अगर कार्डियोमायोपैथी में डाइयुरेटिक्स के सेवन से ऐसी कोई भी परेशानी महसूस होती है, तो डॉक्टर से इस बारे में कंसल्ट करें।
और पढ़ें : Insulin R: जानिए डायबिटीज पेशेंट के लिए इन्सुलिन आर के फायदे और नुकसान
दिल को कितनी अच्छी तरह समझते हैं आप? नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और जानिए आप अपने या अपने चाहने वालों के दिल की सेहत (Heart health) का ख्याल ठीक तरह से रख रहें हैं या नहीं!
और पढ़ें : Heart Valve Stenosis: हार्ट वॉल्व स्टेनोसिस के कारण किन समस्याओं का करना पड़ता है सामना?
कार्डियोमायोपैथी में डाइयुरेटिक्स का उपयोग कैसे किया जाता है? (Dose of Diuretics in Cardiomyopathy)
कार्डियोमायोपैथी में डाइयुरेटिक्स का सेवन डॉक्टर. के बताये अनुसार करना लाभकारी होता है। दरअसल डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर डाइयुरेटिक्स की डोज तय करते हैं। अगर पेशेंट दिल से जुड़ी बीमारी (Heart disease) या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं, तो ऐसी में डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर दवाओं की डोज तय करते हैं।
नोट: कार्डियोमायोपैथी में डाइयुरेटिक्स (Diuretics in Cardiomyopathy) के सेवन से पहले अगर आप किसी भी तरह की दवाओं का सेवन करते हैं, तो इसकी जानकारी आपने डॉक्टर को अवश्य दें। ऐसा करने से दवाओं के फायदे जल्दी होते हैं, साइड इफेक्ट्स से बचा जा सकता है और पेशेंट जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकते हैं।
दिल से जुड़े मरीजों के लिए डाइयुरेटिक्स लाभकारी मानी जाती है, लेकिन तब जब इसे डॉक्टर प्रिस्क्राइब करें। इसलिए अगर आप हार्ट डिजीज की समस्या से पीड़ित हैं और कार्डियोमायोपैथी में डाइयुरेटिक्स (Diuretics in Cardiomyopathy) का सेवन करना चाहते हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में कंसल्ट करें। अगर कार्डियोमायोपैथी में डाइयुरेटिक्स (Diuretics in Cardiomyopathy) लेने के बाद कोई परेशानी महसूस होती है, तो डॉक्टर को इस बारे में जरूर बतायें। कार्डियोमायोपैथी में डाइयुरेटिक्स से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमें कंमेट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
हेल्दी रहने के लिए सिर्फ हेल्दी डायट (Healthy diet) के साथ-साथ फूड टाइम टेबल भी फॉलो करना जरूरी है। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर जानिए कब और क्या खाएं।