वहीं निम्न कंडिशन्स में स्टेंट का उपयोग नहीं किया जाता
और पढ़ें: Medications for Coronary Artery Disease: कोरोनरी आर्टरी डिजीज के लिए दवा कौन-कौन सी प्रिस्क्राइब की जा सकती है?
स्टेंट डालने के प्रॉसीजर के बाद क्या होता है? (What happens after a stent insertion procedure?)
स्टेंट आम तौर पर प्रभावी होते हैं, लेकिन स्टेंट से ब्लड क्लॉट्स बनने से लेकर आर्टरीज के क्लोज होने का रिस्क रहता है। ऐसे में दिल के दौरे को रोकने के प्रयास किए जाने चाहिए। कुछ लोगों को इस समय कोरोनरी धमनी बाईपास ग्राफ्ट सर्जरी (सीएबीजी) की आवश्यकता होती है। सीएबीजी में शरीर के किसी अन्य क्षेत्र से रक्त वाहिकाओं को लेना या अवरुद्ध धमनी के आसपास रक्त को बायपास करने के लिए सिंथेटिक ब्लड वेसल्स रिप्लेसमेंट करना शामिल है।
आप स्टेंट से ब्लॉट क्लॉट्स होने के जोखिम को कम कर सकते हैं अगर निम्न बातों को फॉलो किया जाए।
- स्वस्थ वजन (Healthy weight) बनाए रखना
- अपने रक्तचाप (Blood Pressure) को नियंत्रित करें
- कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) मॉनिटर करें
- नियमित रूप से व्यायाम (Exercise) करें
- धूम्रपान (Smoking) से परहेज करें
और पढ़ें: स्मोकिंग और हार्ट डिजीज (Smoking and Heart disease) का कनेक्शन है बहुत पुराना, बचने के लिए इन उपायों को होगा अपनाना
स्टेंट से ब्लड क्लॉट्स बनने का रिस्क क्यों होता है (Why stents carry a risk of blood clots)
हालांकि स्टेंट का उपयोग कोरोनरी आर्टरी डिजीज (सीएडी) के इलाज और इसकी जटिलताओं के इलाज जिनमें क्लॉट्स भी शामिल हैं के लिए किया जाता है। स्टेंट स्वयं भी क्लॉट्स का कारण बन सकते हैं। रक्त के लगातार संपर्क में एक फॉरेन ऑब्जेक्ट की उपस्थिति, जैसे कि एक स्टेंट, कुछ लोगों में ब्लड क्लॉट्स का कारण बन सकता है।
अधिकांश आधुनिक स्टेंट दवा से ढंके स्टेंट होते हैं, जो क्लॉट्स को रोकने के लिए दवाओं से कोटेड होते हैं। कुछ मामलों में, पारंपरिक मटेरियल के स्टेंट अभी भी उपयोग किए जाते हैं। ये दवाओं से कोटेड नहीं होते हैं जो क्लॉट्स को रोकते हैं। आपका डॉक्टर स्टेंट से ब्लड क्लॉट्स (Blood clots from stents) को रोकने के लिए सर्जरी के बाद लेने के लिए एंटीक्लोटिंग दवाएं भी लिख सकते हैं।
और पढ़ें: Coronary Microvascular Disease: कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज के बारे में जानिए विस्तार से!
उम्मीद करते हैं कि आपको स्टेंट से ब्लड क्लॉट्स (Blood clots from stents) बनने से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में स्टेंट से ब्लड क्लॉट्स (Blood clots from stents) बनने को लेकर अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।