और पढ़ें: हार्ट हेल्थ के लिए बीन्स और दालें हो सकती हैं बेहद फायदेमंद, जान लीजिए इनके नाम
कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज का डायग्नोसिस (Coronary Microvascular DiseaseDiagnosis)
कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज को डायग्नोज करने के लिए डॉक्टर पेशेंट की मेडिकल हिस्ट्री जान सकते हैं और साथ ही में फिजिकल एग्जाम और कुछ टेस्ट भी लिख सकते हैं। डॉक्टर हार्ट डिजीज के रिस्क फैक्टर के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। हाय कोलस्ट्रोल, मेटाबॉलिक सिंड्रोम, डायबिटीज या फिर अधिक मोटे व्यक्ति को इस बीमारी का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में डॉक्टर कुछ टेस्ट जैसे कि कोरोनरी एंजियोग्राफी (Coronary angiography), स्ट्रेस टेस्ट (Stress test), कोरोनरी मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेंजिंग (Coronary magnetic resonance (CMR) imaging) आदि की सलाह दी जा सकती है।
कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज (Coronary Microvascular Disease) छोटी कोरोनरी धमनियों को प्रभावित करता है। यदि आपको एंजाइना है, लेकिन परीक्षणों से पता चलता है कि आपकी कोरोनरी धमनियां सामान्य हैं, तब भी आपको कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज (Coronary Microvascular Disease) हो सकती है। डॉक्टर अन्य टेस्ट की सलाह दे सकते हैं। डॉक्टर ड्यूक एक्टिविटी स्टेटस इंडेक्स (DASI) की मदद से आपके कुछ प्रश्न पूछ सकते हैं। डॉक्टर को इससे अन्य टेस्ट के बारे में जानकारी मिलती है। यहां हम आपको कुछ प्रश्नों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो डॉक्टर आपसे कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज के डायग्नोसिस के दौरान पूछ सकते हैं।
और पढ़ें: हार्ट हेल्थ के लिए पॉलीअनसैचुरेड फैट्स कितना फायदेमंद है?
- क्या आप खाना, कपड़े पहनना, स्नान करना या शौचालय आदि खुद से कर सकते हैं?
- क्या आपको घर के अंदर या घर के आसपास जाने में कोई परेशानी है?
- क्या आप समतल जमीन पर एक या दो कदम आसानी से चल सकते हैं?
- क्या आप सीढ़ियां चढ़ सकते हैं या पहाड़ी पर चल सकते हैं?
- क्या आप थोड़ी दूरी तक दौड़ सकते हैं?
- क्या आप घर के हल्के-फुल्के काम जैसे कि बर्तन धोना या कपड़े धोना आदि कर सकते हैं?
- क्या आप घर के भारी काम जैसे फर्श को साफ करना या भारी फर्नीचर उठाना और हिलाना आदि कर सकते हैं?
- क्या आप यार्ड का काम कर सकते हैं, जैसे पत्तियों को तोड़ना, निराई करना आदि?
- क्या आप सेक्शुअल रिलेशन बना सकते हैं?
- क्या आप कुछ गतिविधियों जैसे गोल्फ, बॉलिंग, डांसिंग, डबल्स टेनिस या बेसबॉल या फ़ुटबॉल आदि में भाग ले सकते हैं?
और पढ़ें: हार्ट और लंग्स के पेशेंट्स के लिए फायदेमंद हो सकती हैं यह आसान एक्सरसाइजेज
कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज का ट्रीटमेंट (Coronary Microvascular Disease treatment)
कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज (Coronary Microvascular Disease) के ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के लिए बड़ी चुनौती होती है छाती के दर्द की परेशानी से पेशेंट को छुटकारा दिलाना। ट्रीटमेंट के दौरान बीमारी के कुछ रिस्क फैक्टर्स के लक्षणों को भी कंट्रोल किया जाता है। ट्रीटमेंट के दौरान कोलेस्ट्रोल के हाय लेवल को कम करने के लिए मेडिसिंस दी जाती हैं। साथ ही में जिन लोगों को हाय ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, उनको ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवाई दी जाती हैं। ब्लड क्लॉट्स बनने से रोकने के लिए एंटीप्लेटलेट मेडिसिंस लेने की सलाह दी जाती है। दवाइयों के इस्तेमाल से ब्लड वैसल्स को आराम मिलता है और ब्लड फ्लो भी प्रॉपर तरीके से होता है।