास भी बढ़ाना चाहते थें। घर से दूर रहकर खुद ही खाना बनाना और अपने लक्ष्य को पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करना, यकीनन आपको इनकी कहानी प्रेरित करेगी। जानिए फैट से फिटनेस तक की जर्नी के बारे में।

    जानिए फैट से फिटनेस तक की जर्नी (Journey from Fat to Fitness)

    हैलो स्वास्थ्य की डॉ. श्रुति श्रीधर ने बात की डॉ. चेतन गोरे से। आइए, जानते हैं उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में क्या कहा।

    लंबाई- 178 सेमी

    अधिकतम वजन – 93 kgs

    वजन कम किया– 9 kgs

    वजन कम करने का समय–  4 महीने

    फैट से फिटनेस तक की जर्नी के बारे में विस्तार से बताएं

    मेरा नाम डॉ. चेतन गोरे है, उम्र 27 साल है और मैं होम्योपैथ हूं। फिलहाल मैं यूएसए में रहता हूं। मैं हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री कर रहा हूं। मुझे फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का शौक है। 

    और पढ़ें – जब मुझे लगा मैं मोटा होने लगा हूं…एक फैसले ने फिर बदल दी जिंदगी

    खुद को बदलने के बारे में कब सोचा? 

    मैं हमेशा फिटनेस के बारे में सोचता था लेकिन मुझे महसूस हुआ कि मैं अपनी शारीरिक क्षमता के साथ न्याय नही कर रहा हूं। भारत में, मैं रोजाना बॉक्सिंग करता था, लेकिन मुझे लगा कि मेरे शरीर का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा है। यूएस आने के बाद फिटनेस के प्रति मेरा झुकाव और बढ़ गया और मैंने अधिक परिश्रम करना शुरू किया। फैट से फिटनेस तक की जर्नी (Journey from Fat to Fitness) मेरे लिए आसान नहीं थी।

    मेरा फिटनेस डायट चार्ट

    फैट से फिटनेस तक की जर्नी (Journey from Fat to Fitness) को जानने के लिए आपको मेरे डायट चार्ट से लेकर लाइफस्टाइल में किए गए बदलावों के बारे में भी जानना होगा। जानिए मेरी सुबह की शुरुआत से लेकर डिनर तक के बारे में।

    सुबह उठने के बाद

    गरम पानी + ¼ नींबू + 1 टीस्पून शहद

    फिटनेस मैं आपका नाश्ता 

    ½ कप ओटस + ½ कप प्रोटीन पाउडर + 1 कप ब्लैक कॉफी बिना शक्कर के + 15 बादाम+ 10 अखरोट + 10 किशमिश + 1 टीस्पून पीनट बटर + 1 टीस्पून शहद

    फिटनेस मैं मिड मॉर्निंग 

    1 सेब + 1 छोटा केला + 10 बादाम + 10 अखरोट + थोड़े से किशमिश

    फिटनेस मैं दोपहर का खाना

     ½ कप चावल + उबले हुए बीन्स + पालक + लेट्यूस + शिमला मिर्च + प्याज + उबला हुआ कॉर्न + टमाटर + ½ कप दाल + 250 ग्राम मीट (चिकन /मछली)

    फिटनेस मैं शाम का स्नैक्स 

    कॉर्न फ्लेक्स + ग्रीन टी + 1 केला + ½ सेब

    और पढ़ें – हमेशा भूख लगी रहना, हो सकती है खतरे की घंटी

    फिटनेस मैं रात का खाना

     ½ कप चावल + उबले हुए बीन्स + पालक + लेट्यूस + शिमला मिर्च + प्याज + उबला हुआ कॉर्न + टमाटर + ½ कप दाल + 250 ग्राम मीट (चिकन /मछली)  (लंच के समान ही, मगर कम मात्रा में) 

    फिटनेस मैं रात के खाने के बाद

    1 चम्मच प्रोटीन पाउडर + ¼ कप दूध + 10 बादाम + 10 अखरोट + 1 कप ब्लूबेरी + 1 छोटा केला + ½ सेब + 1 टीस्पून पीनट बटर

    फिटनेस मैं आपका वर्कआउट?

    5 दिन हाई इंटेन्सिटी मसल वर्कआउट जिसमें हर दिन एक मसल पर फोकस करता हूं।

    फिटनेस मैं वर्कआउट मील

    1 छोटा केला ½ टीस्पून पीनट बटर के साथ

    फिटनेस मैं पोस्ट वर्कआउट मील

    1 चम्मच प्रोटीन पाउडर ठंडे पानी में मिलाकर।

    फिटनेस मैं आपका पसंदीदा भोजन?

    इंडियन फूड

    फिटनेस मैं आपका पसंदीदा लो कैलोरी भोजन?

    टमाटर, शिमला मिर्च, चिकन, चीज से बना सलाद

    आपका फिटनेस सीक्रेट?

    निरंतरता और हर दिन कुछ नया सीखना। मैं सोशियल मीडिया पर कई फिटनेस एक्पर्ट्स को फॉलो करता हूं जो मुझे सही और उपयोगी जानकारी देते हैं।

    आपको किससे प्रेरणा मिलती है?

    मेरे अपने अनुभव मुझे हर दिन कुछ अच्छा पाने के लिए प्रेरित करते हैं।

    फिटनेस मैं फोकस कैसे बनाए रखें? 

    आमतौर पर लोग अपना फोकस आसानी से खो देते हैं, लेकिन सीक्रेट यही है कि जो चीजें आपके हाथ में नहीं है बस उसे छोड़ दें। इस कला को सीखने के बाद यकीन मानिए आपके पास बहुत एनर्जी बचेगी जिसे आप अपने पसंदीदा काम में लगा सकते हैं, जैसे मेरे लिए यह वर्कआउट और मेरा काम है। इस तरीके से आपकी जिंदगी सुकून भरी हो जाएगी।

    और पढ़ें – अब फैट को कहें ‘बाय’और फिटनेस को कहें ‘हाय’

    मोटापे के दौरान कौन सी चीज सबसे मुश्किल लगी? 

    मोटापे के दौरान फॉर्मल कपड़े पहनना सबसे मुश्किल था। डॉक्टर होने के नाते और अब हेल्थ केयर इंडस्ट्री में क्लाइंट के लिए मुझे फॉर्मल कपड़े ही पहनने होते थे। मोटा होने की वजह से मैं ऐसे कपड़ों का मजा नहीं ले पाता था। फैट से फिटनेस तक की जर्नी (Journey from Fat to Fitness) तय करने से बाद रिलेक्स फील होता है।

    जीवनशैली में क्या बदलाव किए?

    मैंने आलस छोड़ दिया। मेरे लिए वर्कआउट करना कभी मुश्किल नहीं था, लेकिन अपने कंफर्ट जोन से निकलना कठिन काम था। मैं जानता था कि अच्छा और स्वस्थ शरीर के लिए मुझे हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन का चुनाव करना होगा। 

    फिट होने के बाद क्या सबसे अच्छा लग रहा है? 

    आत्मविश्वास! आत्मविश्वास! आत्मविश्वास! मैं अब अपने और अपने शरीर के लिए बेहद आश्वस्त महसूस करता हूं कि मैं फिटनेस की राह पर हूं।

    आज से 10 साल बाद खुद को कहां देखते हैं? 

    एक फिट और हेल्दी डॉक्टर, साथ ही सफल फिल्ममेकर।

    आपका लोएस्ट पॉइंट?

    जब मैं यूएसए अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए आया तो मुझे खुद ही खाना बनाना होता था और अपना ख्याल रखना पड़ता था। तब मुझे लगा कि मुझे फिट होने की जरूरत है और मैं खुद ही अपनी मदद कर सकता हूं।

    फिटनेस जर्नी से आपने क्या सीखा?

    फैट से फिटनेस तक की जर्नी (Journey from Fat to Fitness) अच्छा एक्सपीरियंस रही। मैं अभी भी हर दिन, हर मिनट सीख रहा हूं। मेरी फिटनेस जर्नी ने मुझे मजबूत रहना और लगातार अच्छी सेहत पाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करना सिखाया है।

    फिट रहने के लिए आप देख सकते हैं ये वीडियो –

    पाठकों के लिए क्या सलाह देंगे?

    जहां चाह वहीं राह। यदि आप कुछ पाना चाहते हैं, तो बस आगे बढ़िए। इसके लिए दूसरों के नहीं खुद के प्रति आभारी रहें। 

    चेतन की फिटनेस जर्नी से सीखे-

    दृढ़ संकल्प लेना जरूरी है। अपने लक्ष्य पर फोकस करें, आपकी जर्नी अपने आप आसान हो जाएगी।

    हेल्दी खाएं और पर्याप्त आराम व नींद लें।

    अपनी बॉडी टाइप के अनुसार रोजाना एक्सरसाइज करें। फिट रहने का एक नियम बनाएं और उसका पालन करें।

    चेतन गोरे की फैट से फिटनेस जर्नी जानने के बाद आप इतना तो जान ही गए होगे कि वजन कम करना नामुंकिन नहीं है। यदि आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो चेतन की जर्नी से खुद को मोटिवेट करें लेकिन उससे आंख बंद करके फॉलो न करें। हर किसी की बॉडी अलग होती है। इसके लिए आप किसी विशेषज्ञ से सलाह लें। हम आशा करते हैं आपको फैट से फिटनेस तक की जर्नी (Journey from Fat to Fitness) संबंधित ये लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में चेतन की फैट से फिटनेस की स्टोरी बताई है। यदि आप इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी पाना चाहते हैं तो आप अपना सवाल कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। यदि आपके पास भी अपनी फैट से फिटनेस स्टोरी है तो आप हमारे साथ उसे शेयर कर सकते हैं। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा और उपचार प्रदान नहीं करता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Dr. Shruthi Shridhar


    Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/04/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement