क्वांटेनरी ब्लास्ट (Quaternary Blast)- बाकी सब कुछ जो विस्फोट के परिणामस्वरूप होता है, जैसे कि क्रश इंजरीज, जलन और विषाक्त पदार्थों का सांस के द्वारा अंदर जाना।
बचने के उपाय
इन इंजरीज से बचने के लिए कैमिकल्स के लिए जरूरी मटेरियल सेफ्टी डेटा शीट (Materials safety data sheet) सभी काम करने वाले लोगों को दी जानी चाहिए। साथ ही कर्मचारियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनना चाहिए।
और पढ़ें: Brachial plexus nerve injury: ब्रेकियल प्लेक्सस नर्व इंजरी क्या है?
5.मसल स्ट्रेन (Muscle strain)

मसल स्ट्रेन एक और कॉमन वर्कप्लेस इंजरी है। जो कर्मचारी रोज हेवी आयटम्स को उठाता है उसको ये इंजरी होना बेहद सामान्य है। बैक और नेक स्ट्रेन इसकी वजह से होने वाली आम समस्या है।
बचने के उपाय
इससे बचने के लिए सबसे आसान तरीका लिफ्टिंग के बारे में बेसिक ट्रेनिंग और कुछ लिफ्टिंग टेक्नीक सीखना है। इससे रोजर्मरा का यह काम आसान हो जाएगा और मसल्स पेन से बचना भी आसान होगा।
6.रिपेटेटिव स्ट्रेस और ओवरएर्ग्जशन इंजरीज (Repetitive Stress and Overexertion Injuries)
रिपेटेटिव स्ट्रेस इंजरीज वर्कप्लेस इंजरीज के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें 100 अलग-अलग प्रकार की जॉब से संबंधित इंजरीज आती हैं। इन इंजरीज का कारण ठीक ढंग से लिफ्टिंग का काम ना करना। मेन्युअली हैवी ऑब्जेक्ट को लिफ्ट करना। बिना ब्रेक के लगातार काम करना और लगातार टाइपिंग और क्लिकिंग करना है। जिससे मसल्स और टेंडन में स्ट्रेन आ जाता है। एम्पलॉई इन इंजरीज पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। इसलिए कई केसेज में यह गंभीर स्थिति का कारण बन जाता है।

बचने के उपाय
इससे बचने के ब्रेक लेकर काम करना, हैवी मटेरियल्स को उठाने के लिए मशीन का उपयोग करना आदि उपायों को अपनाया जा सकता है।
और पढ़ें: ओरल इंजरी होने पर अपनाएं इस तरह के घरेलू उपाय
7.तेज आवाज से एक्सपोजर (Exposure to loud noise)
आपको लग सकता है कि इंडस्ट्रियल डेफनेस (Industrial Deafness) पुराने समय की बात है, लेकिन ऐसा नहीं है। कई कर्मचारियों को फैक्ट्रीज में काम करते हुए लाउड नोइस (loud noise) की परेशानी से गुजरना पड़ता है। जो कभी-कभी इंडस्ट्रियल डेफनेस का कारण बनती है या इससे सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है।
बचने के उपाय
इससे बचने के लिए सेफ्टी मेजर जैसे कि ईयर प्रोटेक्शन का यूज करना जरूरी है।
कर्मचारियों की सुरक्षा और वर्कप्लेस में इंजरीज को रोकने का सबसे अच्छा तरीका कार्यस्थल की सुरक्षा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाना है। इसका मतलब यह है कि कर्मचारियों को उचित सुरक्षात्मक उपकरण, नौकरी करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण देना जरूरी है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और वर्कप्लेस इंजरी से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।