backup og meta

Drugs for Pulmonary Arterial Hypertension: पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स के बारे में जानें यहां!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/03/2022

    Drugs for Pulmonary Arterial Hypertension: पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स के बारे में जानें यहां!

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन (Pulmonary Arterial Hypertension)… कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से जुड़ी समस्या है और इसे लाइफ थ्रेटनिंग डिजीज की लिस्ट में शामिल किया गया है, लेकिन कहते हैं न कि हर समस्या का समाधान अगर ढूंढ़ा जाए तो मिल ही जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल में पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स (Drugs for Pulmonary Arterial Hypertension) से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे, लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के बारे में।

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन (Pulmonary Arterial Hypertension) क्या है?

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन एक प्रोग्रेसिव डिसऑर्डर है, जिसे अगर सामान्य शब्दों में समझें तो पल्मोनरी आर्टरी में हाय ब्लड प्रेशर एब्नॉर्मल (Abnormal High Blood Pressure) होना और ब्लड वेसल्स (Blood vessels) जो हार्ट से लंग्स तक ब्लड सप्लाई करती है। पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन (Pulmonary Arterial Hypertension) एक तरह की समस्या है, जिसे पल्मोनरी हायपरटेंशन (Pulmonary Hypertension) भी कहते हैं। पल्मोनरी हायपरटेंशन की समस्या होने पर छोटे आर्टरी अपने सामान्य डायमीटर से कम होने लगती है। ऐसी स्थिति में हार्ट के राइट वेंट्रिकल में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से हार्ट के राइट वेंट्रिकल में प्रेशर बढ़ने लगता है, जिससे हार्ट के राइट वेंट्रिकल के डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स (Drugs for Pulmonary Arterial Hypertension) प्रिस्क्राइब किये जाते हैं। आर्टिकल में आगे पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए मेडिकेशन (Medications for Pulmonary Arterial Hypertension) के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।    

    और पढ़ें : Cardiogenic Shock: कार्डियोजेनिक शॉक क्या है? जानिए कार्डियोजेनिक शॉक के लक्षण, कारण और इलाज! 

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स (Drugs for Pulmonary Arterial Hypertension) में किन-किन दवाओं को डॉक्टर कर सकते हैं प्रिस्क्राइब?

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स (Drugs for Pulmonary Arterial Hypertension)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स की लिस्ट में निम्नलिखित दवाओं को किया गया है शामिल। जैसे:

    1. पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स: वैसोडाइलेटर (Vasodilators)

    वेसोडायलेटर (Vasodilator) ब्लड वेसल्स को ओपन करने का काम करती है। यह आर्टरीज और नसों की वॉल्स में मौजूद मसल्स को प्रभावित करती है और मसल्स को टाइट होने से भी रोकती है। यही नहीं, यह वॉल्स को कमजोर पड़ने से भी बचाती हैं। इसके सेवन से हार्ट को पंप करने में मदद मिलती है और ब्लड प्रेशर भी कम होता है। वेसोडायलेटर के सेवन से साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे हाथ, पैर और जबड़े में दर्द महसूस होना, पैर में क्रैम्प (Leg cramps) आना, जी मिचलाना (Nausea), डायरिया (Diarrhea) एवं सिरदर्द (Headache) की समस्या हो सकती है।

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स की लिस्ट में शामिल वैसोडाइलेटर के अंतर्गत आने वाली कई दावा प्रिस्क्राइब की जा सकती है। जैसे:  

    इलोप्रोस्ट (Iloprost) और ट्रेप्रोस्टिनिल (Treprostinil)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए मेडिकेशन (Medications for Pulmonary Arterial Hypertension) के लिए इलोप्रोस्ट (Iloprost) और ट्रेप्रोस्टिनिल (Treprostinil) भी प्रिस्क्राइब किये जा सकते हैं। इलोप्रोस्ट (Iloprost) और ट्रेप्रोस्टिनिल (Treprostinil) ओरल मेडिसिन नहीं है। इस दवा को इन्हेल किया जाता है, जिससे सिकुड़ी हुई ब्लड वेसेल्स फिर से अपने सही पोजीशन में आ जाती है।  

    एपोप्रोस्टेनोल (Epoprostenol)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए मेडिकेशन की लिस्ट में शामिल एपोप्रोस्टेनोल इंजेक्शन पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के मरीजों के वेन में दी जाने वाली दवा है। 

    ट्रेप्रोस्टिनिल सोडियम (Treprostinil sodium)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स वैसोडाइलेटर की लिस्ट में शामिल ट्रेप्रोस्टिनिल सोडियम (Treprostinil sodium) के सेवन की भी सलाह डॉक्टर द्वारा दी जा सकती है। ट्रेप्रोस्टिनिल सोडियम (Treprostinil sodium) को भी मरीज के वेन में इंजेक्शन की मदद से दी जाती है। वहीं ट्रेप्रोस्टिनिल सोडियम (Treprostinil sodium) ओरल टेबलेट में भी उपलब्ध है। डॉक्टर पहले ट्रेप्रोस्टिनिल सोडियम (Treprostinil sodium) इंजेक्शन की सहायता से देते हैं और फिर टेबलेट प्रिस्क्राइब करते हैं। ट्रेप्रोस्टिनिल सोडियम (Treprostinil sodium) टेबलेट बाद में इसलिए पेशेंट को दी जाती है, क्योंकि यह शरीर में धीरे-धीरे फैलती है।   

     सेलेक्सिपैग (Selexipag)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स में शामिल वैसोडाइलेटर की लिस्ट एक और दवा शामिल है सेलेक्सिपैग (Selexipag)। यह दवा ओरल टेबलेट के फॉर्म में उपलब्ध है। इस दवा के सेवन पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लक्षण में कमी आती है और मरीज धीरे-धीरे अच्छा महसूस करते हैं। 

    और पढ़ें : जब ना खुले ‘हाय ब्लड प्रेशर’ का ताला, तो आयुर्वेद की चाबी दिखाएगी अपना जादू

    2. पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स: एंटीकोगुलेंट (Anticoagulants)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के मरीजों में ब्लड क्लॉट होने का खतरा बना रहता है। इसलिए ब्लड को पतला करने के लिए एंटीकोगुलेंट प्रिस्क्राइब की जाती है। इस दवा के सेवन से ब्लड क्लॉटिंग की समस्या से राहत मिलने के साथ ही ब्लॉक हुई पल्मोनरी आर्टरीज (Pulmonary arteries) को खुलने में भी सहायता प्रदान करती है। पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के मरीजों को एंटीकोगुलेंट (Anticoagulants) प्रिस्क्राइब करने के साथ ही मरीज की सेहत को समय-समय पर डॉक्टर मॉनिटर करते रहते हैं। 

    3. पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स: एपोप्रोस्टेनोल (Epoprostenol)

    फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration) द्वारा अप्रूव एपोप्रोस्टेनोल पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन एवं पल्मोनरी हायपरटेंशन के मरीजों को प्रिस्क्राइब की जाती है। एपोप्रोस्टेनोल भी इंजेक्शन की सहायता से मरीजों को दी जाने वाली दवा है। 

    4. पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स: डिगोक्सिन (Digoxin)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए मेडिकेशन के विकल्पों में डिगोक्सिन (Digoxin) भी शामिल किया गया है। इस दवा के सेवन से हार्ट heart ठीक तरह से काम करने के साथ-साथ हार्ट को ब्लड पंप करने में सहायता मिलती है। वहीं अनियमित दिल की धड़कन (Irregular heartbeats) की भी समस्या इस दवा के सेवन से लाभ मिलता है।   

    और पढ़ें : High Systolic Blood Pressure: हाय सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर क्या है? जानिए इसके कारण और बचाव

    5. पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स: डाइयुरेटिक्स (Diuretics)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए मेडिकेशन (Medications for Pulmonary Arterial Hypertension) के लिए डाइयुरेटिक्स (Diuretics) भी प्रिस्क्राइब की जाती है। हार्ट के कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के साथ-साथ किडनी, लंग्स, लेग्स और एब्डॉमेन में जमा एक्सेस फ्लूइड को कम करने में सहायक है।

    6. पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स: ऑक्सिजन थेरिपी (Oxygen therapy)

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के मरीजों को ऑक्सिजन थेरिपी (Oxygen therapy) भी दी जा सकती है। ऑक्सिजन थेरिपी (Oxygen therapy) खासकर वैसे पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के मरीजों को प्रिस्क्राइब की जाती है जिन्हें स्लीप एप्निया (Sleep apnea) की भी समस्या होती है। 

    नोट: अगर डॉक्टर इन दवाओं को लेने की सलाह देते हैं, तो ध्यान रखें की जो डोज बताई गई उसे ठीक वैसे ही फॉलो करें। अपनी मर्जी से ज्यादा या कम दवा के सेवन से  नुकसान पहुंच सकता है।   

    और पढ़ें : Best Blood Pressure Monitor Watches: जानिए बेस्ट ब्लड प्रेशर मॉनिटर वॉच और खरीदने के लिए टिप्स!

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स के सेवन से होने वाले नुकसान क्या हो सकते हैं?

    मायो फाउंडेशन फॉर मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Mayo Foundation for Medical Education and Research) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के ड्रग्स के सेवन से निम्नलिखित परेशानी महसूस की जा सकती है। जैसे:

    • सांस लेने में तकलीफ (Shortness of breath) महसूस होना।
    • अत्यधिक थकान (Fatigue) महसूस होना।
    • चक्कर (Dizziness) आना या बेहोश (Fainting) होना।
    • सीने पर दवाब बढ़ा या दर्द (Chest pressure or pain) महसूस होना।
    • पैरों में सूजन (Swelling) आना।

    पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के दवाओं के सेवन से ये परेशानी महसूस की जा सकती है, लेकिन अगर ज्यादा समस्या महसूस हो तो इसकी जानकारी अपने हेल्थ एक्सपर्ट को जरूर दें।

    अगर आप पल्मोनरी आर्टेरियल हायपरटेंशन के लिए ड्रग्स (Drugs for Pulmonary Arterial Hypertension) से जुड़े सवालों का जवाब तलाश कर रहें थें, तो उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी लाभकारी हो सकते हैं। वैसे अगर आप या आपके कोई भी करीबी कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular diseases) से पीड़ित हैं, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से कंसल्टेशन अत्यधिक जरूरी है। क्योंकि ये बीमारियां गंभीर बीमारियों की लिस्ट में शामिल है। अगर इनका समय पर इलाज ना करवाया जाए तो पेशेंट की स्थिति गंभीर हो सकती है। डॉक्टर के संपर्क में रहने से पेशेंट की हेल्थ कंडिशन और बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखकर इलाज किया जाता है।

    स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में एक्सरसाइज या योगासन को शामिल करना चाहिए। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को समझें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/03/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement