
और पढ़ें: डायबिटीज और कोरोनरी आर्टरी डिजीज के खतरे को कैसे करें कम?
हेल्दी फैट्स (Healthy fats)
अगर आपको कोरोनरी आर्टरी डिजीज है, तो आपको भी ऐसा लगता होगा कि सभी तरह के फैट्स आपके लिए हानिकारक हैं। लेकिन सच तो यह है कि सभी फैट बुरे नहीं होते हैं। हेल्दी फैट्स को सही मात्रा में लेना हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद है। हेल्दी फैट्स के सेवन से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है और हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाव होता है। इनमें मोनोसैचुरेटेड फैट्स (Monosaturated fats) और पॉलीसैचुरेटेड फैट्स (Polyunsaturated fats) शामिल हैं। इसका उदाहरण इस प्रकार है
हमें हमेशा फैट-फ्री या लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन ही करना चाहिए जैसे दूध, दही, चीज आदि। कोरोनरी हार्ट डिजीज से बचने के लिए फूड्स (Foods To Avoid Coronary Heart Disease) के साथ ही इस बारे में जानकारी होना भी आवश्यक है।
और पढ़ें: जानिए कोरोनरी आर्टरी डिजीज से बचाने में कैसे मदद करते हैं कार्डिएक स्टेंट
लीन प्रोटीन (Lean protein)
प्रोटीन का सेवन करना संपूर्ण हेल्थ के लिए फायदेमंद है। लेकिन, ऐसे प्रोटीन का चुनाव करें, जिनमें फैट की मात्रा कम हो। इसके हेल्दी ऑप्शंस में ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर मछली के प्रकार शामिल हैं, जो कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। प्रोटीन के अन्य सोर्स इस प्रकार हैं:
अब जानते हैं कोरोनरी हार्ट डिजीज से बचने के लिए फूड्स (Foods To Avoid Coronary Heart Disease) के बारे में
और पढ़ें: CAD डायट : कोरोनरी आर्टरी डिजीज में क्या खाना चाहिए और किन चीजों को नजरअंदाज करना चाहिए?
कोरोनरी हार्ट डिजीज से बचने के लिए फूड्स (Foods To Avoid Coronary Heart Disease): पाएं इस बारे में पूरी जानकारी
अगर आपको कोरोनरी हार्ट डिजीज (Coronary Heart Disease) है, तो कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और अधिक वजन जैसी समस्याओं को कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। इनसे संपूर्ण हेल्थ में सुधार में मदद मिलेगी। ऐसे में आपको हाय फैट और हाय सोडियम फूड्स को नजरअंदाज करना चाहिए। जिन हाय फैट फूड्स को अवॉयड करना चाहिए, वो इस प्रकार हैं:
- बटर
- ग्रेवी
- तला हुआ आहार
- प्रोसेस्ड मीट
- पेस्ट्रीज
- कुछ खास मीट
- जंक फूड्स जैसे पोटैटो चिप्स, कूकीज, आइस क्रीम
और पढ़ें: Coronary Angiogram: कोरोनरी एंजियोग्राफी (एंजियोग्राम) क्या है?
कोरोनरी हार्ट डिजीज से बचने के लिए फूड्स (Foods To Avoid Coronary Heart Disease) के लिए फूड्स में हाय सोडियम फूड्स (High sodium foods)
जिन चीजों में सोडियम अधिक मात्रा में होता है, उनके सेवन से कोरोनरी आर्टरी डिजीज बदतर हो सकती है और ब्लड प्रेशर हाय हो सकता है। अन्य हाय सोडियम फूड्स जिनको नजरअंदाज करना चाहिए वो इस प्रकार हैं:
- मेयोनेज और केचप
- पैकेज्ड मील्स
- रेस्टोरेंट मेनू आइटम
यह तो थी कोरोनरी हार्ट डिजीज से बचने के लिए फूड्स (Foods To Avoid Coronary Heart Disease) के बारे में जानकारी। अब जानिए कि कोरोनरी हार्ट डिजीज (Coronary Heart Disease) में हेल्दी ईटिंग के लिए किन अन्य चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
और पढ़ें: कोरोनरी आर्टरी स्पाज्म : दिल से जुड़ी इस कंडिशन के बारे में जानते हैं आप?
कोरोनरी हार्ट डिजीज (Coronary Heart Disease) में हेल्दी ईटिंग के टिप्स
कोरोनरी हार्ट डिजीज (Coronary Heart Disease) में कुछ टिप्स का ध्यान रखना चाहिए, ताकि इस समस्या से बचाव में मदद मिल सके। यह टिप्स इस प्रकार हैं:
- पर्याप्त मात्रा में फल और सब्जियों को लें। स्नैक के समय पर अनहेल्दी चीजों की जगह हेल्दी चीजों जैसे फल और सब्जियों का सेवन करें।
- फूड पोरशन को कम करें। फूड पोरशन को कम करने से आपको कैलोरीज, फैट और सोडियम आदि कम मात्रा में लेने में मदद मिलेगी।
- कुकिंग में हर्ब्स का इस्तेमाल करें। टेबल साल्ट की जगह कई तरह की हर्ब्स का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
- फूड लेबल्स को अवश्य पढ़ें। अधिक फैट और सोडियम नजरअंदाज करने के लिए आप फूड लेबल्स को अवश्य पढ़ें।
और पढ़ें: Acute coronary syndrome: एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम किस तरह से करता है प्रभावित?
उम्मीद है कि कोरोनरी हार्ट डिजीज से बचने के लिए फूड्स (Foods To Avoid Coronary Heart Disease) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। कोरोनरी हार्ट डिजीज (Coronary Heart Disease) का कोई इलाज नहीं है। लेकिन डायट्री मॉडिफिकेशन्स से ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल को लो रखने में मदद मिलती है और इससे संपूर्ण हेल्थ में सुधार होता है। इससे कॉम्प्लीकेशन्स का रिस्क कम होता है जैसे हार्ट अटैक, स्ट्रोक या सडन कार्डिएक अरेस्ट आदि। अगर आपके मन में इसके बारे में कोई भी सवाल है तो डॉक्टर से अवश्य बात करें।