backup og meta

धमनी और शिरा में अंतर : जानें Artery और Vein से जुड़े सारी बातें

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 16/11/2023

    धमनी और शिरा में अंतर : जानें Artery और Vein से जुड़े सारी बातें

    शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई तरह के अंग कार्यरत रहते हैं,जिसमें ह्रदय एक प्रमुख अंग के तौर पर माना जाता है। लेकिन ह्रदय से पूरे शरीर में रक्त को पहुंचाने और वापस लाने के लिए धमनी (Artery) और शिराएं काम करती हैं, जिन्हें आर्टिरीज और वेन्स का नाम दिया गया है। आर्टिरीज और वेन्स दोनों ही शरीर के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी मानी जाती हैं। आज हम जानेंगे कि आर्टिरीज और वेन्स यानी कि धमनी और शिरा में अंतर (Difference between artery and vein) क्या है। धमनी और शिरा में अंतर (Artery Vs. Vein) पहचानने के लिए आपको धमनी और शिरा (Vein) के कार्य को समझने की जरूरत पड़ेगी। आइए पहले जानते हैं धमनी और शिरा क्या कार्य करती हैं।

    धमनी और शिरा में अंतर : समझें दोनों के कार्य को (Artery Vs. Vein)

    धमनी और शिरा में अंतर (Artery Vs. Vein)

    धमनी और शिरा में अंतर पहचानने के लिए सबसे पहले आपको धमनी के कार्य को समझना होगा। धमनी वह रक्त नलिका होती है, जो शुद्ध रक्त को हृदय से लेकर विभिन्न अंगों तक पहुंचाती है। धमनी (Artery) में जो रक्त होता है, वह ऑक्सीजन युक्त माना जाता है। जो शरीर के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी माना जाता है। वहीं शिरा या कहें वेन्स (Vein) शरीर के अशुद्ध रक्त को दोबारा ह्रदय तक लेकर आती है, जहां इस लो ऑक्सीजन ब्लड की शुद्धि होती है। शिरा में मौजूद रक्त में ऑक्सीजन कम मात्रा में और कार्बन डाइऑक्साइड ज्यादा मात्रा में होती है। यह अशुद्ध रक्त शिरा के ज़रिए ह्रदय में वापस पहुंचाया जाता है, जिससे इसे साफ कर के दोबारा ऑक्सीजन युक्त ब्लड धमनी के जरिए शरीर में वापस भेजा जा सके।

    और पढ़ें : कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स: कई प्रकार की हार्ट डिजीज को मैनेज करने में करते हैं मदद

    धमनी और शिरा में अंतर : क्या हैं इनके अलग-अलग प्रकार? (Types of Artery and Vein)

    धमनी और शिरा में अंतर (Artery Vs. Vein) जानने के लिए धमनी के प्रकारों को जानना बेहद जरूरी है। धमनी (Artery) के तीन प्रकार माने जाते हैं, जिसके तीन अलग-अलग कोट होते हैं, जिसमें आउटर कोट, मिडिल कोट और इनर कोट एक माने जाते हैं। आइए इसके प्रकारों के बारे में बात करते हैं।  

    धमनी के तीन प्रकार हैं –

    • इलास्टिक धमनी (Elastic artery) – इसे कंडक्टिंग धमनी (Artery) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें मिडिल लेयर काफी मोटी होती है, जिससे ये आसानी से खुल सकती है और हार्ट की पल्स के अनुसार कार्य कर सकती है।
    • मस्क्यूलर धमनी (Muscular artery) – मस्क्यूलर धमनी यह मीडियम साइज की धमनी होती है, जो इलास्टिक धमनी से ब्लड लेकर अलग-अलग धमनियों तक पहुंचाती है, जिसमें छोटी धमनी का भी समावेश होता है।
    • आर्टिरियल धमनी (Arterial artery) – यह ह्रदय से रक्त को बाहर निकालती है और यह रक्त को सीधे कैपिलरी नेटवर्क तक भेजती है।

    और पढ़ें : महिलाओं में डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम्स के बीच का क्या है कनेक्शन?

    इस तरह धमनियां तीन अलग-अलग प्रकार की होती हैं। आइए अब जानते हैं शिरा (Vein) के अलग-अलग प्रकारों के बारे में।

    धमनी और शिरा में अंतर (Artery Vs. Vein) समझने के लिए शिरा के प्रकारों को जानना भी बेहद जरूरी है। शिरा के चार प्रकार आम तौर पर माने गए हैं। शिरा जिसे हम वेन्स कहते हैं, उसका पहला प्रकार है डीप वेन्स, यह मसल टिशु में मौजूद रहती है और यह पास की आर्टरी के कार्य में मददगार साबित होती है। इसके अलावा सुपरफिशियल वेन्स, पलमोनरी वेन्स और सिस्टमिक वेन्स भी शिरा के प्रकारों में से एक मानी जाती है।

    धमनी और शिरा में अंतर (Artery Vs. Vein) होता है, लेकिन इसे समझने के लिए आपको धमनी और शिरा की एनाटॉमी समझने की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं धमनी और शिरा की एनाटॉमी किस प्रकार होती है।

    और पढ़ें : Coronary artery disease : कोरोनरी आर्टरी डिजीज क्या हैं? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

    धमनी और शिरा में अंतर : कैसी होती है इनकी बनावट? (Artery Vs. Vein)

    धमनी (Artery) और शिरा की बनावट जिसे एनाटॉमी का नाम दिया गया है, इसे समझना बेहद जरूरी है। धमनी और शिरा दोनों ही तीन तरह की लेयर से बनी होती है, जिसमें आउटर लेयर, मिडिल लेयर और इनर लेयर का समावेश होता है। वहीं धमनियों से अलग शिराओं में वॉल्व होते हैं। शिराओं को अलग-अलग वॉल्व की जरूरत पड़ती है, जिससे वह अशुद्ध रक्त को ह्रदय तक भेज सकें। आइए अब जानते हैं धमनी और शिरा में अंतर (Difference between artery and vein) क्या होता है।

    और पढ़ें : एंलार्जड हार्ट: यह कोई बीमारी नहीं, लेकिन गंभीर हार्ट प्रॉब्लम्स की बन सकता है वजह!

    धमनी और शिरा में अंतर कैसे जानें? (Difference between artery and vein)

    धमनी और शिरा में अंतर (Artery Vs. Vein) जानने के लिए आपको दोनों के कार्य को अलग-अलग तरह से देखना जरूरी है। आइए सबसे पहले धमनी (Artery) के कार्य को देखते हैं। धमनी में मौजूद रक्त ह्रदय से शरीर के अलग-अलग अंगों तक पहुंचता है, साथ ही यह रक्त ऑक्सीजन से भरपूर होता है और लाल रंग का दिखाई देता है। धमनियों में शुद्ध रक्त प्रवाहित होता है और इसकी बनावट मोटी और लचीली होती है। दिल की धड़कन की वजह से धमनियों में रक्त का प्रवाह तेज गति से होता है। वही धमनियों में वॉल्व नहीं पाए जाते, क्योंकि यह ह्रदय से आने वाले प्रेशर से अपना कार्य करती है।

    शिराओं की भूमिका

    वहीं शिराओं में मौजूद रक्त शरीर के अलग-अलग अंगों से ह्रदय की ओर प्रवाहित होता है। शिराओं में मौजूद रक्त कार्बन डाइऑक्साइड युक्त होता है जिसके कारण यह नीले रंग की दिखाई देती है। शिराओं में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है। ये शिराएं कम मोटी और कम लचीली होती हैं। वही शिराओं में रक्त का प्रवाह समान गति से होता है। शिराओं के अंदर मौजूद नली चौड़ी होती है और यह त्वचा के निकट स्थित होती हैं। शिराओं में वॉल्व पाए जाते हैं, इस तरह शिरा और धमनी (Artery) दोनों के काम अलग अलग तरीके से दिखाई देते हैं।

    और पढ़ें : एंलार्जड हार्ट: यह कोई बीमारी नहीं, लेकिन गंभीर हार्ट प्रॉब्लम्स की बन सकता है वजह!

    ध्यान दें

    शरीर के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए धमनी (Artery) और शिरा दोनों ही बेहद जरूरी मानी जाती है, इसलिए इनका सुचारू रूप से कार्य करना बेहद जरूरी माना जाता है। इन में हो रही समस्याओं के चलते व्यक्ति को तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए धमनी और शिरा (Vein) में अंतर समझ कर उनका ध्यान रखना बेहद जरूरी माना जाता है। 

     

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 16/11/2023

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement