हमारे ऑफिस के कैंटीन में एक ट्रांसपेरेंट कांच है। एक बार ऑफिस के एक एम्प्लाॅई ने इस पर ध्यान नहीं दिया उसे लगा दरवाजा खुला है (जबकि वहां कांच था) और वो अंदर जाने लगा। आगे बढ़ते ही वह जोर से कांच से टकरा गया। जिससे उसके सिर में चोट आ गई। इसके बाद उस कांच पर एक पोस्टर लगा दिया गया। ताकि किसी को भी ऐसा भ्रम ना हो। वर्कप्लेस पर इस तरह की कई छोटी और बड़ी इंजरीज भी हो सकती हैं। जिससे एम्प्लॉयर और एम्प्लाॅई दोनों को नुकसान होता है। एम्प्लॉयर की सर्तकता और एम्प्लाई की सावधानी से इन इंजरीज को टाला जा सकता है। यहां हम आपको ऐसी कुछ वर्कप्लेस इंजरी (Workplace injuries) और उनसे बचने के उपाय बता रहे हैं जिनका अक्सर लोगों को दो चार होना पड़ता है।